Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana : महिलाओं को मिलेगा 12 हजार रुपए

Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana 2024 : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अपने राज्य में लाडली बहना योजना शुरू किया गया था। इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को 1 साल में ₹12000 यानी हर महीने ₹1000 की आर्थिक लाभ दिया जाता था। इसी योजना के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना शुरू किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में जो भी आर्थिक रूप से कमजोर महिला होगी, उन्हें आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी महिला को ₹1000 प्रति महीना के हिसाब से साल का 12000 रुपए दिया जाएगा। इस आर्टिकल में महतारी वंदन स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता लाभ आदि के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है।

सीजी महतारी वंदन योजना क्या हैं?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाया जा रहा महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना के तहत प्रति महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस प्रकार से एक साल में कुल ₹12000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना शुरू होने के बाद लगभग 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के शुरू होने के बाद योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 रखा गया था। इसके बाद 1 मार्च 2024 तक महतारी वंदन योजना की लिस्ट जारी किया गया था, लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम शामिल था, उन्हें योजना के तहत ₹1000 प्रति महीना सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana (Highlight)

योजना का नाममहतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024
राज्यछत्तीसगढ़
योजना का शुभारंभ2024
योजना में आवेदन पहली बार कब शुरू हुआ5 फरवरी 2024
प्रति महिना आर्थिक लाभ1000 रु दिया जाएगा
प्रति वर्ष आर्थिक लाभ12000 रु दिया जाएगा
लाभार्थीराज्य की विवाहित गरीब महिला
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना में आवेदन करने का माध्यमआनलाइन तथा आफलाइन
आफिशियल वेबसाइटmahtarivandan.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निशुल्क होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिका के द्वारा पूर्व से ही आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी।
  • यह प्रपत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनवाड़ी केन्द्र/परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में उपलब्ध होंगे।
  • इस प्रपत्र के साथ आवेदिकाओ को समस्त जानकारी तथा आवश्यक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगाना होगा।
  • इसके बाद अपना हस्ताक्षर करने के बाद प्रपत्र को ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनवाड़ी केन्द्र/परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैंप में जमा करना है। आवेदिका को जमा करने के बाद पावती दिया जाएगा।
  • इसके अलावा आवेदिकाओ द्वारा सीधे पोर्टल पर ही पब्लिक लागिन से आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल अथवा मोबाइल एप के माध्यम से स्वत: आवेदन करने वाली आवेदिकाओ को कंडिका 8.2.7 में उल्लेखित समस्त दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा।
  • आवेदन या प्रमाण पत्र अस्पष्ट होने की स्थिति में मांगे जाने पर अपने आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज के साथ हार्ड कापी में निकट के आंगनवाड़ी केन्द्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/परियोजना कार्यालय के प्रभारी के पास जमा किया जाना होगा ताकि सत्यापन किया जा सके।
  • प्रपत्र जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा उसे ऑनलाइन किया जाएगा। जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से, ग्राम की आईडी से भी ग्राम सचिव के द्वारा भरा जा सकेगा। इस हेतु प्रत्येक ग्राम के लिए भी आवेदन भरे जाने हेतु ग्राम की आईडी भी ग्राम पंचायत को उपलब्ध करायी जाएगी।
  • योजना के आवेदन भरे जाने हेतु ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम प्रभारी होगे तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक प्रभारी होंगी।

सीजी महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता

छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी महिला छत्तीसगढ़ महतारी वंदन स्कीम में आवेदन करना चाहती हैं। उनके पास इस योजना के तहत निम्नलिखित पत्रताएं होनी चाहिए। जो इस प्रकार हैं-

  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन स्कीम में आवेदन करने के लिए महिला का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में केवल विवाहित महिला ही आवेदन कर सकती है, अविवाहित महिला इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है।
  • इसके अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिला भी योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • जिन विवाहित महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में है, वहीं महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है।
  • आवेदन करने वाली महिला के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए। तथा बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना चाहिए। क्योंकि इस योजना के तहत पैसा सीधे बैंक खाता में ट्रांसफर किया जाएगा।

योजना में कौन आवेदन नहीं कर सकता है?

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में जहां पर पात्र महिलाओं के बारे में बताया गया है। वहीं पर शासन द्वारा अपात्र महिला के बारे में भी बताया गया है। जो इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती हैं।

  • ऐसी महिला जिसके परिवार में कोई सदस्य आयकर दाता हो, वह आवेदन नहीं कर सकतीं हैं।
  • ऐसी महिला जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में स्थायी/अस्थायी/संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी हों। वह आवेदन नहीं कर सकती है।
  • ऐसी महिला जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो। वह आवेदन नहीं कर सकती हैं।
  • ऐसी महिला जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अक्ष्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो। वह आवेदन नहीं कर सकती हैं।

CG Mahtari Vandan Scheme के लिए दस्तावेज

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन स्कीम 2024 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना चाहिए। जिन महिलाओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होंगे, वही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।

  • आधार कार्ड होना चाहिए। (UIDAI द्वारा जारी फोटो आईडी)
  • महिला का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए। (संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा)
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए। (बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर)
  • छत्तीसगढ़ निवासी प्रुफ के लिए निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • आवेदक महिला को आवेदन किए जाने हेतु आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संबंध किया जाना आवश्यक होगा।
  • स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास संबंधित दस्तावेज (निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/वोटर आईडी)
  • स्वंय का एवं पति का आधार कार्ड
  • विवाह का प्रमाण पत्र
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • परित्यकता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी/वार्ड/ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची/स्थानांतरण प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस
  • बैंक खाते का विवरण तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • स्व घोषणा पत्र/शपथ पत्र ( आवेदन के साथ लगायें)

नोट : दस्तावेजों के सत्यापन की आवश्यकता होने पर आवेदक को स्वयं उल्लेखित स्थलों पर उपस्थित होना होगा।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में आवेदन करने का माध्यम

योजना हेतु आवेदन महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल तथा योजना के मोबाइल ऐप द्वारा निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे।

  • आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से आवेदन भरे जाने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से
  • ग्राम पंचायत स्तर से आवेदन भरे जाने हेतु ग्राम/ग्राम पंचायत सचिव की लागिन आईडी से
  • परियोजना कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग से भी आवेदन किये जा सकेंगे। इस हेतु परियोजना स्तर की लागिन आईडी से
  • आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन भरे जाने की यह प्रक्रिया OTP आधारित होगी। तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र का चयन अनिवार्य होगा। इसके लिए वेब पोर्टल पर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध होगी।
  • नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्डों में नगरीय निकायों के द्वारा वार्ड प्रभारी बनाए जाएंगे। तथा वार्ड प्रभारी को लॉगिन आईडी प्रदान की जाएगी। आवेदन वार्ड प्रभारी के माध्यम से, वार्ड के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केदो की लॉगिन आईडी के माध्यम से, परियोजना कार्यालय के लॉगिन आईडी के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों के आवेदन भरे जा सकते हैं।

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य

  • परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलम्बी बनाना
  • महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखना।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य है कि राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। क्योंकि आज के समय में विवाहित महिला पूर्ण रूप से पति पर निर्भर होती है। अपनी छोटी से छोटी जरूरत के लिए उसे पति के सामने हाथ फैलाना पड़ता है। इसके अलावा गरीब परिवार में विधवा महिला पर परिवार की जिम्मेदारी होती है। पति की मृत्यु के बाद उनके पास कोई सहारा नहीं होता है।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1 साल में विवाहित महिला को ₹12000 की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी। ताकि महिला अपने छोटे-मोटे खर्चों को खुद संभाल सके। इसके अलावा विधवा महिला अपने बच्चों का लालन-पालन अच्छे से कर सके, एक एक रुपए के लिए उसे किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना संबंधित हेल्पलाइन नंबर

महतारी वंदन योजना हेतु संचालनालय एवं ज़िले में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष/मोबाइल नंबर दिया गया है। यानि आप जिस जिला के हैं, उस जिला के सामने मोबाइल नंबर पर संपर्क करके योजना से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्र. स्थान/जिलादूरभाष/मोबाइल नंबर
संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, नवा रायपुर, अटल नगर, छ.ग. 0771-2220006, 0771-6637711
बस्तर8871318149, 7999742334, 9617714009, 6260045058, 7987458005, 7999513748, 9179572999
बीजापुर 6263815821
बिलासपुर 9424164464, 8770718004, 9617714009, 9406358783, 9827181448, 8770399905, 9399423470, 8815880487
बलौदाबाजार9993900954, 7646957736, 9754021856, 7805928088, 8238088206, 9993078121, 9599807764, 9406350894, 9425560984
बेमेतरा7824296013
बालोद9893232186
बलरामपुर9993341600, 9399100356, 7974264045, 9977907160, 7067508639, 9713035735, 968599969, 9165702407, 7999351960, 8120047806, 7987381564, 9754131646, 9617609413, 7879222039, 7999925997, 9584502947
दुर्ग0788-2323704, 9827151283, 8770300407
धमतरी9981340243, 07722-232249
दंतेवाडा़7987121982, 9424198041, 9685910736
गरियाबन्द7646964932
जशपुर9244523640
जांजगीर7646964937
कोरबा07759-9468931
कबीरधाम7646965061, 7869870005
कोरिया6263887077, 7415693414
कोण्डांगांव07786-299028
महासमुंद9575937302, 8871420920, 9826198865, 9575877708, 7745940032, 9406448368, 9754340519
मुंगेली 9406275513, 9406275514, 9406275534, 9406275534, 8641002203
नारायणपुर9425598003, 9424286729
रायपुर7247753212
राजनांदगांव07744-220405
सरगुजा8817462775
सूरजपुर7489692746, 8878102590, 9285102591, 9165102592, 7566102593
गौरेला-पेण्डा मरवाही07751-299336
सक्ती9300491948
खैरागढ.- छुईखदान – गंडई9993718434, 9617132287
मोहला-मानपुर-चौकी7999087515
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर7049709720, 7000719259, 7587085177, 7987301907
सारंगढ़-बिलाईगढ़8319595219, 9770252356, 9131816722, 8917236578, 7047077681, 7772865290

निष्कर्ष

इस लेख में हमने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में पूरी जानकारी बताई है। आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ लगने वाला दस्तावेज, कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं, सहायता राशि कितना दिया जाएगा आदि जानकारी बताया है। इस आर्टिकल से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana : बेटियों को मिलेगा 1 लाख रुपए का लाभ
Mgnrega Ke Majduri Kitne Hai : जानें अपने राज्य में मनरेगा मजदूरी रेट 2024-25 क्या हैं?
Gaon Ki Nrega List Dekhe : अपने गांव की नरेगा लिस्ट देखें? किसका नाम जुड़ा हैं
सीजी व्यापम में 35420 पदों पर सीधी भर्ती । CG Vyapam Recruitment 2024

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment