Jal Vibhag Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों कई बार हमें जल से संबंधित अलग-अलग कारणों के लिए जल विभाग को एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है। लेकिन एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका ना पता होने के कारण हमारा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं कि कैसे जल विभाग को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
जैसा कि हमने बताया अलग-अलग समस्याओं से संबंधित जैसे- पानी की समस्या हेतु जल विभाग के अधिकारी को पत्र लिखना, शुद्ध जल की आपूर्ति हेतु दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखना आदि। आगे आर्टिकल में अलग-अलग समस्याओं के लिए अलग-अलग प्रारूप समझाया गया है।
Jal Vibhag Ko Application Kaise Likhe.
जल है तो कल है, यह नारा आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पहले था। इसलिए कभी भी पानी की बर्बादी ना करें। हां अगर आपके क्षेत्र में पानी से संबंधित कोई समस्या है, तो आप जल विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। एप्लीकेशन लिखने का कुछ तरीका नीचे बताया गया है।
पानी की समस्या हेतु जल विभाग के अधिकारी को पत्र
सेवा में,
मुख्य जल आपूर्ति अधिकारी
(अपने जल विभाग का नाम और पता लिखें)
विषय : पेयजल की समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र सेक्टर 10, आवास कालोनी की तरफ करना चाहता हूं। यहां पर बाते कुछ दिनों से पेयजल की बहुत समस्या है। इस क्षेत्र में सुबह के समय पानी आता है, वो भी मात्र आधा घंटे के लिए। इसलिए मुहल्ले के सब लोगो को बराबर पानी नहीं मिल पाता है। पानी न मिलने के कारण झगड़ा होना, एक दूसरे से नाराज़गी आम बात हो गई है। इसके पहले भी हमने एप्लीकेशन लिखा था मगर कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
अतः श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि जल आपूर्ति सुचारू रूप से सही करने की कार्यवाही करें। क्योंकि इतनी भीषण गर्मी में मुहल्ले के लोग पानी बिना परेशान हैं। हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ————–
अपने क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए?
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी महोदय,
(अपने नगर निगम अधिकारी का नाम और पता लिखें)
विषय : पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चंदन कुमार (अपने गांव का नाम लिखें), पता (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। श्रीमान मान मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र की तरह लेकर जाना चाहता हूं। जहां पर पेयजल की बहुत समस्या है। हमारे मोहल्ले में आज भी पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण मुहल्ले वाले गांव से आधा किलोमीटर दूर पानी लेने जाते हैं। इसके लिए हमने बहुत बार प्रार्थना पत्र लिखा मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बार भी महोदय बड़ी उम्मीद के साथ अपने मुहल्ले में पानी की समुचित व्यवस्था होने के लिए एप्लीकेशन लिख रहा हूं।
अतः श्रीमान हमारी समस्या को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई करें। ताकि हमारे मुहल्ले के सभी लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकें। इसके लिए मैं और हमारा मुहल्ला आपका आभारी रहूगा।
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————–
हस्ताक्षर : ————–
अपने मोहल्ले में पीने का पानी न आने की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी के नाम एक पत्र लिखिए?
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी महोदय,
नगर निगम अधिकारी का नाम पता लिखें
विषय : मोहल्ले में पीने का पानी न आने की शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता हैं, मैं शंकरपुरी मुहल्ला का रहने वाला हूं। महोदय पिछले १ सप्ताह से हमारे मुहल्ले में पीने का पानी नहीं आ रहा है। जल विभाग द्वारा पानी पाइप खराब होने की बात कही गई। जिसके कारण सब लोग परेशान हैं। पीने का पानी हम लोगों को मजबूरी में पास के मुहल्ले से लाना पड़ता है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द पानी का पाइप मरम्मत करवाने की कृपा करें। ताकि सभी को समय पर पानी मिल सके। इसके लिए हम लोग सदैव आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-
हस्ताक्षर : ————-
पानी की समस्या हेतु जल विभाग के अधिकारी को प्रार्थना-पत्र in English
To,
Chief Water Supply Officer
(Write the name and address of your water department)
Subject : Application for solution of drinking water problem
Sir,
I want to draw your attention towards my area Sector 10, Awas Colony. There is a lot of problem of drinking water here for the last few days. Water comes in this area in the morning, that too for only half an hour. Therefore, all the people of the locality do not get water equally. Due to lack of water, quarrels, anger with each other have become common. Even before this, we had written an application but no action was taken.
So, Sir, I request you through this letter to take action to fix the water supply smoothly. Because in such a scorching heat, the people of the locality are troubled without water. Solve our problems as soon as possible. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Date : –/–/—-
Regardless
Name : ———–
Address : ———–
Mobile Number : ———–
टूटी हुई पानी की पाइप लाइन की मरम्मत हेतु जल बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखिए?
सेवा में,
श्रीमान जल बोर्ड अधिकारी महोदय,
(जल बोर्ड अधिकारी का नाम पता लिखें)
विषय : टूटी हुई पानी की पाइप लाइन की मरम्मत हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन निवेदन यह है कि मेरा नाम विकास कुमार (अपना नाम लिखें) है। हमारे मुहल्ले (अपने मुहल्ले का नाम लिखें) के पास पानी की पाइप टूट गयी है। जिसके का कारण पानी नुकसान के साथ साथ पूरा पानी रोड पर भर जाता है। लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। पानी की पाइप लाइन मरम्मत होने मे देरी हो रही है, जिसके कारण आगे भी मुहल्ले में पानी का सप्लाई मुश्किल से होता होगा।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द टूटी हुई पानी की पाइप लाइन की मरम्मत करवायें। ताकि न पानी का नुकसान हो, न ही सड़क पर पानी भरें। महोदय इस नेक कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————-
इसे भी पढ़ें