High Tension Wire Hatane Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों जैसा कि आपको पता है बिजली को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए तार की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई बार यह हाई टेंशन तार हमारे घर अथवा मकान के ऊपर से होकर गुजरता है। मकान के ऊपर से या मकान से सटकर जाने के कारण जान का खतरा बना रहता है। क्योंकि जब भी जाने अनजाने में परिवार का कोई सदस्य अथवा बच्चा तार को छू दे तो उसकी जान भी जा सकती है।
अगर आपके घर से सटकर हाई टेंशन बिजली का तार गया हुआ है, तो आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें। आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर तार को हटवा सकते हैं। क्योंकि घर से सटे होने के कारण बारिश के मौसम में किसी को भी लाइट मार सकता है।
हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : हाईटेंशन बिजली की लाइन हटाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम महेश है, मैं ग्राम विकासपुर का रहने वाला हूं। महोदय हमारे घर के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ है। यह काफी नजदीक है जिसके कारण बहुत बार शार्ट सर्किट भी हो गया है। घर में बच्चे और बुजुर्ग को छत पर जाने से करंट लगने का खतरा बना रहता है।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि हमारे घर के सामने पूरा मैदान ही मैदान है। इसलिए बिजली के तार को उधर से शिफ्टिंग करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-
बिजली के हाई टेंशन तार हटवाने के लिए आवेदन पत्र हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं श्याम नगर जयपुर का निवासी हूं। आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे मुहल्ले के ऊपर से हाई टेंशन का तार गया हुआ है। हाई टेंशन तार के कारण हमारे मुहल्ले में आये दिन बिजली से आग लगती रहती है। लगभग 4 हजार आबादी वाले हमारे गांव में हाइटेंशन लाइन से बिजली सप्लाई की जाती है। ज्यादातर गांव में झोपड़ी का मकान बना होने के कारण शार्ट सर्किट द्वारा आग लगती रहती है। हमारे गांव के लोगों ने बहुत बार इस समस्या से अभियंता महोदय को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अतः हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की कृपा करें। ताकि जान माल का खतरा टल सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ————–
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ————–
बिजली का तार हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : बिजली का तार हटाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं (यहां पर अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मेरे घर के ऊपर से 11 हजार वाट का हाईटेंशन तार गया हुआ है। मेरे घर में काफी लोग हैं इसलिए रहने में दिक्कत होती है। जिसके कारण मैं एक और मंजिला मकान बनवाने की सोच रहा हूं। मगर बिजली के तार होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि इस हाईटेंशन तार को यहां से हटाकर दूसरी तरफ से ले जाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————-
हाई टेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : बिजली का तार हटाने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, सितापुर का निवासी हूं। आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे गांव के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ है। हाईटेंशन तार के कारण हमारे गांव में आए दिन घरों में आग लग जाती है। बारिश के मौसम में और भी दिक्कत होता है, पूरा जमीन तक इसका मैगनेटिक फील्ड बनता है। जिससे जानवर और इंसान इसकी चपेट में आ जाते हैं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आवासीय क्षेत्र में हाई टेंशन तार को हटाकर खुले मैदान की ओर से ले जाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ————
पता : ————–
मोबाइल नंबर : ————-
हाईटेंशन बिजली का तार हटाने के लिए आवेदन इन English
To,
Sir Assistant Engineer,
(Write the name and address of the electricity company)
Subject : Application for removal of high tension electricity wire
Sir,
I am a resident of Shyam Nagar Jaipur. I would like to inform you that a high tension wire passes over our locality. Due to the high tension wire, fires due to electricity keep breaking out in our locality every day. Our village, which has a population of about 4 thousand, is supplied electricity through high tension line. Most of the houses in the village are made of huts, due to which fires keep breaking out due to short circuit. The people of our village informed the engineer about this problem many times, but there was no hearing.
Therefore, we all request you to please solve our problem as soon as possible. So that the danger to life and property can be avoided. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Date : –/–/—-
Your faithful
Name : ———–
Address : ————–
Mobile Number : ———–
Signature : ————–
हाई टेंशन लाइन के तहत निमार्ण नियम
दोस्तों वैसे तो हाईटेंशन तार के आसपास मकान बनवाना ही नहीं चाहिए। लेकिन अगर बनवा रहे हैं तो आपको हाई टेंशन लाइन के तहत निमार्ण कार्य से संबंधित जारी नियम और निर्देश को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
- पेट्रोल पंप के ऊपर से हाई टेंशन तार नहीं गुजरेगी।
- हाई टेंशन लाइन के ठीक नीचे कोई भी व्यक्ति मकान नहीं बनवा सकता है।
- जहां से 11KV से 33KV की हाईटेंशन तार गया हुआ है वहां पर कम से कम 2 मीटर क्षैतिज दूरी तथा 3.7 मीटर ऊर्ध्वाधर दूरी पर निर्माण कार्य करना चाहिए।
- जहां पर 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार गया हुआ है वहां पर कम से कम 1.2 मीटर क्षैतिज दूरी तथा 3.7 मीटर ऊर्ध्वाधर दूरी पर निर्माण कार्य करना चाहिए।
- जहां पर 650 वाट की बिजली का तार गुजरा हुआ है वहां पर कम से कम 1.2 मीटर क्षैतिज दूरी तथा 2.5 मीटर ऊर्ध्वाधर दूरी पर निर्माण कार्य करना चाहिए।
- जहां पर 220KV हाई टेंशन का तार गया हुआ है वहां पर कम से कम 35 मीटर की दूरी पर मकान बनवाना चाहिए।
- जहां पर 132KV हाई टेंशन का तार गया हुआ है वहां पर कम से कम 23 मीटर की दूरी पर मकान बनवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें