दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास एक या एक से अधिक बैंक अकाउंट होता है। लेकिन जो लोग 2 साल तक लगातार अपने बैंक अकाउंट से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करते हैं, उनका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट बंद हो गया है, तो बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर बंद खाता चालू करवा सकते हैं।
सबसे पहले आपको यह वेरीफाई कर लेना है कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो चुका है। तत्पश्चात अपने बैंक मैनेजर को बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा। एप्लीकेशन के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है। एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका नीचे आर्टिकल में बताया गया है।
बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन – 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रूधौली, जौनपुर, यूपी
विषय : बंद खाते को पुनः चालू कराने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अमित कुमार (अपना नाम लिखें), आपके बैंक का खाताधारक हूं। पिछले कई वर्षों से हमने अपने खाते से कोई लेना-देना नहीं किया है। इस कारण से हमारा खाता बंद कर दिया गया है। अब मैं उसी खाते को पुनः चालू कराना चाहता हूं। ताकि भविष्य में हम अपने खाते से लेन-देन कर सकें।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते को पुनः चालू करवा दें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————–
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन PNB Bank – 2
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, सुरापुर, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : बंद खाते को पुनः चालू कराने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक में एक खाताधारक था। पिछले कुछ वर्षों से हमने अपने बैंक खाते से कोई लेन-देन नहीं की है। इस कारण से हमारा खाता बंद कर दिया गया है। अब मैं उसी खाते को पुनः चालू कराना चाहता हूं। ताकि मैं भविष्य में अपने खाते से लेन-देन कर सकूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे खाते को पुनः चालू करवा दें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————–
बैंक खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?- 3
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, रामपुर, जौनपुर
विषय : बंद खाते को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राम कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 00000000000 है। विगत कुछ वर्षों से लेन-देन न करने के कारण खाता अकाउंट
बंद हो चुका है। अब मैं इस खाते को फिर से चालू करवाना चाहता हूं। ताकि मैं अपने खाते से अगामी लेन-देन कर सकूं।
अतः श्रीमान मेरे खाते को पुनः चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————-
बैंक आफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें?- 4
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,
बैंक आफ बड़ौदा तारा खुर्द, अम्बेडकर नगर, यूपी
विषय : बंद खाता चालू करने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चंदन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXX है। महोदय पिछले कुछ वर्षों से लेन-देन न होने के कारण हमारा बैंक अकाउंट बंद हो गया है। जिसे मैं फिर से चालू करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारा बंद अकाउंट चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : —/–/—-
भावदीय
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———-
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन in English – 5
To,
Sir Branch Manager,
State Bank of India, Rudhauli, Jaunpur, UP
Subject : Application for re-opening of closed account
Sir,
It is my humble request that I, Amit Kumar (write your name), am an account holder of your bank. For the last several years, we have not done anything with our account. Due to this reason, our account has been closed. Now I want to re-open the same account. So that in future we can do transactions from our account.
Therefore, it is requested to you sir to re-open our account. For this, I will always be grateful to you. Thank you!
Date : –/–/—-
Regardless
Name : ———–
Address : ———–
Mobile number : ————–
इसे भी पढ़ें