CG Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

CG Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe : दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आप ने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था या फिर राशन कार्ड से नाम कट जाने पर फिर से नाम जुड़वाया था। तो राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर सीजी राशन कार्ड में आपका नाम होगा, तभी आपको सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। बस आप नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हैं। कि आपका नाम राशन कार्ड में दिखा रहा है या नहीं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम शामिल करने का पात्रता

अगर आप चाहते हैं, कि सीजी राशन कार्ड सूची में आपका नाम हो, तो इसके निम्न पात्रता इस प्रकार से है-

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हों।

क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए या नया राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में मौजूद जानकारी

  • राशन कार्ड नंबर
  • राशन दुकान का नंबर
  • मुखिया का नाम
  • मुखिया का पूरा पता
  • राशन कार्ड का प्रकार
  • मुखिया के पिता/पति का नाम
  • लिंग

CG Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड छत्तीसगढ़ की आफिशियल वेबसाइट – CG Khadya (nfsa.gov.in ration card chhattisgarh) पर जाना होगा।
cg khadya janbhagidari
  • यहां पर होम पेज पर ही आपको “जनभागीदारी” का आप्शन दिखाई देगा, जैसा कि ऊपर चित्र में दिख रहा है।
  • यहां पर आपको “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” के आप्शन में तीर के सामने “राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने जिला की सूची खुल जाएगा, अपने जिला पर क्लिक करें। इसके बाद अपने विकासखण्ड पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप दुकान क्रमांक, दुकान नाम देख सकते हैं। इसके सामने आपका जो भी राशन कार्ड प्रकार हैं उस पर क्लिक कर देना है।
shop no, shop ka name,
  • यहां पर आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची खुल जाएगा, अपना नाम खोजें यानि राशनकार्ड मुखिया का नाम खोजें। इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
cg ration card - ration card, father/husband name, gender, card type, address
  • यहां पर आप राशनकार्ड का पूर्ण विवरण पढ सकते हैं। इसके बाद “राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी” के नीचे दिए सारणी में अपना नाम देख सकते हैं।
rationcard full details
  • अगर यहां पर अपना नाम दिख रहा है। यानि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ा हुआ है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की जिलावार सूची

नीचे सारणी में छत्तीसगढ़ जिला का नाम दिया गया है। अगर आप इनमें से किसी भी जिला के रहने वाले हैं, तो छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

सूरजपुरकोरिया 
रायपुरखैरागढ़ छुईखदान गडंई
कांकेरकवर्धा
राजनांदगांवबलौदा बाजार
धमतरीगरियाबंद
बस्तरजशपुर
सरगुजामहासमुंद
महेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुरकोंडागांव
जांजगीर चांपागौरेला पेन्ड्रा मरवाही
दुर्गबेमेतरा
बालोदबीजापुर
सक्तीबलरामपुर
सारंगढ़ बिलाईगढ़मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
नारायणपुरसुकमा 
बिलासपुररायगढ़
मुंगेलीकोरबा
दन्तेवाड़ा– – – –

इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की सूची
छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति की सूची
छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची
महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment