Bijli Connection Katwane Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों बिजली कनेक्शन तो हम ले लेते हैं, लेकिन कई बार जरूरी कार्य पड़ने पर कनेक्शन कटवाने की जरूरत पड़ती है। बिजली कनेक्शन कैसे कटेगा ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं। बिजली कनेक्शन आपके नाम पर है उसका उपयोग कोई और कर रहा है। मगर बिजली कनेक्शन कट ही नहीं रहा है।
इसलिए आज के लेख में हम जानेंगे कि बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगता है आदि जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं। इसके अलावा आवेदन पत्र लिखने का अलग अलग प्रारूप भी बताने वाले हैं।
Bijli Connection Katwane Ke Liye Application Kaise Likhe.
लोगों की अपनी अलग-अलग समस्या होती हैं, जिसके कारण बिजली कनेक्शन कटवाने की जरूरत पड़ती है। आगे एप्लीकेशन लिखने का अलग-अलग प्रारूप बताया गया है।
बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन पत्र- 1
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नरपत सिंह (अपना नाम लिखें), कुसुम पुर (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। श्रीमान मेरा उपभोक्ता संख्या XXXXXX है, जो मुझे बिजली विभाग द्वारा सन 2015 में प्राप्त हुआ था। लेकिन हाल ही में मेरा तबादला दूसरे जगह हो गया है जिस कारण मैं इस बिजली का कनेक्शन को कटवाना चाहता हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन को कटवा दिया जाए इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भवदीय
नाम : ————-
उपभोक्ता संख्या : —————
पता : ———–
मोबाइल नंबर : —————
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी- 2
सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चंदन कुमार (अपना नाम लिखें), बिलासपुर (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। श्री मान मेरा उपभोक्ता संख्या XXXXXXX है। जो मुझे बिजली विभाग द्वारा वर्ष 2023 में मिला था। लेकिन हाल ही में मेरा तबादला दूसरे शहर में हो गया है। जिस कारण मैं इस बिजली का कनेक्शन को कटवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन को कटवा दी जाए। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————-
उपभोक्ता संख्या : ————-
पता : ————
मोबाइल नंबर : —————
बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें?- 3
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अनिल कुमार है मैं जौनपुर का निवासी हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरा बिजली कनेक्शन नंबर XXXXXXXX हैं। जो कि मुझे वर्ष 2024 में मिला था। किंतु अब मैं सूचित करना चाहता हूं कि मैंने अपना नया घर सुल्तानपुर जिला में बनवा लिया है। अब हम जल्द ही वहां शिफ्ट होने वाले हैं इसलिए यह कनेक्शन कटवाना चाहतें हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस बिजली कनेक्शन को कटवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—–
भावदीय
नाम : ———–
उपभोक्ता संख्या : ————-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन पत्र- 4
सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय,
सरायमीर बिजली विभाग आजमगढ़
विषय : बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रूद्र कुमार सरायमीर का निवासी हूं। मेरा उपभोक्ता संख्या XXXXXX है। जो मुझे अभी पिछले साल 2024 में मिला था। मेरा तबादला गंभीरपुर में हो गया है जिसकी वजह से इस कनेक्शन को कटवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारा बिजली कनेक्शन काटने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———-
उपभोक्ता संख्या : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————–
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए क्या करें?
बिजली कनेक्शन कटवाने के कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए आवेदन पत्र लिखकर उसके साथ डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। अधिकारी द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाता है कि बिजली बिल बकाया तो नहीं है आदि। इसके बाद कनेक्शन काट दिया जाता है। कर्मचारी घर पर आकर बिजली मीटर निकाल ले जाता है।
FAQs
एक नाम पर कितने बिजली कनेक्शन हो सकते हैं?
एक व्यक्ति के नाम पर एक ही बिजली कनेक्शन हो सकता है।
अगर मैं अपना बिजली बिल का भुगतान नहीं करता तो क्या होगा?
अगर आप तय समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको ब्याज सहित भुगतान करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है। फिर भी जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
क्या बिजली बिल के दो नाम हो सकतें हैं?
जी हां, बिजली बिल दो नाम पर हस्तांतरित हो सकता है?
इसे भी पढ़े