छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना 33000 पद । आनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 का अधिसूचना जारी हो गया है। जिसमें कुल 33 हजार पद निकाले गए हैं। छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के बारे में आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, आवेदन फार्म भरने की तिथि, आयु सीमा, वेतन आदि के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ शिक्षक व्याख्याता अधिसूचना 2024 आनलाइन आवेदन की तिथि

सभी उम्मीदवारों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि cg teacher vacancy 2024 notification जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 33000 पद निकाले गकिसी ए हैं। जो भी उम्मीदवार सीजी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती विवरण के अनुसार शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि कुल 33000 shikshak bharti में से 2524 पद व्याख्याताओं के लिए, 8194 पद शिक्षक के लिए, 22000 से अधिक पद सहायक के लिए है।

सीजी सहायक शिक्षक भर्ती 2024 (Highlight)

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती
राज्यछत्तीसगढ़
कुल पद33000 वैकेंसी
अधिसूचना जारी होने की तारीख1 जून 2024
आवेदन प्रारंभ तिथि6 जून 2024
अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती (CGTET – 2024) Post Details

पद का नामपदो की संख्या
व्याख्याताओं2524
शिक्षक 8194
सहायक अध्यापक22000

आयु सीमा ( Age Limit)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र 35 से कम होना चाहिए। यहां पर आपको ध्यान देना चाहिए कि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार को उम्र सीमा में छूट दिया जाएगा।

वेतन (Salary)

28000/-

CGTET 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • सीजी शिक्षक – छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • सहायक शिक्षक – सीजी सहायक शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए।
  • लेक्चरर – सीजी शिक्षक भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ शिक्षक सीजी 2024 अतिरिक्त आवश्यकताएं

  • लेक्चरर – बी. एड.
  • सहायक अध्यापक – D.Ed/B.Ed/D.EL ed/ TET पेपर
  • सीजी शिक्षक – डी. एड/बी. एड/डी. एल. एड., टीईटी पेपर

शिक्षक भर्ती सीजी 2024 आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी – 350/
  • एससी/एसटी – 200/

CG Teacher Vacancy 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सीजी व्यापम की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर आपको Online Applications का विकल्प दिखाई देगा।
  • Online Applications पर क्लिक करने के लिए सीजी टीईटी भर्ती का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पोर्टल पर लागिन करना पड़ता है, आप मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन अथवा लागिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती का आवेदन फार्म भरकर तथा डाक्यूमेंट्स उपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

शिक्षक भर्ती 2024 छत्तीसगढ़ सिलेबस

सभी उम्मीदवारों को CG शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देना होगा, लेकिन एक बार परीक्षा देने से पहले परीक्षा पैटर्न के बारे में जान लेना चाहिए। ताकि आपको परीक्षा की अवधि, प्रकार, निगेटिव मार्क आदि जानकारी मिल सके।

  • कुल अंक : 100
  • समय अवधि : 2 घंटे
  • कुल प्रश्न : 100 (प्रत्येक प्रश्न 1 नं का)
बिषयप्रश्ननंबर
हिंदी25 प्रश्न25 नंबर
अंग्रेजी25 प्रश्न25 नंबर
गणित25 प्रश्न25 नंबर
समान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स तथा कम्प्यूटर जागरूकता 25 प्रश्न25 नंबर
कुल – 100 प्रश्न 100 नंबर

सीजी शिक्षक एक्जाम सिलेब्स कम्प्यूटर जागरूकता

  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • कंप्यूटर के विभिन्न भागों के कार्य
  • नेटवर्किंग
  • डेटा संधारण
  • कंप्यूटर की मूल बातें और कंप्यूटर का इतिहास
  • इंटरनेट सर्फिंग प्रतीक
  • खोज इंजन
  • सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर
  • उपकरण पट्टियां
  • कंप्यूटर मूल बातें
  • मल्टीमीडिया
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • शब्द संसाधन
  • कंप्यूटर संगठन
  • प्रस्तुति पैकेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • स्प्रेड शीट पैकेज
  • सूचना प्रौद्योगिकी और समाज

छत्तीसगढ़ शिक्षक सिलेबस 2024 सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स

  • जीव विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • करंट अफेयर्स एवं स्टेटिक जी के
  • देश मुद्राएं और राजधानियां
  • महत्वपूर्ण तिथियां एवं घटनाएं
  • प्रधानमंत्री योजनाएं
  • पुस्तक लेखक और पुरस्कार
  • मुख्यालय
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जागरूकता
  • सरकारी नीतियां
  • राजनीति बैंकिंग
  • जागरूकता
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यटन शासन व्यवस्था
  • साहित्य
  • भारतीय संविधान
  • कला एवं संस्कृति
  • विरासत
  • इतिहास

CG VYAPAM Shikshak Bharti Syllabus Mathematics

  • तार्किक विचार
  • मंडलिया
  • चतुर्भुज
  • तालिका और आलेख का उपयोग
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति मैलिक अंकगणितीय संचालन
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • भिन्न
  • लाभ और हानि प्रतिशत
  • क्रम परिवर्तन और संयोजन
  • मिश्रण
  • सरलीकरण
  • संभावना
  • समय कार्य और दूरी
  • द्विघातीय समीकरण
  • संख्या शृंखला
  • अनुपात और समानुपात
  • डेटा पर्याप्तता
  • औसत
  • छूट
  • ब्याज दर

Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024 Syllabus – English

  • Adjective
  • Verbs
  • Passage
  • Idioms and phrases
  • Detecting and phrases
  • Detecting mis spelt words
  • Antoyms
  • Spellings
  • One word substitution
  • Improvement
  • Clauses
  • Verbal Comprehension
  • Sentence
  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Grammar
  • Vocabulary

सीजी शिक्षक सिलेबस 2024 – Hindi

  • हिदी वाक्य का हिंदी आदि का अनुवाद
  • व्याकरणिक और व्यावहारिक रूप
  • हिंदी भाषा और नागरी का इतिहास
  • वाक्य परिवर्तन
  • वाक्य के जुम्बल
  • समानार्थक शब्द
  • वाक्यांश
  • भाषण
  • क्रिया
  • मानकीकरण
  • हिंदी भाषा की प्रमुख विशेषताएं
  • प्रवृत्तियों का विकास
  • पुनर्जागरण गद्य साहित्य
  • आलोचना
  • त्रुटि का पता लगाना
  • काल
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि विच्छेद

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment