- सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन पत्र जमा किये गये है व सभी आवेदित अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छ.ग. व्यापम वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करवाना होगा तथा परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा।
- व्यापम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
- जिस आवेदनकर्ता का व्यापम में प्रोफाइल पूर्व में निर्मित नहीं है उन्हें प्रोफाइल निर्मित करना आवश्यक होगा तदुपरात ही सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पद हेतु जिला चयन करने की सुविधा प्राप्त होगी।
- जिस आवेदनकर्ता द्वारा छ.ग.व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जायेगा उन्हें लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा व इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे।
- अभ्यर्थी द्वारा छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर पूर्व में जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी।
- आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें।
Basic Information
मूलभूत जानकारी स्वयं से आपके द्वारा दी गई छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र से दर्शित होगी।
- Exam City का चयन करें।
- Declaration (घोषणा) – इसमें यह दिया गया है कि – मैं यह घोषणा करता/करती हूं कि उपयुक्त दर्शित जानकारियां मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पोर्टल पर AG-।।। के पद हेतु दी गई जानकारी के अनुरूप है।
- I Agree (मैं सहमत हूं) – इसमें उपरोक्त Declaration घोषणा को पढ़कर समझने के बाद अपनी सहमति प्रकट करते हुए सहतम हूं पर क्लिक करें।
- Captcha – कृपया कैप्चा को दर्ज करें।
- इसके पश्चात Submit में क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें 👇