DM Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों ऐसे बहुत से कारण होते हैं जब हमें अपने जिला कलेक्टर से शिकायत करने की जरूरत पड़ती है। हर जिले का एक जिला अधिकारी होता है जिसे जिला कलेक्टर या डीएम भी कहते हैं। जिला अधिकारी को एप्लीकेशन लिखकर अपनी शिकायत कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि जिला अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें। किन किन समस्याओं के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। जिला कलेक्टर के पास एप्लीकेशन कैसे भेज सकते हैं आदि पूरी जानकारी बताया गया है।
जिला कलेक्टर कौन होता हैं?
डीएम का फुल फार्म District Magistrate होता है। जिसे जिला कलेक्टर या जिला अधिकारी भी कहते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा IAS की परीक्षा पास करने वाले व्यक्ति को जिला कलेक्टर बनाया जाता है। जिला अधिकारी पूरे जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, पूरे जिला की शक्तियां इनमें निहित होती है। पूरा जिले का राजस्व प्रशासन का मुखिया DM ही होता है।
जिला अधिकारी होने के नाते पूरे जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखना, पुलिस बल को निर्देश करना, जेल प्रशासन को देखना, राजस्व विभाग को देखना आदि कार्य होता है। इसलिए अगर आप की कोई समस्या है जैसे- कोई अधिकारी घूस मांग रहा है, पुलिस परेशान कर रही है, योजना का लाभ नहीं मिल रहा, गांव में सड़क का पैसा प्रधान खा गया आदि प्रकार की शिकायत जिला कलेक्टर से कर सकते हैं।
DM Ko Application Kaise Likhe.
हर व्यक्ति अलग-अलग कारणों से डीएम को शिकायत पत्र लिखता है। नीचे कुछ कारण के आधार पर एप्लीकेशन लिखने का प्रारूप समझाया गया है। जिसे देखकर आप भी सही तरीके से जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि विकासखण्ड सुइथाकला (अपना विकासखण्ड लिखें) के ग्राम सभा रामपुर (अपना गांव लिखें) के कोटेदार रमेश द्वारा राशन सही समय से वितरित नहीं किया जा रहा है। कोटेदार द्वारा एक हफ्ता पहले ही अंगूठा लगवा लिया गया था। इसके बाद राशन देने के बाद बार बार ग्रामीण लोगों को दौड़ाया जा रहा है। राशन देने के बजाय कोटेदार द्वारा कहा गया कि राशन खत्म हो गया है अगले महिने राशन मिलेगा। जब सवाल जबाव करो तब कोटेदार द्वारा राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी दी जाती है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस मामले की जांच करके कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएं। ताकि ग्रामीण नागरिकों को परेशान न होना पड़े और उन्हें सही समय पर राशन मिल सकें। इसके लिए हम ग्राम वासी आपके आभारी रहेंगे।
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————
लाउडस्पीकर बंद करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : लाउडस्पीकर बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपनी कालोनी की तरफ करना चाहता हूं। यहां पर हिंदु मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं, मगर मुस्लिम आबादी ज्यादा रहती है। इसलिए मुस्लिम लोग मस्जिद में बहुत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हैं, जिससे आस पास लोगों को परेशानी होती है। इस बात पर हिंदू मुस्लिम समुदाय में बहुत बार बहस हो चुकी है। इसके पहले भी बहुत बार एप्लीकेशन दिया जा चुका है मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर इसका निस्तारण किया जाएं। नहीं तो यह विवाद भयंकर हिंसा का रुप ले सकता है।
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———–
नाली बनवाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : नाली बनवाने के लिए एप्लिकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार (अपना नाम लिखें), ग्राम सुइथाकला (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। महोदय हमारे गांव में मुख्य समस्या नालियों का न होना है।जिसके कारण घर से निकलने वाला पानी रोड पर भर जाता है और लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। बहुत बार शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान इधर ध्यान नहीं दे रहा है। पानी निकासी न होने के कारण पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे बीमारियां पैदा होती है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में नाली बनवाने का आदेश पारित की जिए। इस नेक कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————
नहर की सफाई हेतु जिलाधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : नहर की सफाई हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि निरसा प्रखंड पर बने नहर में सफाई न होने के कारण पुल के नीचे सिल्ट जमा हो गया है। जिससे पानी ओवरफ्लो हो रही है। इससे नहर के किनारे की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गयी है। धान की फसलें डूबकर नष्ट हो गयी है। कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही किया जाए। ताकि नहर की सफाई हो सकें और किसान का फसल भी नुकसान न हो। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————-
अधिकारी द्वारा घूस मांगने पर DM को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान डीएम महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : अधिकारी द्वारा घूस मांगने पर शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार (अपना नाम लिखें), (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं गरीब परिवार से हूं हमारा परिवार कच्चे मकान में रहता हैं। इसलिए हमने पीएम आवास योजना का फार्म भरा था, लिस्ट में हमारा नाम भी आ गया है। मगर पैसा देने के लिए अधिकारी 20 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। मैं क्या करूं समझ में नहीं आ रहा है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा आवास योजना का पैसा दिलवाने की मदद करें। ताकि मैं अपना घर बनवा सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ——–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———-
जिलाधिकारी के पास एप्लीकेशन कैसे भेजें?
अगर आप किसी समस्या को लेकर डीएम को आवेदन पत्र लिख रहे हैं। तो आप एप्लीकेशन लिखकर सीधे जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। या फिर आप एप्लीकेशन पत्र को डाक के माध्यम से जिला कलेक्टर कार्यालय पर भेज सकते हैं। आज के समय में लगभग प्रत्येक जिला का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर काल करके भी सीधे डीएम से शिकायत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें |
सांसद को एप्लीकेशन कैसे लिखें |
विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें |
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें |
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें |
जल विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें |