BOI KYC Form Kaise Bhare : दोस्तों अगर आप का बैंक आफ इंडिया में अकाउंट खुला हुआ है, तो बैंक द्वारा कभी न कभी केवाईसी फार्म अवश्य भराया जाता है। अगर आपको भी अपने बैंक खाता का केवाइसी करना है, तो आज का आर्टिकल पढ़कर बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं।
जब हम कभी बैंक से पैसा निकालने जाते हैं, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा एकाएक केवाईसी करने के लिए बोला जाता है। तब आप बैंक कर्मचारी से केवाईसी फॉर्म लेकर उसको भरकर उसके साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर जमा कर देना है। 1-2 दिन में बैंक अकाउंट का केवाईसी हो जाता है।
बैंक केवाईसी का मतलब क्या होता हैं?
KYC का मतलब Know Your Customer (अपने ग्राहक को जानें) होता हैं। बैंक अपने सही ग्राहकों की पहचान करने के लिए पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूफ से वेरीफाई करता है। ताकि किसी भी कस्टमर के के साथ धोखाधड़ी न हो। जब हम बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं, तब भी बैंक द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाई जाती है।
अकाउंट ओपन करते समय हम बैंक में जो भी डॉक्यूमेंट लगाते हैं, अगर उस दस्तावेज में कभी भी कोई अपडेट करते हैं। जैसे – आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, पिता,का नाम बदलना आदि। बैंक को ऑटोमेटिक पता हो जाता है कि आपने अपने दस्तावेज में बदलाव किया है। तब बैंक अपने कस्टमर की पहचान करने के लिए केवाईसी करती हैं।
इसके लिए आपको केवाईसी फॉर्म भरकर उसके साथ बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर बैंक कर्मचारी के पास जमा करना पड़ता है। बैंक कर्मचारी आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करता है और केवाईसी अपडेट कर देता है। तब आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। ध्यान रखें बिना केवाईसी की प्रक्रिया पूरा हुए अपने बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज
अगर आप चाहे तो बैंक केवाईसी फॉर्म के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट की फोटो कॉपी लगा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर बैंक कर्मचारी द्वारा केवाईसी करने के लिए कस्टमर से निम्न डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी मांगी जाती है।
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
BOI KYC Form Kaise Bhare.
बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म आप बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं। या Bank of India KYC Form Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से दिखाई देगा-
- Name of Branch : यहां पर बैंक ब्रांच का नाम लिखिए।
- Account Number : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें।
- Name of Customer : यहां पर अपना नाम लिखें, जो नाम बैंक पासबुक पर लिखा गया है।
- Date : यहां पर आज की तारीख डालें।
- Customer ID/CIF : यहां पर कस्टमर आईडी नंबर लिखे जो कि बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ पर दिया होगा।
- Passport Size Photo : अपना पासपोर्ट साइज की एक फोटो यहां पर चिपकाना है।
- Please ✅Approriate box below :
- There is no change in my address : अगर बैंक पासबुक का एड्रेस चेंज नहीं करना चाहते हैं, तो इस बाक्स पर टिक ✅ करें।
- I wish to change my Address/contact details as below : अगर बैंक पासबुक का एड्रेस चेंज करना चाहते हैं, तो इस बाक्स पर टिक ✅ करें।
- Address : यहा पर अपना पता लिखें।
- Mobile No/Phone No : यहां पर मोबाइल नंबर लिखें, जो बैंक अकाउंट से लिंक है।
- Email ID : यहां पर अपना ईमेल आईडी डालें।
- CKYC ID Number : यहां पर कुछ भी नहीं भरना है।
- Identify Proof (Name & Number of Document) : केवाईसी फॉर्म के साथ आप जो डॉक्यूमेंट लगाना चाहते हैं, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसकी जानकारी भरें।
- Residence Proof : यहां पर एड्रेस प्रूफ के लिए जो डॉक्यूमेंट लगाना चाहते हैं, उसे लिखें। जैसे – आधार कार्ड, बिजली बिल
- Date : यहां पर आज की तारीख लिखें।
- Place : यहां पर अपने स्थान का नाम लिखें।
- Signature/Thumb Impression of Customer : यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है। अगर हस्ताक्षर करना नहीं आता तो अंगूठा लगाएं।
- Name : यहां पर अपना नाम लिखें, जो नाम बैंक अकाउंट में लिखा गया है।
For Office Use Only : इसके नीचे कोई जानकारी नहीं भरना है, बैंक की तरफ से भरा जायेगा
KYC फार्म भरते समय ध्यान दें?
- हमेशा एक कलर पेन से फॉर्म भरे। काला या नीला
- केवाईसी फॉर्म में कहीं भी कटपिट न करें।
- एक भाषा में ही फार्म भरें। हिन्दी या अंग्रेजी
- केवाईसी फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरे।
- केवाईसी फॉर्म के साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगानी चाहिए।
इसे भी पढ़े