Bharat Gas Subsidy Check Kaise Kare : भारत गैस में सब्सिडी कैसे चेक करें? घर बैठे आसान तरीका 

Bharat Gas Subsidy Check Kaise Kare : दोस्तों आपको पता होगा कि उज्जवल योजना के तहत लाभार्थी को तीन गैस सिलेंडर (भारत गैस/एचपी गैस/इंडियन गैस) में से एक सिलेंडर दिया जाता है। लाभार्थी जब भी गैस सिलेंडर बुक करता है तो उसे सब्सिडी का लाभ मिलता है। आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं कि भारत गैस के लाभार्थी अपना गैस सब्सिडी का पैसा कैसे चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत गैस के सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पैसा भेजा जाता है, ताकि लाभार्थी तक सीधे पैसा पहुंच सकें। लेकिन फिर भी बहुत से लोग सब्सिडी का पैसा चेक नहीं कर पाते हैं कि कितना पैसा अभी तक आया है या नहीं। भारत गैस सब्सिडी का पैसा चेक करने की प्रक्रिया तथा इसके लिए क्या जानकारी होनी चाहिए आदि आगे आर्टिकल में बताने वाले हैं।

Bharat Gas Subsidy Check Kaise Kare.

  • उज्जवला गैस के जो भी लाभार्थी भारत गैस सब्सिडी का पैसा चेक करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले “MY LPG” पर जाना होगा।
bharatgas clinder click here
  • यहां पर आने के बाद आपको चित्र के अनुसार Bharatgas पर क्लिक कर देना है।
bharat gas new user
  • इसके बाद दाएं तरफ सबसे ऊपर Sign in पर क्लिक कर देना है। अगर इस पोर्टल पर पहली बार आ रहे हैं तो New User पर क्लिक कर देना है।
consumer number, registered mobile number
  • अब यहां पर Consumer Number तथा Registration Mobile Number भरकर Continue पर क्लिक कर देना है। और अपना login ID और password बना लेना है।
bharat gas- login id, password
  • इसके बाद फिर से Sign in पर क्लिक करना है। यहां पर Login ID, Password तथा कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक कर देना है।
view cylinder booking history
  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार बाएं तरफ दी गई लिस्ट में तीसरे नंबर पर “View Cylinder Booking History” पर क्लिक कर देना है।
bharat gas subsidy check online
  • अब यहां पर आप पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं। जैसे – गैस सिलेंडर कब बुक किया था, कितने रुपए में बुक किया था। कितना पैसा सब्सिडी मिला आदि।

भारत गैस सब्सिडी चेक करने के लिए दस्तावेज

अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन से भारत गैस का सब्सिडी चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए निम्न जानकारी होना चाहिए।

  • कंज्यूमर नंबर (Consumer Number)
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)

भारत गैस सब्सिडी चेक करने का लाभ

  • घर बैठे सुविधा : आनलाइन सुविधा शुरू होने से अब उपभोक्ता को सब्सिडी का पैसा पता करने के लिए गैस एजेंसी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं।
  • पारदर्शिता : सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आता है, इसलिए पारदर्शिता बनी रहती है। कहीं से भी कोई दूसरा पैसा नही लें सकता है।
  • एक्स्ट्रा इनकम : जब हमें सब्सिडी का पैसा मिलता है तो वह एक प्रकार से एक्स्ट्रा इनकम होता है। क्योंकि गैस बुकिंग के बाद उसमें से कुछ पैसा हमारे पास वापस आ जाता है। जो जरूरत पड़ने पर काम आता है।

इसे भी पढ़े

भारत गैस में केवाईसी कैसे करें? 10 मिनट में पूरा प्रोसेस समझें
भारत गैस में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
गैस कनेक्शन नंबर कैसे पता करें
मोबाइल से गैस सब्सिडी का पैसा चेक कैसे करें
राशन कार्ड होने पर हर साल 3 फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा, Free Gas Cylinder पर पूरी खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 : फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, चूल्हा तथा बैंक अकाउंट में सब्सिडी

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment