Bank Manager Ko Application Kaise Likhe : बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें?- Ajay Info 

Bank Manager Ko Application Kaise Likhe : आज के समय में हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर खुला रहता है। क्योंकि बैंक अकाउंट में व्यक्ति अपनी कमाई से होने वाली बचत को बैंक अकाउंट में जमा करता है जो भविष्य में उसके काम आता है। बैंक अकाउंट खुलने पर बैंक की तरफ से हमें पासबुक एटीएम कार्ड तथा चेक बुक दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा हमारे मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ दिया जाता है, जिससे बैंक से जुड़ी जानकारी हमें एसएमएस के माध्यम से मिल जाता है। इसके अलावा बैंक द्वारा अपने खाताधारक को कई प्रकार की लोन सुविधा भी प्रोवाइड किया जाता है।‌ यही वजह है बैंक से इतनी प्रकार की सर्विस मिलने के कारण कई समस्याएं भी आती है, जब हमें बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखते की जरूरत पड़ती है।

बैंक से जुड़ी समस्याओं का निराकरण के लिए बैंक मैनेजर अथवा बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें तथा क्या-क्या डॉक्यूमेंट संलग्न करना चाहिए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने वाली बातें

बैंक प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखते समय नीचे दिए गए निम्न बातों का ध्यान रखें, अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

  • एप्लीकेशन को हमेशा साफ और स्पष्ट लिखना चाहिए।
  • एप्लीकेशन लिखते समय हमेशा एक कलर के पेन का प्रयोग करना चाहिए, कभी भी दो कलर पेन का उपयोग न करें।
  • एप्लीकेशन में आपका नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर जरूर होना चाहिए।

Bank Manager Ko Application Kaise Likhe.

बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे कुछ प्रारूप के प्रकार दिए गए हैं, आप अपनी समस्या के अनुसार प्रारूप देखकर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रूधौली, जौनपुर, उत्तर प्रदेश 

विषय : नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 84718xxx है, श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा पासबुक पानी से भीग गया है। जिसे मैं दोबारा उपयोग करने में असमर्थ हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे एक नया पासबुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
चंदन कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल संख्या : ———

बैंक खाता से पैसा कट जाने पर प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक खाते से पैसे कट जाने और नहीं पहुंचने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैंने 2 दिन पहले दिनांक –/–/—- को अपने बैंक खाते से ₹10000 खाता संख्या ——- में भेजें थें। लेकिन वे पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे है और मेरे खाते से पैसे कट जा चुके हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया कारण का पता लगाएं और उनतक पैसे जल्द से जल्द पहुंचाए। यह राशि उनतक पहुंचाना अति आवश्यक है। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम – राकेश कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ———

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें खाता बंद करने के लिए

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक खाता बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम पंकज कुमार है। मेरा खाता संख्या xxxxxxx है। तथा एटीएम संख्या xxxxxx है। जिसे मैं किसी कारणवश चलाने में असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा खाता बंद कर बकाया राशि मुझे देने की कृपा करें। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : पंकज कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ———-

बैंक मित्र के खिलाफ बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : बैंक मित्र के खिलाफ शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, आपके बैंक का बचत खाता धारक हूं। बचत खाता संख्या – 1111111 है। महोदय, मैं दिनांक –/–/—- दिन सोमवार को शाखा के बैंक मित्र राकेश सिंह के पास आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए गया था। बैंक मित्र ने आधार नंबर लेकर मेरा अंगूठा तीन बार फिंगर प्रिंट मशीन पर रखवा लिया और कहा कि तुम्हारा अंगूठा मशीन पर नहीं आ रहा है।

इसलिए तुम्हारा पैसा यहां से नहीं निकल सकता है। लेकिन जब मैं पुनः दिनांक –/–/—- को 5000 रुपए निकलवाने के लिए बैंक गया तो कैशियर ने बताया कि तुम्हारे खाते में मात्र 500 रुपए है। क्योंकि 5000 रूपए आधार से निकाले जा चुके हैं। श्रीमान इस घटना के बाद मैं काफी दुखी और परेशान हूं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा पैसा दिलवाने और बैंक मित्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें। आपका मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : चंदन कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ———-

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मेरा खाता संख्या 1111111 है। श्रीमान मैंने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है क्योंकि हाल ही में मेरा मोबाइल खो गया है। मेरे लिए यह काफी मददगार होगा यदि आप मेरे पुराने मोबाइल नंबर xxxxxx पर भेजे जाने वाले सारे संदेशों को जल्द से जल्द रोक दें। ताकि मेरे बैंक खाते तक किसी की पहुंच न हों। साथ ही मैं आपसे नया मोबाइल नंबर 9154xxxxxx को जोड़ने के लिए अनुरोध करता हूं। और इस नंबर पर संदेश सेवा को सक्रिय करने का आग्रह करता हूं।

श्रीमान मैंने आपके संदर्भ के लिए अपनी बैंक पासबुक की एक प्रति और अपने आधार कार्ड की एक प्रति संलग्न की है। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : चन्दन कुमार
खाता संख्या : ——-
पुराना मोबाइल नं :
नया मोबाइल नं : 9154xxxxxx

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन इन इंग्लिश

To,

Dear Branch Manager,
(Write your banks name and address)

Subject : Application for closing bank account

Sir,

It is humbly requested that my name is Pankaj Kumar. My account number is xxxxxxx. And ATM number is xxxxxx. Which I am unable to operate due to some reason.

Therefore, Sir, I request you to close my account and please give me the outstanding amount. Thank you!

Date : –/–/—-

Yours faithfully
Name : Pankaj Kumar
Account number : ———-
Mobile number : ———-

इसे भी पढ़े

Vidhayak Ko Application Kaise Likhe : विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Thana Prabhari Ko Application in Hindi : थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
BDO Ko Application Kaise Likhe : खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Bijli Vibhag Ko Application Likhe : बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment