BOB Net Banking Form Bhare : दोस्तों आज के समय में किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक आदि प्रदान किया जाता है। लेकिन अगर आप सेविंग अकाउंट खोलने के बाद नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आनलाइन या बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन करना पड़ता है। अगर आपने बैंक आफ बड़ौदा में अकाउंट खोला है, तो बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग फार्म कैसे भरें?
जिन लोगों को आनलाइन नेट बैंकिंग चालू करने में परेशानी हो रही है। उन्हें सबसे पहले अपने ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग फार्म भरकर उसके साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है। तत्पश्चात बैंक मैनेजर आपका नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर देता है। लेकिन बहुत से लोगों को यह फार्म भरने नहीं आता जिसके कारण वे नेट बैंकिंग का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस लेख में बैंक आफ बड़ौदा नेट बैंकिंग फार्म भरने का तरीका बताया गया है।
BOB Net Banking Form Bhare.
बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट बैंकिंग फार्म भरने का सही तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। फार्म में बिना कोई कट-पिट किए फार्म भरना है। आप चाहें तो Bob World Net Banking Form पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- CUSTOMER ID (कस्टमर आईडी) : यहां पर अपना कस्टमर आईडी डालना है, जो कि बैंक पासबुक पर मिल जाएगा।
- ACCOUNT NO (खाता संख्या) : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
- NAME OF ACCOUNT HOLDER (खाताधारक का नाम) : यहां पर अपना नाम भरना है, जो आपके बैंक पासबुक पर लिखा गया है।
- DATE OF BIRTH (जन्मतिथि) : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें, जो आधार कार्ड पर लिखा गया है।
- MARITAL STATUS (वैवाहिक स्थिति) : अगर शादी हुई है तो Married लिखें, नहीं तो Unmarried लिखना है।
- MARRIAGE ANNIVERSARY DATE (विवाह की सालगिरह) : आपकी शादी किस दिन हुआ था, वह तारीख लिखें। जैसे – 20 जून
- RESIDENTIAL STATUS (निवासी की स्थिति) : यहां पर तीन आप्शन दिखाई दे रहा है, अपना निवास स्थान भरें।
- Residential Indian (भारतीय निवासी) : भारत के रहने वाले हैं तो इस आप्शन पर सही का टिक लगाएं।
- Non Resident Indian (अनिवासी भारतीय) : अगर कहीं से आकर भारत में बसे हैं तो इस आप्शन पर सही का टिक लगाना है।
- Foreign Resident (विदेश में निवास) : अगर आप भारत के नहीं बल्कि विदेश के रहने वाले हैं, तो इस आप्शन पर सही का टिक लगाना है।
- OCCUPATION (व्यवसाय) : आप क्या काम करते हैं, उसकी जानकारी लिखना है। जैसे : क़ृषि, नौकरी, आदि।
- PREFERRED USER ID :
- COMMUNICATION ADDRESS (पत्राचार का पता) : इस बाक्स में अपने घर का पता लिखना है, जो पता आपने बैंक अकाउंट में दर्ज करवाया है।
- City (शहर) : यहां पर अपने शहर का नाम लिखना है।
- State (राज्य) : यहां पर अपने राज्य का नाम लिखना है।
- Country (देश) : यहां पर अपने देश का नाम भरना है।
- Pin (पिन कोड) : यहां पर अपने गांव का पिन कोड भरना है।
- Email Address (ईमेल आईडी) : यहां पर अपना इमेल आईडी भरना है।
- Telephone Number (टेलीफोन नंबर) : यहां पर अपना टेलीफोन नंबर भरना है।
- Mobile Number (मोबाइल नंबर) : यहां पर मोबाइल नंबर भरना है।
- Date (तारीख) : यहां पर आज की तारीख डालें।
- Place (स्थान) : यहां पर अपना स्थान लिखें।
- Signature (हस्ताक्षर) : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें, जैसा आपने बैंक में किया है।
BOB नेट बैंकिंग फार्म के साथ दस्तावेज
जब हम बैंक मैनेजर के पास नेट बैंकिंग फार्म भरकर जमा करते हैं, तो फार्म के साथ नीचे दिए निम्नलिखित दस्तावेज की फोटो कॉपी लगानी पड़ती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
BOB नेट बैंकिंग का लाभ
- RTGS या IMPS की मदद से पैसा ट्रांसफर करना।
- बिजली बिल जमा करना
- टैक्स का भुगतान करना
- रेल या हवाई जहाज टिकट बुक करना
- नामिनी अपडेट करना
- ईमेल आईडी जोड़ना या बदलना
- आवर्ती जमा खाता खोलना
- एफडीआई अकाउंट खोलना तथा तोड़ना
FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
आप घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिव कर सकते हैं। या फिर नजदीकी अपने ब्रांच में जाकर बैंक आफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर जमा कर देना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल ऐप क्या है?
bank of baroda mobile app : BOB world
इसे भी पढ़ें