Aabadi Ke Jameen Check 2024 : अगर आप ध्यान देंगे तो आपके गांव में भी आबादी की खाली पड़ी जमीन मिल जायेगी। गांव ही नहीं बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आबादी की जमीन होती हैं। सरकार द्वारा इन जमीन को गरीब और भूमिहीन परिवार को आवासीय पट्टा के रूप में दे दिया जाता है। आज के आर्टिकल में हम आपको आबादी की जमीन चेक करने का तरीका बताने वाला हूं।
ज्यादातर गांव की आबादी भूमि देखने को मिल जाती है। जो अधिकांश करके खाली पड़ी रहती है। इन जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीण विकास का कार्य किया जाता है। इस लेख में बताए गए तरीके से अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन चेक कर सकते हैं। और अगर आप के पास जमीन नहीं है, तो आबादी जमीन को पट्टा के तौर पर ले सकते हैं।
आबादी की जमीन किसे कहते हैं?
आबादी की जमीन वह जमीन होती हैं, जिस पर किसी व्यक्ति या संस्था का कोई अधिकार नहीं होता हैं। न ही यह जमीन किसी व्यक्ति अथवा संस्था के नाम पर रजिस्टर होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश करके ऐसे बहुत सी जमीन देखने को मिल जायेगी, जो खाली पड़ा है और किसी के नाम पर नहीं है। यह जमीन सरकारी जमीन होती है, जिसे आबादी की जमीन कहते हैं।
अगर पूरे देश की बात करे तो ऐसे ही बहुत सी खाली जमीन पड़ा हुआ है, जिस पर सरकार का मालिकाना हक होता है। इन जमीन का उपयोग हमेशा सरकारी कार्यों के लिए किया जाता है। जैसे – ग्राम पंचायत का निमार्ण करना, सरकारी कार्यालय बनाना, सरकारी स्कूल का निमार्ण, सरकारी अस्पताल का निर्माण आदि।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जो भूमिहीन परिवार है, जिनके पास रहने और खेती करने के लिए जमीन नहीं है। ऐसे परिवार को आबादी की जमीन निश्चित समय के लिए दे दिया जाता है। ताकि गरीब परिवार उस जमीन पर खेती किसानी करके परिवार का लालन पालन कर सकें।
Aabadi Ke Jameen Check कैसे करें?
अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन चेक करने के लिए नीचे दिए तरीके को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप को कही जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं।
Step1 : भूमि विभाग पोर्टल पर जाएं.
ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में आबादी की जमीन कहां कहां पर खाली है, यह चेक करके के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भूमि विभाग पोर्टल पर जाना होगा।
Step2 : रियल टाइम खतौनी की नकल देखें.
भूमि पोर्टल पर आने के बाद नीचे चित्र के अनुसार तीर के सामने “रियल टाइम खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
Step3 : जनपद, तहसील, ग्राम चुनें.
यहां पर आपको सबसे पहले अपना जनपद यानि जिला चुन लेना है। इसके बाद तहसील चुनें, तदपश्चात ग्राम चुन लेना है।
Step4 : खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
यहां पर अपने गांव की जमीन चेक करने के लिए खसरा संख्या, गाटा संख्या, खाता संख्या, खातेदार के नाम, भूमिश्रेणी द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें आदि विकल्प है। इनमें से आपको “खातेदार के नाम द्वारा खोजें” पर क्लिक करके आबादी सर्च करना है।
सर्च करते ही आपके सामने आबादी की जमीन दिखाई देने लगेगा। इस प्रकार से आप अपने ग्राम पंचायत में आबादी की जमीन चेक कर सकते हैं, कि कहां कहां पर कितनी जमीन खाली हैं।
राजस्व कार्यालय द्वारा आबादी की भूमि पता करें?
अगर आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल नहीं है, या आपको ऑनलाइन आबादी भूमि चेक करने में परेशानी हो रही है। तो आप राजस्व कार्यालय से अपने ग्राम पंचायत में मौजूद आबादी जमीन का विवरण निकाल सकते है।
इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर राजस्व विभाग के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना पड़ता है। इसके बाद लेखपाल द्वारा आपके ग्राम पंचायत में मौजूद आबादी जमीन का विवरण आपको बता दिया जाएगा।
FAQs
आबादी भूमि का पता कैसे लगाएं?
आबादी भूमि का पता लगाने का दो तरीका है, ऑनलाइन माध्यम से, राजस्व कार्यालय द्वारा, आप जिस राज्य के रहने वाले हैं। उस राज्य की भूमि विभाग पोर्टल पर जाकर अपने ग्राम पंचायत में आबादी भूमि का विवरण चेक कर सकते हैं।
आबादी की जमीन का मालिक कौन होता है?
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मौजूद आबादी जमीन का मालिक सरकार होती है। आबादी भूमि पर पूरा अधिकार स्थानीय सरकार का होता है, जो समय-समय पर इसका प्रयोग आवश्यक कार्यों में करती रहती है।
क्या आबादी की जमीन बेची जा सकती है?
नहीं, आबादी की जमीन पर पूरा अधिकार सरकार का होता है, आबादी भूमि की रजिस्ट्री नहीं होती है। यही वजह है आबादी की जमीन बेची नहीं जा सकती है।
आबादी जमीन का मतलब क्या होता है?
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ऐसे बहुत से खाली जमीन पड़ी हुई है, जो किसी व्यक्ति अथवा संस्था के नाम पर रजिस्टर नहीं है। इस जमीन पर पूरा अधिकार स्थानीय सरकार का होता है, जिसका प्रयोग सरकारी स्कूल का निर्माण करना, सरकारी कार्यालय बनाना, सरकारी अस्पताल बनाना, आदि कार्यों में किया जाता है।
आबादी की जमीन पर किसका अधिकार होता है?
जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने बताया कि आबादी भूमि पर किसी व्यक्ति अथवा संस्था का अधिकार नहीं होता है, और न ही आबादी भूमि किसी व्यक्ति अथवा संस्था के नाम पर होती है। इस जमीन पर पूरा अधिकार सरकार की होती हैं। जिसे स्थानीय सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।
इसे भी पढ़े