दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इसलिए जरूरी दस्तावेज होने के कारण सरकार द्वारा समय-समय पर कोई ना कोई नया बदलाव किया जाता रहता है। नए नियम के अनुसार आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ तथा आईडी प्रूफ को अपडेट करना जरूरी है। अगर आप अपडेट नहीं करते हैं तो आधार कार्ड सर्विस बंद कर दिया जाएगा।
नया नियम जारी होने के बाद सभी आधार कार्ड धारक को आधार कार्ड अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती है। हर बार की तरह इस बार भी सरकार ने आधार कार्ड पर नया नियम जारी किया है। इस नियम के अनुसार अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो उसे अपडेट करना जरूरी है।
पहले आधार कार्ड में नया बदलाव करने के लिए जैसे – नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता आदि बदलने के लिए आधार कार्ड केंद्र पर ₹50 का शुल्क जमा करके बदलवाना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा नया अपडेट करने पर शुल्क बंद कर दिया गया है। अब आप आफलाइन या आनलाइन माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।
आधार कार्ड नया रुल्स 2024
आधार कार्ड के नए नियम अनुसार अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, यानि आपके आधार कार्ड को बने 10 साल हो गया है। तो आपको मोबाइल नंबर के ओटीपी की मदद से या फिंगर प्रिंट अथवा स्कैनर की मदद से जानकारी को अपडेट करवाना पड़ेगा। आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जा सकते हैं। ध्यान रखें इस बार अपडेट करवाने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, यह बिल्कुल मुफ्त है।
सरकार द्वारा जारी नए नियम के अनुसार इस बात का ध्यान रखें, कि अगर आप 14 सितंबर 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करवा लेते हैं, तो आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लेकर तथा जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर यानि आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। जहां से आप आधार अपडेट करवा सकते हैं।
आधार कार्ड के नियम में नया बदलाव
आधार कार्ड में नियम बदलाव के अनुसार आधार अपडेट करते समय वेरिफिकेशन के लिए आपको एक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। जैसे – जन्मतिथि बदलने के लिए दसवीं का मार्कशीट, या जन्म प्रमाण पत्र। अन्य जानकारी बदलने के लिए वोटर आईडी अथवा पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसलिए अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना हो गया है, तो आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा पहचान पत्र होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना है, जहां से आधार अपडेट करवा सकते हैं।
कैसे पता करें आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है?
अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे पता करें आपका आधार कार्ड बने 10 साल हो गया है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको UIDAI Gov की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद Update Aadhaar के आप्शन में सबसे नीचे Aadhar Update History पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, उसे भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की हिस्ट्री आ जाएगी, जहां पर आप देख सकते हैं कि आपके आधार कार्ड को बने कितना समय हो गया है।
इसे भी पढ़े