दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा एपीएल सूची और बीपीएल सूची, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत जोड़ा जाता है। बीपीएल सूची में जिन परिवार का नाम ऐड होता है उन्हें विशेषकर सरकारी योजनाओं का लाभ और सुविधा प्रदान किया जाता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप बीपीएल सूची में अपना नाम कैसे जोड़ सकते हैं।
बीपीएल सूची में नाम जुड़ जाने के बाद आपको बहुत ही कम कीमत पर राशन मिलने लगेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो भी योजना निकाली जायेगी, ज्यादातर वह आपके पक्ष में होगी। यानी आप उन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बीपीएल सूची (BPL List) क्या हैं?
भारतीय संविधान भारत के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है। देश में अलग-अलग जाति, वर्ग, लिंग, धर्म, के लोग निवास करते हैं। ऐसे ही एक बीपीएल वर्ग भी बनाया गया है। BPL Full Form in Hindi – (Below Poverty Line) यानि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग। देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार चाहे वो किसी भी धर्म से हों। उन्हें BPL लिस्ट में जोड़ा जाता है।
बीपीएल सूची में जिन परिवार का नाम जुड़ा होता है, वे बेहद आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इसलिए ऐसे परिवार को सरकारी योजनाओं का विशेष लाभ जैसे- पेंशन, आवास योजना, टैक्स छूट, छात्रवृत्ति, ग्राहक सेवा, जमीन देना, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधा देकर इनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाता है। अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो अपना नाम बीपीएल सूची में जुड़वा सकते हैं।
बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े?
BPL लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नीचे जो तरीका बताया गया है, उसका पालन करें। क्योंकि आनलाइन नाम जोड़ने का अभी कोई तरीका उपलब्ध नहीं है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत/ब्लाक/नजदीकी जन सेवा केंद्र/खाद्य विभाग कार्यालय से आवेदन फार्म लेना होगा।
- आवेदन फार्म में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पता, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबसे नीचे आपको अपना हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी संलग्न करना है।
- अब इस आवेदन फॉर्म को ले जाकर ग्राम पंचायत/ब्लाक/खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।
- तत्पश्चात खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी द्वारा आवेदन फार्म की जांच की जायेगी, अगर आपको पात्र समझा जायेगा। तो बीपीएल लिस्ट में आपका नाम जोड़ दिया जाएगा।
बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
अगर आप अपना नाम BPL सूची में जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। जो कि इस प्रकार हैं-
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत का अनुमोदन
- आवेदक का 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का जाब कार्ड/श्रमिक कार्ड
- मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- शहरी क्षेत्रों के लिए नगर पंचायत का अनुमोदन
- पता प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- BPL सर्वे क्रमांक
- आय प्रमाण पत्र
BPL सूची में किसका नाम जुड़ेगा?
भारत के किसी भी राज्य में अगर कोई गरीब परिवार है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म का हो। उसका नाम बीपीएल सूची में जोड़ा जाएगा। भारत में गरीब परिवार जिनकी आमदनी बहुत कम है, बेहद गरीबी है। उन परिवार का बीपीएल सूची में नाम जोड़ा जाएगा।
FAQs
बीपीएल में जुड़ने के लिए क्या करना पड़ता है?
बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए सलाना आय 20 हजार रुपए से कम होना चाहिए, तथा उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
बीपीएल स्कोर कितना होता हैं?
दसवीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार अधिकतम 52 अंकों में से 17 अंक या उससे कम अंक पाने वाले परिवार को BPL के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
बीपीएल परिवार की वार्षिक आय कितना होनी चाहिए?
जिन परिवार का वार्षिक आय 20 हजार रू या उससे कम है, उन परिवार का नाम जुड़ जायेगा।
भारत के कितने लोग बीपीएल में हैं?
भारत में वर्तमान समय में लगभग 1 करोड 98 लाख BPL सूची से जुड़े हुए हैं।
बीपीएल का दूसरा नाम क्या है?
BPL का फुल फार्म Below Poverty Line यानि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करना।
बीपीएल कार्ड पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जिन परिवार का बीपीएल कार्ड बना है, वे परिवार सरकारी योजना जैसे – पीएम किसान, पेंशन, आवास योजना, छात्रवृत्ति, सहायता धनराशि आदि सुविधा का लाभ पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें