ATM Card Block Karne Ke Liye Application Likhe : दोस्तों जब हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है, टूट जाता है या उस पर अंकित नंबर मिट जाता है। तब हमे एटीएम कार्ड बंद करके नया एटीएम कार्ड लेने की जरूरत होती हैं। अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो घर बैठे एटीएम कार्ड ब्लाक कर सकते हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं कि एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
लेकिन बहुत से बैंक खाताधारक जिनके पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग नहीं है। ऐसे में उन्हें एटीएम कार्ड क्लोज्ड करवाने के लिए बैंक ब्रांच में एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होता है। लेकिन अफसोस सही एप्लीकेशन न लिखने के कारण बार बार बैंक का चक्कर काटना पड़ता है।
अगर आप भी अपना एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका बताया गया है। एक कोरे कागज पर आवेदन पत्र लिखकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा, इसके बाद आपका एटीएम कार्ड/, डेबिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
ATM Card Block Karne Ke Liye Application Likhe.
किसी भी व्यक्ति का डेबिट कार्ड बंद करवाने का अपना अलग अलग कारण हो सकता है। इस लिए हमने अलग अलग कारण के मुताबिक कुछ प्रारूप दिया हुआ है, जिसके आधार पर आप भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
एटीएम कार्ड बंद करने हेतु शाखा प्रबंधक को पत्र लिखें?
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रूधौली, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : ए.टी.एम. कार्ड बंद करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चंदन कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। जिसमें मेरा खाता संख्या XXXXXXX है। श्रीमान किसी कारण बस मैं अपने खाते से सम्बंधित ATM Card बंद कराना चाहता हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारे खाते से सम्बंधित एटीएम कार्ड बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : चंदन कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ———-
हस्ताक्षर : ———–
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम पता लिखें
विषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसमें मेरा खाता संख्या XXXXXXXX है। मेरा एटीएम खो जाने के कारण मैं उसे बंद करवाना चाहता हूं। ताकि कोई व्यक्ति गलत तरीके से हमारे अकाउंट से पैसा न निकाल सकें।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा डेबिट कार्ड क्लोज्ड करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : अजय कुमार
खाता संख्या : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : —————-
ATM कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम पता लिखें
विषय : ATM कार्ड ब्लाक करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चंदू भाई आपके बैंक में एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXXX है। अब वर्तमान समय में मैं अपने खाते से एटीएम कार्ड की सुविधा बंद करना चाहता हूं। क्योंकि हमे लगता है एटीएम कार्ड होने से घर खर्च बढ़ जाता है। इसलिए एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं।
अतः श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारा डेबिट कार्ड बंद करने कु कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : चंदू भाई
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर ————
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम और पता लिखें
विषय : एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कमलेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा बैंक खाता संख्या XXXXXXXX है। मैं 2 दिन पहले शिमला घूमने गया था। वहां पर हमारा एटीएम कार्ड चोरी हो गया था। बहुत ढूंढने पर भी नही मिला। इसलिए मैं अपना एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द एटीएम कार्ड बंद कर दें, ताकि मेरे खाता से कोई पैसा न निकाल लें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : कमलेश कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ——–
हस्ताक्षर : ————-
ATM Band Karne Ke Liye Application in Hindi.
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम पता लिखें
विषय : एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राहुल कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXXXX है। मेरा एटीएम कार्ड टूट गया है जिससे मैं उसका उपयोग नहीं कर सकता हूं। इसलिए मैं अपना एटीएम कार्ड बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा एटीएम कार्ड बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : राहुल कुमार
खाता संख्या : ———
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ———
इसे भी पढ़ें