CGSET – 2024 आनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दें?

अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जायगी। इससे त्रृटि की संभावना कम होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।

आनलाइन आवेदन में त्रृटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को समय दिया गया है। परीक्षा दिवस के दिन OMR उत्तरशीट पर कोई त्रृटि सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। त्रृटि सुधार के लिए हार्ड कापी/साफ्ट कापी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।

आवेदन भरने के पूर्व विभाग द्वारा जारी प्रवेश नियमों को ध्यान से पढ़ें।

  • आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें।
  • व्यापम के वेबसाइट में आनलाइन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो jpg/jpeg फार्मेट में स्कैन कर फाइल के रुप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो। साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर एक अलग jpg/jpeg फार्मेट में फाइल के रुप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो। सेव कर रखें। जिसे आवेदन पत्र में अपलोड किया जा सके।
  • आवेदन फार्म भरने से पहले फार्म में आवश्यक जानकारियां एक कोरा कागज में लिख कर तैयार रखें एवं आनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें। कि दी गई सभी जानकारी जानकारियां सही है।
  • आपके पास ईमेल आईडी होना चाहिए। अतः ईमेल आईडी बनाकर तैयार रखें।
  • अन्य राज्य के अभ्यर्थी व्यापम के Home Page के Check Transaction Status में भी Registration ID डालकर अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख लें। जिससे आप सुनिश्चित हो जायें कि आवेदन शुल्क के व्यापम में पहुंच चुका है। इसी Registration ID नंबर के आधार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर परीक्षा के पूर्व लोड किये जायेंगे जिसमें से प्रिंट प्राप्त कर आप परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment