DEO Ko Application Kaise Likhe : DEO का मतलब District Education Officer (जिला शिक्षा अधिकारी) होता हैं। प्रत्येक जिला में एक जिला शिक्षा अधिकारी होता हैं जिसका मुख्य कार्य जिला में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है। अगर आपको शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? एप्लीकेशन लिखते समय विषय स्पष्ट होना चाहिए तथा समस्या के बाद में भी स्पष्ट लिखना चाहिए। जिसके बारे में आगे बताया गया है।
आवेदक पत्र कहां से प्राप्त करें?
जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र लिखने के लिए आवेदन पत्र DEO कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। या चाहे तो एक सादे कागज पर ही एप्लीकेशन लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। ध्यान दें सादा पेपर आपको फोटो कॉपी की दुकान से मिल जाएगा।
एप्लिकेशन के साथ संलग्न डाक्यूमेंट्स
आप जिस विषय से सम्बन्धित एप्लीकेशन लिख रहे हैं उससे जुड़ा दस्तावेज अवश्य संलग्न करें। इसके अलावा पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लगाना चाहिए।
DEO Ko Application Kaise Likhe.
अलग-अलग कारणों के लिए आप जिला शिक्षा अधिकारी को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जो कि इस प्रकार से है-
विद्यालय भवन निर्माण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र – 1
सेवा में,
जिला शिक्षा अधिकारी,
(अपने जिला और प्रदेश का नाम लिखें)
विषय : विद्यालय भवन निर्माण के लिए अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र (अपने गांव का नाम लिखें) में प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। दीवारें और छत टूटने की स्थिति में है। इससे बच्चों और शिक्षकों के विद्यालय में रहना असुरक्षित हो गया है।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। लेकिन इस जर्जर भवन के कारण उनकी पढ़ाई वाधित हो रही है। साथ ही यह स्थिति किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि विद्यालय के लिए एक नया भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें। यह न केवल बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाएगा, बल्कि उनके जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————
विद्यालय का नाम : ————
विद्यालय का पता : ————-
विद्यालय का कांटेक्ट नंबर : ————–
स्कूल में प्रवेश न मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र लिखें – 2
सेवा में,
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय,
जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : विद्यालय में प्रवेश न मिलने के सम्बन्ध में
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार (अपना नाम लिखें) सोनपुर जिला जौनपुर का निवासी हूं। मैंने 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर लिया है। मैं आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे कालेज में एडमिशन लेना चाहता हूं। मगर वहां के प्रिंसिपल हमें एडमिशन नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि आप जिस विद्यालय से पढाई करके आये हों उन्हें एडमिशन नहीं देते हैं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि उस कालेज में हमारा एडमिशन कराने की कृपा करें। ताकि मैं आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————
विद्यालय का नाम : ————
विद्यालय का पता : ————-
विद्यालय का कांटेक्ट नंबर : ————–
अध्यापक के शिकायत हेतु DEO को शिकायत पत्र कैसे लिखें – 3
सेवा में,
श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : अध्यापक के शिकायत हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं लाल बहादुर इंटर कालेज बसखारी (अपने विद्यालय का नाम लिखें) का छात्र हूं। इस विद्यालय में गणित के अध्यापक महेश कुमार टाइम से कक्षा में नहीं आते हैं और न ही सेलेब्स खत्म करवातें है। इसकी शिकायत कई बार प्रधानाचार्य से किया, मगर उनके रिश्तेदार होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि इस मामला को संज्ञान में लिया जाए। ताकि अध्यापक ठीक से पढ़ाए और समय से सेलेब्स पूरा करें। इस नेक कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—–
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————-
विद्यालय का नाम : ————
विद्यालय का पता : ————-
विद्यालय का कांटेक्ट नंबर : ————-
जिला शिक्षा अधिकारी का एप्लीकेशन कहां जमा करें?
प्रत्येक जिला में जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बनाया गया है। आप सीधे वहां जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। या पोस्ट आफिस के द्वारा सीधे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भेज सकते हैं।
FAQs
जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?
जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र लिखने का अलग अलग प्रारूप आर्टिकल में समझाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी का काम क्या होता हैं?
जिला शिक्षा अधिकारी यानि District Education Officer का कार्य अपने जिला में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है और शिक्षा स्तर को नया आयाम देना है। आप भी शिक्षा क्षेत्र से सम्बंधित कोई भी शिकायत DEO से कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
जिला शिक्षा अधिकारी को अंग्रेजी में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर (District Education Officer) कहते हैं।
इसे भी पढ़ें