जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं- Ajay Info 

Jameen Ka 60 Saal Purana Record Nikale : दोस्तों जैसा कि आपको पता है राजस्व संबंधित कार्यों के लिए जमीन का कागजात कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। किसी जरूरी कार्य के लिए हमें अक्सर पुराने से पुराने जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए सरकारी दफ्तर में महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। जिससे आम नागरिक बहुत परेशान होती है। इसलिए राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कभी-कभी इतना जरूरी कार्य आ जाता है जिसके लिए जमीन का 60 साल या 100 साल पुराना रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती है। यानि आज से 60 साल पहले वह जमीन किसके नाम पर थी, उसका असली मालिक कौन था। आज कैसे-कैसे वह जमीन आप के पास आयी है। यह सब बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होता है। अक्सर जमीन खरीदते समय भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करना बहुत जरूरी होता है।

Jameen Ka 60 Saal Purana Record Nikale.

  • जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे – अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको MP Bhulekh पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार तीर के सामने “अभिलेखागार दस्तावेज (स्कैन) पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको जिला, तहसील, गांव, अभिलेख, खसरा नंबर, पृष्ठ नंबर चयन करके तथा कैप्चा कोड भरकर “विवरण देखें” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप चित्र में जमीन का पुराना रिकॉर्ड MP देख सकते हैं। कि आज से 60 साल पहले यह जमीन किसके नाम पर थी। ऐसे ही आप अन्य राज्यों का भी पुराना जमीन रिकॉर्ड निकाल सकते हैं।

जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड निकालने हेतु राज्यवार लिंक

राज्य का नामलैंड रिकॉर्ड नामजमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालें
पुदुचेरीLand Recordsnilamagal.py.gov.in
लक्षद्वीपLand Recordsland.utl.gov.in
जम्मू और कश्मीरLand Recordslandrecords.jk.gov.in
दिल्लीBhulekhwww.dlrc.delhi.gov.in
दमन और दीवAvanikadd.nlrmp.in
चंडीगढ़Jamabandi Nakalchandigarh.gov.in
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहLand Recordsdb.and.nic.in
पश्चिम बंगालBanglabhumibanglarbhumi.gov.in
उत्तराखंडBhulekhbhulekh.uk.gov.in
त्रिपुराJami Tripurajami.tripura.gov.in
तेलंगानाDharanidharani.telangana.gov.in
तमिलनाडुPatta/Chittaeservices.tn.gov.in
सिक्किमLand Revenue and Disaster Managementwww.sikkimlrdm.gov.in
राजस्थानApna Khataapnakhata.raj.nic.in
पंजाबJamabandijamabandi.punjab.gov.in
ओडिशाBhulekh Odishabhulekh.ori.nic.in
नगालैंडLand Recordsdlrs.nagaland.gov.in
मिजोरमPatta Dilnalandrevenue.mizoram.gov.in
मेघालयDirectorate of Land Records and Surveysmegrevenuedm.gov.in
मणिपुरLouchapathaplouchapathap.nic.in
महाराष्ट्रBhulekh Mahabhumibhulekh.mahabhumi.gov.in
केरलE-Rekhaerekha.kerala.gov.in
झारखंडJharbhoomijharbhoomi.nic.in
हिमाचल प्रदेशJamabandihimbhoomilmk.nic.in
हरयाणाJamabandijamabandi.nic.in
गोवाGoa Land Recordsegov.goa.nic.in
छत्तीसगढBhuiyanbhuiyan.cg.nic.in
बिहारBhulekhbhumijankari.bihar.gov.in
असमDharitreerevenueassam.nic.in
आंध्र प्रदेशBhulekheservice.arunachal.gov.in
अरुणाचल प्रदेशBhulekheservice.arunachal.gov.in
गुजरातJamabandihimbhoomilmk.nic.in
कर्नाटकBhoomilandrecords.karnataka.gov.in
मध्य प्रदेशBhu Abhilekhmpbhulekh.gov.in
उत्तर प्रदेशBhulekhupbhulekh.gov.in
दादर नगर हवेलीAvanikadnh.nlrmp.in/avanika

आफलाइन जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड निकालें?

अगर आपको ऑनलाइन माध्यम से जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने में दिक्कत हो रहा है, तो ऑफलाइन जमीन रिकॉर्ड निकालने के लिए आपको राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा। विभाग कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारियों से भूमि का रिकॉर्ड देखने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर तथा शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद विभाग अधिकारी द्वारा आपके जमीन के पुराने कागजों की प्रतिलिपि आपकों सौंप दी जाएगी।

FAQs

सरकारी जमीन पर 60 साल से खेती करने पर मालिकाना हक किसका होगा?

सरकारी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं होता है, चाहे कोई भी व्यक्ति कितना पुराने समय से उस पर खेती करता है। हां यह अलग बात है कि खेती करने वाले व्यक्ति के पास भूमि नहीं है, तो ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा सरकारी जमीन पट्टा स्वरूप उसे दे दिया जाता है।

कितने साल तक जमीन पर कब्जा जमाए रखने से मालिकाना हक बन जाता है?

सुप्रीम कोर्ट की बेंच के अनुसार – अगर कोई व्यक्ति किसी जमीन पर 12 साल तक कब्जा जमाए हुए है। लेकिन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वह जमीन कानूनी रूप से कब्जा किए हुए व्यक्ति की हो जाएगी।

जमीन का केस कितने साल तक चलता है?

प्राइवेट जमीन के लिए 12 साल तक केस चलता है, जबकि सरकारी जमीन के लिए 30 साल तक केस चलता है।

इसे भी पढ़ें

Pita Ke Jamin Apne Name Kare : पिता की जमीन अपने नाम कैसे करें? सही नियम और प्रक्रिया समझें
Paitrik Jamin Ka Batwara : पुश्तैनी संपत्ति या पैतृक जमीन का बंटवारा कैसे करें?। इन कागजों की पड़ेगी जरूरत
सरकारी जमीन को अपने नाम कैसे करें?। सही तरीका समझें
Neji Jameen Se Kabja Hataye : अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
Dada Pardada Ke Jameen Apne Name Kare : दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment