CGSET 2024 आवेदन करने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया

आवेदन पत्र पूरा भरकर जब सबमिट करके शुल्क का पेमेंट के लिए आगे बढ़ते हैं। तो आनलाइन पेमेंट के लिए एक विंडो खुलेगा। परीक्षा शुल्क पेमेंट के लिए 03 पेमेंट गेटवे उपलब्ध है। यदि किसी भी एक में क्लिक करते हैं तो पेमेंट के लिए आनलाइन विधा उपलब्ध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आनलाइन सेलेक्ट करते हैं तो इस विधा से किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा में से किसी एक को आप चुन सकते हैं। परीक्षा शुल्क के साथ आवश्यक बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस देय होगा।

Net Banking

  • Net Banking Tab को वही क्लिक करें जिनके पास यह सुविधा हो।
  • Net Banking पर क्लिक करने पर पेमेंट के लिए उपलब्ध बैंकों की लिस्ट प्रदर्शित होगा।
  • आपका बैंक को सलेक्ट कर Continue to Payment पर क्लिक करें।
  • अगले स्क्रीन पर Transtion Amount को सुनिश्चित कर Confirm Click करें।
  • Confirm Click करते ही आपके द्वारा चुना गया बैंक का साइट पर चले जायेगा। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Bank का Net Banking Portal में Login करना होगा।
  • एक बार Login होने के बाद बैंक द्वारा निर्देशित तरीके से पैसों का Debit करना होगा।
  • Debit Confirmation के बाद Payment Gateway पर Redirect होगा। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें। अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Successful Transaction के बाद आवेदन पत्र के साइट पर पहुंचेंगे, जहां फार्म पर अंकित सभी विवरण दर्शाया होगा।

Credit Card

  • Credit Card Tab को वही क्लिक करें जिनके पास यह सुविधा हो।
  • Credit Card पर क्लिक करने पर पेमेंट के लिए उपलब्ध बैंकों की लिस्ट प्रदर्शित होगा।
  • आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उस बैंक का सलेक्ट कर Continue to Payment पर क्लिक करें।
  • अगले स्क्रीन पर Transaction Amount को सुनिश्चित कर Confirm Click करें।
  • Confirm Click करते ही आपके द्वारा चुना गया बैंक का साइट पर चले जायेगा। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें। अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Card Capture Page में उपरोक्त जानकारी को भरकर Next पर क्लिक करें।
  • जारी करने वाले बैंक के वेबसाइट पर आप Redirect होंगे जिसमें 3D Secure Password Enter करना होगा।
  • Password Enter करके Submit Click करने पर Transaction पूर्ण होगा।
  • Bank Page से Payment Gateway पर Redirect होंगे। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Successful Transaction के बाद आवेदन पत्र के साइट पर पहुंचेंगे जहां फार्म पर अंकित सभी विवरण दर्शित होगा।

Debit Card

  • Debit Card Tab को वही क्लिक करें जिनके पास यह सुविधा हो।
  • Debit Card पर क्लिक करने पर पेमेंट के लिए उपलब्ध बैंकों की लिस्ट आ जायेगा।
  • अपने बैंक को सलेक्ट कर Continue to Payment पर क्लिक करें।
  • अगले स्क्रीन पर Transaction Amount को सुनिश्चित कर Confirm Click करें।
  • Confirm Click करते ही आपके द्वारा चुना गया बैंक का साइट पर चले जायेगा। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें। अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Card Capture Page में उपरोक्त जानकारी को भरकर Next पर क्लिक करें।
  • जारी करने वाले बैंक के वेबसाइट पर आप Redirect होंगे जिसमें 3D Secure Password Enter करना होगा।
  • Password Enter करके Submit Click करने पर Transaction पूर्ण होगा।
  • Bank Page से Payment Gateway पर Redirect होंगे। इस बीच Refresh or Enter or Back Space या अन्य कोई भी बटन न दबायें अन्यथा Transaction Fail हो जायेगा।
  • Successful Transaction के बाद आवेदन पत्र के साइट पर पहुंचेंगे जहां फार्म पर अंकित सभी विवरण दर्शित होगा।

नोट : किसी भी प्रकार का भ्रम अथवा संशय होने की दशा में बैंकों द्वारा दर्शित निर्देशों का भी अध्ययन कर लिया जाये।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment