घर बैठे BSNL में सिम Port कैसे करें? : कितने रू में कितना GB डाटा मिलेगा, जाने पूरी जानकारी 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे किसी भी कम्पनी के सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे कर सकते हैं। बीएसएनल कंपनी में पोर्ट करने के बाद कितना रू पर कितना GB डाटा दिया जाएगा, पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आप जानते हैं इस महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज को काफी महंगा कर दिया गया है। जिसके कारण यूजर्स अब सस्ते रिचार्ज के चक्कर में बीएसएनएल की तरफ दौड़ते नजर आ रहे है। वर्तमान समय में ज्यादातर Airtel, Jio, Vi, सिम यूर्जस काफी ज्यादा मात्रा में बीएसएनल में अपना सिम पोर्ट करा रहे हैं। यही वजह है कि काफी तेजी से बीएसएनएल ग्राहको में उछाल देखने को मिल रहा है।

हां इतना है बीएसएनएल कंपनी एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है, इसका नेटवर्क प्राइवेट कंपनियों से कमजोर है। लेकिन बीएसएनल यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि 2024 में 4G लांच किया जा रहा है। जिसके बाद बीएसएनल यूजर्स को सस्ते में 4G डाटा मिल सकेगा। आगे हम आपको बीएसएनएल मोबाइल रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं।

Jio या Airtel सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें?

अगर आप जियो या एयरटेल सिम के यूजर्स हैं, और इस पर अपना सिम कार्ड BSNL में Port करवाना चाहते हैं। तो नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मैसेज बाक्स खोलकर उसमें PORT टाइप करना है। तथा स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
  • इसके बाद इस मैसेज को 1900 पर भेज देना है, मैसेज भेजते ही आपको एक यूनिक पोर्टिग कोड प्राप्त होगा। ध्यान रखें यह कोड केवल 15 दिनों के लिए वैलिड होता है।
  • अब आपको अपने नजदीकी बीएसएनएल सर्विस सेंटर या रिटेलर के पास जाना होगा।
  • वहां पर आपसे यूनिक पोर्टिग कोड (जो आपके मोबाइल पर मैसेज आया था) तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगा जायेगा।
  • तत्पश्चात कर्मचारी द्वारा आपको बीएसएनएल कंपनी का नया सिम दे दिया जाएगा, इसके अलावा कर्मचारी द्वारा सिम की पोर्टिग समय और तारीख बता दिया जाएगा।
  • उस दिन आपका सिम कार्ड एक्टिव हो जाएगा। इस प्रकार से बड़ी आसानी से जियो और एयरटेल को BSNL में सिम Port कर सकते हैं।

BSNL में सिम पोर्ट होने में कितना समय लगता है?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम अनुसार जिओ और एयरटेल सिम को BSNL कंपनी में पोर्टिग होने में 7 दिन का समय लगता है।

BSNL का रिचार्ज प्लान 2024

रिचार्ज की कीमतलाभवैलिडिटी
187 रुपया2 GB/दिन, असीमित काल 28 दिन
186 रुपया1 GB/दिन, असीमित काल 28 दिन
185 रुपया1 GB/दिन, असीमित काल 28 दिन
184 रूपया1 GB/दिन, असीमित काल 28 दिन
139 रुपया 1.5 GB/दिन, असीमित वायस काल28 दिन

इसे भी पढ़ें 👇

Aadhar Card Photo Change Kare : अगर आधार कार्ड में फोटो अच्छा नहीं है, तो ऐसे चेंज कर सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें? : सही तरीका समझें
खुशखबरी : किसानों को खाद-माटी के लिए सरकार 11000 रुपए देगी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
खुशखबरी : LPG सिलेंडर बुक करते ही मिलेगा 50 लाख रुपए का कवर बिल्कुल फ्री में, जानें कवर लेने का तरीका

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment