खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। अभी तक केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले बीपीएल परिवार को ही इसका लाभ मिलता था। लेकिन अब राशन कार्ड से गेहूं लेने पर गैस सिलेंडर 450 रुपए का मिलेगा। अगर आप भी इसका फायदा पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम द्वारा पूरे देश में राशन कार्ड जारी किया गया है, राशन कार्ड धारक को हर महीने परिवार के प्रति सदस्य पर 5 किलो राशन दिया जाता है। इसके अलावा राशन कार्ड के आधार पर अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन अब राशन कार्ड धारक के लिए एक और खुशखबरी आ गयी है।
जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड है, उन्हें पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं, कि किन-किन राज्यों में अभी यह नियम लागू है। अगर आप भी इन्हीं राज्य से हैं, तो ₹450 में एलपीजी गैस सिलेंडर पा सकते हैं।
राशन कार्ड से गेहूं लेने पर गैस सिलेंडर 450 रूपए का मिलेगा?
दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था। और जब 1 जनवरी 2024 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी, तब मुख्यमंत्री भजनलाल जी द्वारा 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया गया।
अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मात्र ₹600 में गैस सिलेंडर दिया जाता था। लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री भजन लाल जी द्वारा 150 रुपए की सब्सिडी देकर गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए कर दिया गया है।
पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और बीपीएल परिवार को ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलता था। लेकिन अब राशनकार्ड से गेहूं लेने वाले परिवार भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर पा सकते हैं। इसलिए अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं, और आपको राशन दुकान से अनाज मिल रहा है। तो गैस सिलेंडर 450 रुपए कीमत में पा सकते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री का अन्य वादा
गैस सिलेंडर का दाम कम करने के अलावा राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल जी द्वारा जनता से अन्य वादा भी किया गया। बल्कि उसे पूरा भी किया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाकर 1000 इलेक्ट्रिक बस चलाने का ऐलान किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल जी द्वारा कहा गया कि सभी राशन का गेहूं लेने वाले परिवार 450 रु में गैस सिलेंडर पा सकते हैं। इसके अलावा कच्ची बस्तियों में रहने वाले परिवार को ₹100000 की सहायता राशि दिया जाएगा। जिन गरीब परिवार के पास खुद का पक्का घर नहीं है, उन्हें ही इसका फायदा दिया जाएगा।