Gram Panchayat Karya List CG Check : जिस प्रकार सभी राज्यों के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में एक सरपंच या प्रधान की नियुक्ति की जाती है। उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य में भी सभी ग्राम पंचायत में सरपंच की नियुक्ति की जाती है। उस ग्राम पंचायत में सभी विकास के कार्य सरपंच के रेख देख में किया जाता है। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लगने वाला पूरा खर्च की कुल रकम सरपंच के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
आज के आर्टिकल में मैं आपको छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत कार्य सूची के बारे में बताने वाला हूं। इस सूची में आप भी अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाली कार्यों के बारे में जान सकते हैं। आपके ग्राम पंचायत में किस-किस कार्य के लिए कितना कितना पैसा भेजा गया है इसकी जानकारी चेक कर सकते हैं। ग्राम पंचायत का प्रधान कितना पैसा लगाया और कितना पैसा खाया आदि जानकारी चेक कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत कार्य सूची CG क्या हैं?
दोस्तों आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में सभी ग्राम पंचायत में सरपंच की नियुक्ति किया जाता है। उस ग्राम पंचायत के सभी कार्यों और विकास की जिम्मेदारी उस सरपंच पर निर्भर करता है। सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायत के कार्यों की सूची ऑनलाइन जारी किया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ग्राम पंचायत के कार्यों के बारे में जानकारी लें सकें। आप को बता दे कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य आते हैं जो कि इस प्रकार से है-
- ग्राम पंचायत के सभी बेरोजगार युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। उन्हें क्या कार्य सौंपा जाएगा ये सब ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है।
- ग्राम पंचायत में विकास कार्य जैसे – नाली, सड़क, स्कूल, खेल का मैदान, गौशाला, पानी टंकी आदि का निमार्ण करना है।
- ग्राम पंचायत में जिन भी नागरिकों को राशन मिल रहा है, उन्हें राशन कार्ड के आधार पर राशन देना। अगर किसी को कम राशन मिलता है तो वह कोटेदार के खिलाफ शिकायत कर सकता है।
- ग्राम पंचायत में जो भी नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं, उनका राशन कार्ड बनाकर कम दाम में राशन देना।
- गांव की रहने वाली विधवा महिला जो मुश्किल से अपना जीवनयापन कर रही है, उनका विधवा पेंशन बनाना और आर्थिक सहायता लाभ पहुंचाना।
- गांव की रहने वाली वृद्धा पुरुष और महिलाओं का पेंशन बनाना तथा लाभ पहुंचाना।
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो भी योजना निकाली जाती है। सही व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना। उन्हें आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज और लाभ के बारे में बताना।
- किसी भी त्योहार पर ग्राम पंचायत में उसका आयोजन करना तथा उसके लिए जगह बनाना। इसके अलावा स्थानीय मार्केट के लिए भी जगह देना आदि।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो भी ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजना निकाली जाती है। उसके बारे में लोगों को बताना और लाभ पहुंचाना आदि।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़
ग्रामीण विकास विभाग के कार्य
- सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011
- सामाजिक अंकेक्षक इकाई
- प्रशिक्षण संस्थान
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत योजनायें
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
पंचायत विभाग के कार्य
- पंचायत में सचिवीय व्यवस्था
- जिला पंचायतों को सामान्य प्रयोजन हेतु सहायता
- पंचायत पदाधिकारियों को मानदेय एवं सुविधाएं
- पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत मुद्रांक शुल्क, जिला स्तरीय पंचायत राज निधि का गठन
- ग्राम पंचायतों को मुलभूत कार्यों के लिए अनुदान
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण
- पंचायतों का अंकेक्षण
- अनिवार्य कर, ऐच्छिक कर तथा सेवा शुल्क
- राज्य को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011
पंचायत विभाग के अंतर्गत योजनायें
- ग्राम पंचायत में ज्ञानोदय वाचनालय
- 15वीं वित्त आयोग
- मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना
- मुख्यमंत्री आंतरिक गलि विद्युतीकरण योजना
- स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना
- महतारी सदन निर्माण योजना
- श्रद्धांजलि योजना
Gram Panchayat Karya List CG Check Kare.
छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक अपने ग्राम पंचायत के कार्यों की सूची देखना चाहते हैं। वे नीचे दिए गए सभी स्टेप का पालन करें-
- आपके ग्राम पंचायत में इस महिने किस कार्य के लिए कितना पैसा आया यह जानने के लिए ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर जाना होगा।

- होम पेज पर आने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। इस प्रकार से दिखाई देगा। यहां पर तीर के सामने “Accounting” पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर आपको ACCOUNTING ENTITY WISE REPORT के सेक्शन में +(प्लस) पर क्लिक करके Account Wise Cash Book Report पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर अब आपको Account wise cash Book Report सही सही भरना होगा। इस प्रकार से –
- Financial Year : जिस वर्ष का चेक करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट कर लेना है।
- State : यहां पर छत्तीसगढ़ सलेक्ट कर लेना है।
- Accounting Entity : यहां पर आपको Village Panchayat (ग्राम पंचायत) सलेक्ट कर लेना है।
- District : अपना जिला सलेक्ट करें।
- Block : अपना ब्लाक सलेक्ट कर लेना है।
- Village : अपने गांव का नाम सलेक्ट करें।
- Date Range wise : अगर आप एक निश्चित तारीख तक का रिपोर्ट देखना चाहते हैं, तो इसे सलेक्ट करना है।
- Month wise : अगर आप महिने का रिपोर्ट देखना चाहते हैं, तो इसे सलेक्ट कर लेना है।
- Month : जिस महिने का रिपोर्ट देखना है, वो महिना सलेक्ट कर ले।
- Captcha Answer : यहां पर 6 अंकों का कैप्चा कोड भरना है।
- इन सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद Get Report पर क्लिक कर देना है।
- Report पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की पूरी रिपोर्ट आ जाएगा, किन किन विकास कार्यों के लिए कितना पैसा आया है और कितना काम हुआ है। इस प्रकार से आप ग्राम पंचायत आनलाइन CG कार्य लिस्ट देख सकते हैं।
FAQs
1 ग्राम पंचायत में 5 साल में कितना बजट आता है?
राज्य वित्त आयोग निबर्ध योजना के तहत साल में तीन बार ग्राम पंचायत के लिए बजट मिलता है। इस प्रकार से हर साल ग्राम पंचायत को 9 लाख रुपए का बजट मिलता है। यानि 5 साल में 45 लाख मिलता है।
1 ग्राम पंचायत की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
1 ग्राम पंचायत की जनसंख्या 4 हजार से 6.5 हजार होनी चाहिए।
ग्राम पंचायत के बजट को कौन पास करता है?
प्राथमिक अनुमोदन प्राधिकारी पंचायत समिति द्वारा बजट पास किया जाता है।
ग्राम पंचायत का ऐप कौन सा है?
ग्राम पंचायत मोबाइल ऐप – मेरी पंचायत एप है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें