देश के गरीब और निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत निम्न और गरीब वर्ग की छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। ताकि गरीब बच्चे जो पैसा के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, वे भी पढ़ाई कर सकें कोई रोजगार पा सकें।
अगर आप भी गरीब परिवार से आते हैं, तो इस योजना में आवेदन करके 1.25 लाख रूपए का छात्रवृत्ति पा सकते हैं। इस आर्टिकल में आवेदन करने की पूरी जानकारी बताया गया है, जैसे – कौन से बच्चे आवेदन कर सकते हैं, कितना छात्रवृत्ति कब कब मिलेगा, आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेगा आदि। इस लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम 2024
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत देश के गरीब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे बालक बालिकाओं को 75 हजार रुपए से लेकर 125000 रुपए तक स्कॉलरशिप दिया जाएगा। छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
देश में गरीब एवं पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चे जो गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह स्कीम निकाला गया है। आगे लेख में इस योजना की पूरी जानकारी बताने वाला हूं कि कौन कौन से राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं।
योजना के तहत मिलने वाला लाभ
- इस योजना के तहत देश के गरीब और निम्न परिवार के बच्चों को लाभ दिया जाएगा।
- गरीब बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र छात्राओं को 75 हजार रुपए स्कॉलरशिप दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को 1.25 लाख रुपए स्कालरशिप दिया जाएगा।
- अभी तक जो गरीब बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते थे, वे भी अब आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
- इस योजना के शुरू होने से बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा, वे भी शिक्षा प्राप्त कर, नौकरी पाकर खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं।
- इस योजना के तहत प्रत्येक स्कूल अपने प्रतिभाशाली छात्रों का नामांकन करेगा।
- 8वीं तथा 10 वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन योग्यता सूची के आधार पर होगा।
- योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को आवास खर्च के लिए प्रति माह 3 हजार रुपए दिया जाएगा।
- योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को किताबें और स्टेशनरी खरीदने के लिए सलाना 5 हजार रुपया दिया जाएगा।
- योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को यूपीएस, प्रिंटर, लैपटाप खरीदने के लिए 45 हजार रुपया दिया जाएगा।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 अप्लाई ऑनलाइन
जो भी छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति पाने के लिए इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
सबसे पहले आपको पीएम यशस्वी योजना आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा।
होम पेज पर आने के बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। यहां पर आपको “Apply now” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिख रहा है।
Apply now पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, यहां पर सबसे पहले OTR No., पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर “लाग इन करें” पर क्लिक कर देना है।
- लागिन करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा, इसमें सभी जानकारी सही सही भर देना है।
- इसके बाद डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अपलोड करके सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। और योजना के तहत 1.25 लाख रुपए स्कॉलरशिप पा सकते हैं।
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- मार्कशीट की फोटो कॉपी
योजना में आवेदन हेतु पात्रता
- आवेदन करने वाले छात्र और छात्राएं भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र और छात्राएं 9वीं या 11वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्रों के माता-पिता निम्न गरीब परिवार हों।
- बच्चों का 8वीं या 10वीं में 60% या अधिक अंक होना चाहिए।
स्कॉलरशिप पाने के लिए कितना अंक जरूरी
प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024 का लाभ पाने के लिए छात्र छात्राओं को दसवीं की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक लाना जरूरी होगा। 11वीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को अंकों में 5% का छूट मिल सकता है। इस प्रकार से अगर आप भी योजना के तहत सभी पात्रता पूरा करने के बाद इतना मार्क लेकर आ जाते हैं। तो आप भी स्कालरशिप पा सकते हैं।
FAQs
यशस्वी योजना में कितने मार्क्स चाहिए?
इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्र-छात्राओं को आठवीं कक्षा तथा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक लाना जरूरी है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया गया है, जहां से आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है।
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के लिए पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजातियां श्रेणी के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
यशस्वी योजना की मेरिट लिस्ट कब आएगी?
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम का मेरिट लिस्ट दिसंबर 2024 में जारी किया जाएगा।
पीएम स्कॉलरशिप स्कीम 2024 की लास्ट डेट क्या है?
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना Last Date 31 अक्टूबर 2024 है।