Forest Goard Direct Bharti Pariksha Nirdesh : वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु दिशा-निर्देश 

Forest Goard Direct Bharti Pariksha Nirdesh : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वनरक्षक पदों हेतु भर्ती निकाली गई है, और इसके लिए परीक्षा को लेकर व्यापम द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। ताकि उन नियमों के तहत उचित उम्मीदवार का चयन हो सकें। इसलिए अगर आप भी वनरक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले व्यापम द्वारा जारी परीक्षा निर्देश को अवश्य पढ़ ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वनरक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा (FDFG24)

व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि23.08.2024 (शुक्रवार)
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि08.09.2024 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि16.09.2024 (सोमवार)
परीक्षा की तिथि (संभावित)22 सितम्बर 2024 (रविवार)
परीक्षा का समय पूर्वाह्न10 से 12:15 बजे तक
परीक्षा केंद्रबिलासपुर एवं रायपुर

महत्वपूर्ण टीप : १. ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्म तिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधित प्रमाण पत्र व्यापम द्वारा नहीं लिये जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिक्ता प्राधिकारी द्वारा की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।

२. भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें।

आनलाइन आवेदन करने की विधि

वनरक्षक के जिला के चयन के आधार पर ही व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

  • जिस आवेदनकर्ता का व्यापम में प्रोफाइल पूर्व में निर्मित नहीं है उन्हें प्रोफाइल निर्मित करना अनिवार्य होगा। तदुपरांत ही वनरक्षक के रिक्त पद हेतु जिला चयन करने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • जिस पात्र आवेदनकर्ता द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंजित होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे।
  • अभ्यर्थी द्वारा विभाग की वेबसाइट पर पूर्व में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी। व्यापम की वेबसाइट पर परीक्षा जिले का चयन कर आनलाइन आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है।

प्रवेश पत्र संबंधित जानकारी

परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात भी एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें। काउंसलिंग के समय तथा चयन प्रक्रिया के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की दूसरी कॉपी व्यापम द्वारा प्रदान नहीं किया जाएगा।

नोट : पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

हेल्पलाइन संबंधित जानकारी

ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रात: 10 से सायं 5:30 बजे के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी

उक्त परीक्षा हेतु विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें।

परीक्षा कक्षा में प्रवेश 

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें–

  • परीक्षा प्रवेश पत्र – ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट न हुआ हो, तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केंद्र में जावें।
  • नीला/काला डाटपेन
  • अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी लेकर ही परीक्षा केंद्र में आयेंगे। जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वंचित किया जाएगा।

नोट : अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य कैलकुलेटर, साइंटिफिक कैलकुलेटर, पेपर, मोबाइल फोन आदि पाए जाते हैं। तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग में दर्ज किया जाएगा

परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन पद्धति 

प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर तीन सामान बार कोड संलग्न है। परीक्षार्थी एक बार कोड को OMR शीट पर, दूसरे बार कोड को प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर व तीसरे बार कोड को उपस्थित पत्रक पर सावधानीपूर्वक इंगित स्थान पर अवश्य चिपकाए।

प्रश्न पत्र में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक देय होगा। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दिए गए प्रश्नों के चार विकल्पों में से एक विकल्प सही होगा। सही विकल्प पर उत्तर सीट में नीले या काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा। गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर नेगेटिव अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जाएंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जाएंगे, उनके लिए जीरो यानि शुन्य अंक प्रदान किये जायेंगे।

दावा/आपत्ति का निराकरण

परीक्षा संपन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है तथा उसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर सप्रमाण दावा/आपत्ति व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन दावा आपत्ति दर्ज कराने हेतु अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न रू 50 शुक्ल का भुगतान करना होगा। निर्धारित शुल्क भुगतान के बिना दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा। यदि किसी प्रश्न के मॉडल उत्तर पर की गई दावा आपत्ति मान्य होती है एवं उसमें संशोधन होता है तो उस प्रश्न पर दावा आपत्ति करने वाले सभी दावाकर्ताओं से लिया गया शुल्क व्यापम द्वारा वापस किया जाएगा। यदि दावा आपत्ति अमान्य होती है तो दावाकर्ता से लिया गया शुल्क वापस नहीं होगा। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

व्यापम पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज करने की विस्तृत प्रक्रिया का मैनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भली भांति अध्ययन कर ले, दावा आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिए जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति, पोर्टल पर स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा आपत्ति को पूर्णतया असामान्य किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दावा आपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न का दावा आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा। एक साथ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर अमान्य किया जाएगा। कितने भी प्रश्नों पर दावा आपत्ति अलग-अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जाएगा।

प्राप्त दावा आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है तथा मॉडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है तथा उसी के आधार पर व्यापम द्वारा उत्तर सीट का मूल्यांकन किया जाता है। व्यापम द्वारा जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा। ‌

त्रुटि पूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक

परीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रत्येक प्रश्न के परीक्षण पश्चात मॉडल उत्तर एवं दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम उत्तर तैयार कराया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाता है। निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते हैं-

  • प्रश्न की संरचना गलत हो
  • कोई भी विकल्प सही ना हो
  • किसी प्रश्न के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में अंतर हो जिस कारण दोनों के भिन्न-भिन्न अर्थ निकलते हो और एक भी सही उत्तर स्पष्ट ना होता हो।
  • मुद्रण त्रुटि हुई हो जिससे सही उत्तर प्राप्त न हो। 

एक से अधिक सही उत्तर की स्थिति में 

ऐसे प्रश्न जिनका दिए गए विकल्पों में एक से अधिक सही उत्तर है, सभी सही उत्तरों को मान्य किया जाएगा।

प्रश्नों के निरस्त होने पर दिए जाने वाले अनुपातित अंक

विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार ऐसे प्रश्न निरस्त किए गए प्रश्नों के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उनके द्वारा अर्जित अंकों के अनुपात में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अंक प्रदान करता है। भले ही उसने निरस्त किए गए प्रश्नों को हल किया हो या नहीं।

उदाहरण के लिए –

100 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक आबंटित है एवं प्रश्न पत्र 100 अंकों का है। प्रत्येक गलत प्रश्न पर आवंटित अंक का 1/4 अंक काटा जाना है। कुल प्रश्नों में से 4 प्रश्न विलोपित किए जाते हैं। अभ्यर्थी 96 प्रश्नों में से 62 प्रश्नों का सही उत्तर एवं 20 प्रश्नों का गलत उत्तर तथा 14 प्रश्नों का उत्तर अंकित नहीं करता है। ऐसी अवस्था में उसके कुल अंतिम प्राप्तांक की गणना निम्नानुसार की जाएगी।

परीक्षा परिणाम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संबंधित विभाग के नियमों के आधार पर कुल प्राप्तांक घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstste.gov.in एवं vyapamaar.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं तथा प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तर सीट का मूल्यांकन OMR मशीन से किया जाता है, अतः पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है।

क्षेत्राधिकार

व्यापम का दायित्व मात्र परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी करने तक सीमित रहेगा। मेरिट के आधार पर चयन/नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाएगी। 

जिला का नामजिला कोडमहाविद्यालय का नामदूरभाष नंबर 
बिलासपुर13शासकीय ई. राघवेंद्र राव, स्नातकोत्तर विज्ञान महा. बिलासपुर07752-246430
रायपुर25शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर0771-2263131

आफिशियल पोर्टल पर वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु दिशा-निर्देश के बारे में जो जानकारी बताया गया है, उसे इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़े

छत्तीसगढ़ में वनरक्षक सीधी भर्ती निकाली गई हैं? 10+2 युवाओं के लिए मौका
वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया
वनरक्षक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2024

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment