सीजी व्यापम में 35420 पदों पर सीधी भर्ती । CG Vyapam Recruitment 2024

CG VYAPAM Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी प्रतिभाशाली 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट छात्र और छात्राएं पढ़ाई कर चुके है, उनके लिए खुश खबरी है। क्योंकि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर में सीजी व्यापम में अनेक पदों पर नौकरी की सीधी भर्ती निकली हुई है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले मूल निवासी नागरिक सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले Vyapam.cgstate.gov.in application form भर सकते हैं। इसके बाद यहीं से ही vyapam.cgstate.gov.in result भी चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के होनहार पुरुष और महिला सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, जॉब टाइटल आदि की जानकारी पता कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर भी आपको सीजी व्यापम पर प्रकाशित होने वाली सभी महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी मिलेगा।

सीजी व्यापम भर्ती 2024 (Highlight)

संस्था का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
पद का नामछात्रावास अधीक्षक
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास + डिप्लोमा
उम्र सीमा18 – 35 वर्ष
सैलरी 5200 – 20200 रुपए
कुल पद300 वैकेंसी
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03/03/2024
आवेदन की अंतिम तिथि31/03/2024
नौकरी की चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा/मेरिट सूची

CG Vyapam Vacancy 2024 Upcoming

सीजी व्यापम की मदद से राज्य में जो भी नौकरी निकाली जाती है, उसका नोटिफिकेशन नीचे सूचीबद्ध तरीके से दिया गया है। पूरी जानकारी लेने के बाद आप चाहे, तो इन सभी जाब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीजी व्यापम वैकेंसीकुल पद
सीजी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती366
सीजी व्यापम हैंड पंप टेक्नीशियन भर्ती188
सीजी व्यापम अपेक्स बैंक भर्ती398
छत्तीसगढ़ी जूनियर इंजीनियर वेकेंसी377
सीजी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती305
छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला सहायक भर्ती8
छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती8
छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर वैकेंसी440
छत्तीसगढ़ व्यापम श्रम निरीक्षक भर्ती34
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती975
छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती12489

CG Vyapam Jobs Qualification and Eligibility Criteria

छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2024 के लिए जो भी विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं, उनकी शैक्षिक योग्यता नीचे तालिका में सूचीबद्ध तरीके से दिया गया है। जिसे वे पढ़ सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती का नामक्वालिफिकेशन
सीजी व्यापम भर्ती10वीं/12वीं/डिप्लोमा/ग्रैजुएशन

पात्रता विवरण

छत्तीसगढ़ के जो भी महिला और पुरुष अभ्यर्थी CGPEB Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहता हूं। उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए।

  • अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णरूपेण स्वस्थ होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 – 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा

छत्तीसगढ़ के जो भी अभ्यर्थी सीजी व्यापम सीधी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। 1 जनवरी 2024 के अनुसार उनकी आयु निम्न अनुसार निर्धारित की जाएगी।

भर्ती का नामआयु सीमा
सीजी व्यापम वैकेंसी18 वर्ष से 35 वर्ष तक

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य के जो भी अभ्यर्थी सीजी व्यापम सीधी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। CG Vyapam Application Fees नीचे तालिका में सूचीबद्ध तरीके से दिया गया है।

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग– – –
ओबीसी वर्ग – – –
एससी/एसटी वर्ग – – –

सीजी सरकारी नौकरी के लिए डाक्यूमेंट्स

  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

सीजी व्यापम एग्जाम सेंटर सूची

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा केंद्र सूची : छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरो में सीजी व्यापम द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। नीचे तालिका में CG VYAPAM Exam Center List 2024 की जानकारी देख सकते हैं।

जिला का नामकेंद्र कोड
कवर्धा– – –
कांकेर– – –
कोरबा– – –
कोरिया– – –
जशपुर– – –
जांजगीर – चाम्पा– – –
दन्तेवाड़ा– – –
दुर्ग– – –
धमतरी– – –
बिलासपुर– – –
बस्तर– – –
महासमुंद– – –
राजनांदगांव– – –
रायगढ़– – –
रायपुर– – –
बलौदा बाजार– – –
बालोद– – –
मुंगेली– – –
बेमेतरा– – –
सूरजपुर– – –
गरियाबंद – – –
सुकमा– – –
बलरामपुर– – –
बीजापुर– – –
कोंडागांव– – –
नारायणपुर– – –
गौरेला पेंड्रा मरवाही– – –
शक्ति– – –
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर– – –
सारंगढ़ बिलाईगढ– – –
मोहला मानपुर– – –
खैरागढ़ छुईखदान गंडई– – –

FAQs

1. छत्तीसगढ़ व्यापम (CG VYAPAM) में कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2024 में कुल 35420 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

2. सीजी व्यापम द्वारा आनलाइन आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आनलाइन वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in लांच किया गया है। यहा से आप आगामी भर्ती का नोटिफिकेशन पता कर सकते हैं। इसके अलावा यहीं से आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

3. व्यापम में कौन कौन सी पोस्ट आती हैं?

इस वर्ष 2024 के अंतर्गत सीजी व्यापम के अंतर्गत निम्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो इस प्रकार है- छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी भर्ती, छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती, छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती, छत्तीसगढ़ व्यापम श्रम निरीक्षक भर्ती, छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर वैकेंसी, छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती, छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला सहायक भर्ती, सीजी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती आदि।

4. सीजी व्यापम परीक्षा क्या होता है?

CG VYAPAM (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा चिकित्सा, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, कृषि महाविद्यालय, पालीटेक्निक आदि में प्रवेश परीक्षा तथा अन्य परीक्षा आयोजित की जाती है।

5. छत्तीसगढ़ व्यापम के अध्यक्ष कौन है?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वर्तमान अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव रैंक की IAS रेणु गोनेला पिल्ले है।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment