Forest Guard Direct Bharti Process 2024 : वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया 

Forest Guard Direct Bharti Process 2024 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वनरक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में बताया गया है। जैसे – चयन समिति, शारीरिक माप का मान कितना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा कैसे होगी। लिखित परीक्षा, पैदल चालन परीक्षा, बोनस अंक किस आधार पर मिलेगा आदि जानकारी इस लेख में बताया गया है।

आवेदन पत्र

छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी वन सेवा भर्ती नियम 2012 अनुसार वनरक्षक हेतु निर्धारित उम्र, शैक्षणिक एवं शारीरिक अहर्ताओं के आधार पर वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु आवेदन, विज्ञापन के माध्यम से संबंधित वन मंडल अधिकारी के कार्यक्रम में निर्धारित तिथि तक प्राप्त किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, इसके लिए परीक्षा शुल्क विभाग द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

चयन समिति

वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती किए जाने के प्रयोजन हेतु चयन समिति का गठन संबंधित मुख्य वन संरक्षक द्वारा किया जाएगा। जिसमें निम्नानुसार सदस्य होंगे।

वनमंडलाधिकारी/उप निदेशकअध्यक्ष
मुख्य वन संरक्षक द्वारा नामित सहायक वन संरक्षक से अनिम्न स्तर के दो अधिकारीसदस्य

चयन समिति में कम से कम एक सदस्य अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग का होगा। भर्ती का संचालन चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

शारीरिक नापजोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं नापजोख का रिकॉर्ड रखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार उप समितियां बनाएंगे। जिनमें कुछ सदस्य अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से तथा कुछ सदस्य अन्य शासकीय विभागों से लिए जा सकेंगे। जिसकी संख्या वे स्व विवेकानुसार निर्धारित करेंगे। उम्मीदवार का प्रदर्शन/मूल्यांकन के रिकॉर्ड लेखन की प्रमाणिकता के लिए इस समिति के सदस्य जिम्मेदार होंगे। तथा इन अभिलेखों पर वे अपने हस्ताक्षर करेंगे। चयनसमिति उपयुक्त मामलों में नापजोख पुनः करने के लिए स्वतंत्र होगी। ‌

आवेदन पत्रों की छानबीन

आवेदन पत्र की छानबीन करते हुए समस्त निर्धारित अहर्ताओं को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम चरण के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। यथासंभव आवेदन पत्र लेने के बाद समस्त प्रक्रिया कंप्यूटराइज होगी।

शारीरिक माप का मान

प्रथम चरण के अंतर्गत आवेदन फार्म एवं दस्तावेजों की छानबीन उपरांत दस्तावेज सही पाए जाने तथा निर्धारित अहर्ताओं को पूर्ण करने वाले आवेदकों का शारीरिक नापजोख, भर्ती नियम 8 के उपनियम (तीन) (ख) के अनुसार (आंखों की दृष्टि एवं आंखों से संबंधित अन्य जांच को छोड़कर) किया जाएगा तथा आगामी प्रक्रिया में सम्मिलित होने की पात्रता केवल नापजोख में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को ही होगी।

शारीरिक प्रमाप पुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊंचाई163 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर
सीना सामान्य79 सेंटीमीटर– – –
सीने के न्यूनतम पुलाव05 सेंटीमीटर– – –

टीप : १. अनुसूचित जनजाति के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 145 सेंटीमीटर होना चाहिए।

२. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीने के फुलाने संबंधी शर्तों का शिथिल किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, जो कुल 100 अंको का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धायें सम्मिलित होंगी।

  • 200 मीटर दौड़ – 25 अंक 
  • 800 मीटर दौड़ – 25 अंक 
  • लंबी कूद – 25 अंक 
  • गोला फेंक – 25 अंक

आइटम को से घ तक की स्पर्धा के लिए दिए जाने वाले अंकों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-

200 मीटर दौड़ (1 प्रयास)

पुरुषों के लिए, समय/मापअंकमहिलाओं के लिए, समय/माप अंक
24.50 सेकंड या कम 2528.50 सेकंड या कम 25
24.51 सेकंड से 25.50 सेकंड तक 2028.51 सेकंड से 30 सेकंड तक 20
25.51 सेकंड से 27 सेकंड तक 1530.01 सेकंड से 31.50 सेकंड तक 15
27.01 सेकंड से 28.50 सेकंड तक 1031.51 सेकंड से 33 सेकंड तक 10
28.1 सेकंड से 30 सेकंड तक 533.01 सेकंड से 34.50 सेकंड तक 5
30.01 सेकंड या अधिक 034.51 सेकंड या अधिक 0

800 मीटर दौड़ (1 प्रयास)

पुरुषों के लिए, समय/माप अंकमहिलाओं के लिए, समय/माप अंक
2 मिनट 10 सेकंड या कम 253 मिनट या कम 25
2 मिनट 10.01 सेकंड से 2 मिनट 20 सेकंड तक 203 मिनट 0.01 सेकंड से 3 मिनट 10 सेकंड तक 220
2 मिनट 20.01 सेकंड से 2 मिनट 30 सेकंड तक 153 मिनट 10.01 सेकंड से 3 मिनट 25 सेकंड तक 15
2 मिनट 30.01 सेकंड से 2 मिनट 45 सेकंड तक 103 मिनट 25.01 सेकंड से 3 मिनट 40 सेकंड तक 10
2 मिनट 45.01 सेकंड से 3 मिनट तक 53 मिनट 40.01 सेकंड से 4 मिनट तक 5
3 मिनट 00.01 सेकंड या अधिक 04 मिनट 00.01 सेकंड या अधिक 0

लंबी कूद (3 प्रयास)

पुरुषों के लिए, समय/माप  अंकमहिलाओं के लिए, समय/मापअंक
5.5 मीटर या अधिक 254.25 मीटर या अधिक 25
5.25 मीटर से 5.49 मीटर तक 204 मीटर से 4.24 मीटर तक 20
4.75 मीटर से 5.24 मीटर तक 153.50 मीटर से 3.99 मीटर तक 15
4.25 मीटर से 4.74 मीटर तक 103 मीटर से 3.49 मीटर तक 10
3.75 मीटर से 4.24 मीटर तक52.50 मीटर से 2.99 मीटर तक 5
00 मीटर से 3.74 मीटर तक000 मीटर से 2.49 मीटर तक 0

गोला फेंक

गोले का वजन पुरुष के लिए 7.26 kg (3 प्रयास)अंकगोले का वजन महिला के लिए 4 kg (3 प्रयास)अंक
9 मीटर या अधिक 258 मीटर या अधिक 25
8 मीटर से 8.99 मीटर तक 207 मीटर से 7.99 मीटर तक 20
7 मीटर से 7.99 मीटर तक 156 मीटर से 6.99 मीटर तक 15
6 मीटर से 6.99 मीटर तक 105 मीटर से 5.99 मीटर तक 10
5 मीटर से 5.99 मीटर तक 54 मीटर से 4.99 मीटर तक 5
00 मीटर से 4.99 मीटर तक000 मीटर से 3.99 मीटर तक 0

शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रत्येक स्पर्धा में न्यूनतम अंक पाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को उपरोक्त समस्त प्रतिस्पर्धा में भाग लेना अनिवार्य है। अपने प्रदर्शन मूल्यांकन से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी द्वारा चयन समिति के समक्ष अपील की जा सकेगी, जिसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस संदर्भ में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य पर्याप्त रोशनी की अवस्था में कराया जाएगा। रात्रि अथवा कृत्रिम प्रकाश में यह परीक्षा नहीं कराई जाएगी शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में एकरूपता तथा पारदर्शिता के लिए बहुउद्देशीय कार्ड का प्रारूप एवं नमूना विभाग द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट जाति/वर्गवार तैयार की जाएगी तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। एक सामान्य न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अगले चरण की पात्रता होगी, भले ही संख्या 15 गुना से अधिक हो जाए। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे की होगी।

इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा का संचालन विभागीय आधार पर अथवा शासन द्वारा नियुक्त/अधिकृत अन्य एजेंसी के द्वारा कराया जा सकता है।

पैदल चालन परीक्षा

प्रवीण्यता सूची के उम्मीदवारों को पैदल चालन परीक्षा देनी होगी। पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर तथा महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी पूर्ण करनी होगी। इस परीक्षा के लिए कोई अंक नहीं होंगे। समस्त उम्मीदवारों को पैदल चालन निर्धारित समय में पूरा करना अनिवार्य होगा। पैदल चालान परीक्षा हेतु केवल एक अवसर दिया जाएगा।

अपरिहार्य कारणों से यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर पैदल चाल परीक्षा में उपस्थित नहीं होता है तो पूर्व सूचना देने की स्थिति में मुख्य वन संरक्षण द्वारा अनुपस्थिति के कारण के गुणदोष के आधार पर इस परीक्षा हेतु अन्य अवसर दिया जा सकेगा।

बोनस अंक

उम्मीदवार को नीचे उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष में पांच बोनस अंक दिए जाएंगे। विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलाकर 10 से अधिक नहीं होंगे।

  • एन.सी.सी का सी सर्टिफिकेट का न्यूनतम बी-ग्रेड का प्रमाणपत्रधारी
  • राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीण्यता : केवल ओलंपिक एवं एशियाई खेलों की सूची में शामिल खेलों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं जिनका सीधा संचालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है, की
    • टीम स्पर्धा में केवल विजेता एवं उपविजेता एवं
    • व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 3 स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ही बोनस अंक की पात्रता होगी।

Forest Guard Direct Bharti Process 2024 चयन सूची

कुल पूर्णाक 200 अंक, शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक, लिखित परीक्षा 100 अंक, बोनस अंक 10 के आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, बोनस अंकों में प्राप्तांको के योग्य के आधार पर वर्गवार मेरिट क्रम में सूची बनाई जाएगी। सर्वप्रथम सभी वर्गों के अभ्यर्थियों में से अनारक्षित पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी।

इस सूची में आरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे, जो मेरिट के आधार पर स्थान पाने के हकदार है एवं अनारक्षित पदों के लिए सभी योग्यता भी पूरी करते हैं। किंतु आरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी आयु में छूट का लाभ लिया है उन्हें अनारक्षित वर्ग की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी अपने अपने वर्ग की सूची में स्थान प्राप्त करेंगे। शेष अभ्यर्थियों में से अजा, आजजा, अपिवर्ग के अभ्यर्थियों की उनके अपने-अपने जाति वर्ग के लिए विज्ञप्ति आरक्षित पदों के लिए पृथक पृथक सूचियां तैयार की जाएगी।

महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के लिए पृथक सूचियां तैयार की जाएगी, किंतु महिलाओं का आरक्षण खंडवार सीधा आरक्षण है तथा योग्य महिलाएं उपलब्ध न होने से पद आगामी वर्ष के लिए अग्रेषित नहीं किए जाएंगे। अतः जिस वर्ग की योग्य महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होगी उसे पद को उसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी से भरा जाएगा।

रिक्त पदों के 25 प्रतिशत उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी, जो की चयन सूची जारी होने के दिनांक से 01 वर्ष की कालवधि तक विधिमान्य होंगी।

राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीण्यता प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों की चयन सूची : राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में प्रवीणता वाले उम्मीदवारों हेतु पदों की संख्या पृथक से विज्ञापित की जायेगी जो स्वीकृत पदों के 3% से अधिक नहीं होगी। ओलंपिक एशियाई खेल एवं अखिल भारतीय वन खेल से संबंधित जिस खेल विद्या में वंरक्षकों की नियुक्ति की कार्रवाई की जाना है, उसका विज्ञापन में उल्लेख भी किया जाएगा तथा उस विधा के खिलाड़ियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जाएगी तथा विशेषज्ञ की अनुशंसा पर चयन क्रम का निर्धारण किया जाएगा।

चयन सूची का अनुमोदन

शारीरिक दक्षता परीक्षा के पश्चात चयन सूची तत्काल तैयार कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त आवश्यक रिकॉर्ड के साथ संबंधित मुख्य वन संरक्षक को अनुमोदन हेतु भेजी जाएगी।

मुख्य वन संरक्षक, प्रथम उपलब्ध अवसर पर परंतु किसी भी दशा में प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सूची का परीक्षण कर अनुमोदन आदेश जारी करेंगे।

मुख्य वन संरक्षक चयन सूची के अनुमोदन के समय परीक्षण करेंगे कि

  • क्या भर्ती नियमानुसार की गई है।
  • क्या भर्ती में आरक्षण संबंधित नियमों का पालन किया गया है।
  • भर्ती के दौरान कोई गंभीर अनियमितता या ऐसी शिकायत तो सामने नहीं आई जो प्रथम दृष्टता सही प्रतीत होती हो।
  • कोई अन्य स्वस्पष्ट चूक या त्रुटि या लापरवाही तो परिलक्षित नहीं हो रही है।

अप्रमाणित शिकायतों अथवा जनचर्चा के आधार पर भर्ती निरस्त नहीं की जा सकेगी।

चयन सूची या तो पूरी तरह अनुमोदित की जाएगी अथवा पूरी तरह निरस्त की जायेगी। मुख्य वन संरक्षक पुनः मूल्यांकन अथवा पुनः परीक्षा का आदेश नहीं दे सकेंगे। अनुमोदन के पूर्व मुख्य वन संरक्षक सभी आवश्यक रिकॉर्ड परीक्षण हेतु बुला सकेंगे।

चयन सूची से नियुक्ति

मुख्य वन संरक्षक द्वारा अनुमोदित सूची सेवा में नियुक्त हेतु वन मंडल अधिकारी को अग्रेषित की जाएगी। वनमंडलाधिकारी द्वारा नियुक्त आदेश चयन सूची में वरिष्ठता के क्रम में जारी किए जाएंगे। चयन सूची अनुमोदन के दिनांक से 12 माह तक प्रभावशील रहेगी।

एक समान कुल अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की परस्पर वरिष्ठता उनकी जन्मतिथि के आधार पर निश्चित की जाएगी। अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरिष्ठ माना जाएगा। यदि प्राप्तांक व जन्मतिथि समान हो तो उम्मीदवारों की हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) के प्राप्तांकों के आधार पर वरिष्ठता निर्धारण की जाएगी। चयनित सूची के आधार पर नियुक्त आदेश जारी किए जाएंगे।

निर्धारित मापदंड के आधार पर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही उम्मीदवार को नियुक्त आदेश जारी किया जाएगा। सेवा में उपस्थित लेने से पूर्व उम्मीदवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उपस्थित उपरांत चरित्र सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी। चरित्र सत्यापन में कोई विपरीत टीम होने पर सेवा में बने रहने की पात्रता नहीं होगी, ऐसे चयनित उम्मीदवार का नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया जाएगा।

यदि कोई चयनित उम्मीदवार जिसे परीवीक्षा पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, दिए गए दिनांक तक निर्दिष्ट स्थान पर उपस्थित नहीं होता है तो उसकी नियुक्ति निरस्त कर प्रावीण्य सूजी के अगले क्रम पर उपलब्ध उम्मीदवार को नियुक्ति दी जाएगी।

सामान्य निर्देश

भर्ती का सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। यह रिकॉर्ड भर्ती होने के एक वर्ष बाद ही नष्ट किया जाएगा। वो भी तब जब भर्ती के संबंध में कोई जांच न चल रही हो या प्रस्तावित नहीं हो।

इसे भी पढ़े

कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वनरक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा (FDFG24) आयोजन के सम्बन्ध में सूचना
छत्तीसगढ़ में वनरक्षक सीधी भर्ती निकाली गई हैं? 10+2 युवाओं के लिए मौका
वनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु दिशा-निर्देश
वनरक्षक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2024

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment