Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana 2025 : युवाओं को 7000 रु झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत दिया जाएगा 

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana 2025 : झारखंड सरकार द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए युवा साथी योजना शुरू किया है। जिसे आमतौर पर बेरोजगारी भत्ता योजना भी कहते हैं। यानी राज्य के जो भी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा है, उनके पास कोई नौकरी नहीं है। ऐसे युवाओं को सहायता धनराशि देने के लिए झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जो भी पढ़े-लिखे युवा जैसे – 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद भी बेरोजगार हैं। उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो उन्हें 5000 रु से 7000 रु का लाभ मिलेगा। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आदि जानकारी इस लेख में बताया गया है।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना क्या हैं?

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता का लाभ देने के लिए हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा युवा साथी योजना या बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को ₹7000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए आपका नाम नियोजनालय में दर्ज होना चाहिए।

आप जिस जिला के रहने वाले हैं, उस जिला के नियोजनालय में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। तभी सहायता धनराशि मिलेगा। इसके अलावा परिवार की आर्थिक आय 3 लाख रुपए से कम होना चाहिए तथा आवेदक का नाम राशनकार्ड तथा मतदाता सूची में होना चाहिए।

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana 2025 (Highlights)

योजना का नामझारखंड बेरोजगारी भत्ता स्कीम 
राज्यझारखंड 
लाभार्थीराज्य के पढ़े लिखे युवा नागरिक 
उद्देश्य सहायता राशि देना
कितना राशि मिलेगी5000 रु से 7000 रु
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन/आफलाइन
हेल्पलाइन नंबरContact Us
आफिशियल वेबसाइटClick here

शिक्षित बेरोजगार युवा को मिलेगा लाभ 

यह लाभ केवल झारखंड के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। जब तक उन्हें कोई नौकरी/रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक उन्हें भत्ता दिया जाएगा। नौकरी मिलते ही बेरोजगारी भत्ता राशि बंद कर दिया जाएगा।

ज्यादातर युवा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद कमाने निकल जाते हैं, कुछ तो स्नातक में नाम लिखाकर कमाने निकल जाते हैं। घर की स्थिति कमजोर होने के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और घर वाले भी कमाने पर जोर देने लगते हैं। मगर इस योजना के शुरू होने से अब युवा आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं जब तक नौकरी नहीं लग जाती हैं।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना की विशेषता

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से है-

  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को ₹2000 की सहायता धन राशि प्रतिमाह दिया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत मिलने वाला धनराशि युवा के बेरोजगार रहने तक ही मिलेगा, नौकरी मिलते ही भत्ता मिलना बंद हो जाएगा।
  • यह आर्थिक सहायता धनराशि बेरोजगार युवा और युवती को मिलेगा।
  • अगर युवा/युवती स्नातक और स्नातकोत्तर करके बेरोजगार हैं, तभी योजना का लाभ मिलेगा।

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana हेतु दस्तावेज

इस योजना में जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। अगर ये सब डाक्यूमेंट्स नहीं है, तो जल्द ही तैयार कर लें।

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • ईमेल आईडी (Email id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • मार्कशीट (Marksheet)
  • पैन कार्ड (Pan Card)

झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता मापदंड

झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के तहत ऐसे ही हर किसी को लाभ नहीं दिया जाएगा। बल्कि इसके लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किया गया है। जो कि इस प्रकार से है-

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
  • आवेदक को अन्य रोजगार योजना का लाभ न मिलता हो।
  • आवेदक स्नातक या परास्नातक किया होना चाहिए।
  • आवेदक पढ़ा लिखा बेरोजगार होना चाहिए।

Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana Apply Process

अभी तक झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके सभी जानकारी भरकर कार्यालय विभाग में जमा करना पड़ता है। हालांकि आप चाहे तो अलग तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • झारखंड बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको झारखंड रोजगार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
jharniyojana- verify your mobile number
  • Verify your mobile number – यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।‌ इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है जिससे वेरीफाई करना है। 
  • अब आपके सामने Candidate Registration Form खुल जाएगा, जिसमें निम्न जानकारी भरना है।
candidiate registration
  • Personal Details
    • Registering District : अपना जिला सलेक्ट कर लेना है।
    • Aadhar Number : अपना आधार नंबर भरना है।
    • Upload Photo : यहां पर अपनी फोटो अपलोड करें। जो कि png में होना चाहिए 100KB से कम हो।
    • First Name : यहां पर पहला नाम लिखें। जैसे अगर आप का नाम अजय कुमार गुप्ता हैं, तो यहां पर अजय लिखें।
    • Middle Name : यहां पर अपना मध्य नाम लिखें। अगर आप का नाम अजय कुमार गुप्ता हैं, तो यहां पर कुमार लिखना है।
    • Last Name : यहां पर अंतिम नाम लिखें, अगर आप का नाम अजय कुमार गुप्ता हैं, तो यहां पर गुप्ता लिखें।
    • Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें, जो कि आधार कार्ड पर हैं।
    • Gender : यहां पर जेंडर सलेक्ट कर लेना चाहिए।
    • Father’s Name : यहां पर पिता का नाम लिखें।
    • Mother’s Name : यहां पर माता का नाम लिखें।
    • Email : यहां पर ईमेल आईडी डालें
    • Religion : यहां पर अपना धर्म लिखें।
    • Category : यहां पर जाति लिखें।
    • Marital Status : यहां पर सलेक्ट करें – Divorce (तलाकशुदा), Married (शादीशुदा), Unmarried (शादी नहीं हुआ है), Widow (विधवा)
    • Spouse Name : आपको देखने वाला कौन है, गार्जियन का नाम लिखें।
    • Resident of Jharkhand : झारखंड के रहने वाले हैं तो Yes पर क्लिक कर देना है।
  • Address Details
    • Rural/Urban : अगर ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो Rural पर क्लिक कर देना है। अगर शहरी क्षेत्र के है तो Urban पर क्लिक कर देना है।
    • Address : यहां पर अपना एड्रेस भरना है।
    • City : यहां पर अपने शहर का नाम भरें।
    • State : यहां पर अपना राज्य भरना है।
    • District : यहां पर अपना ज़िला भरना है।
    • Pin code : यहां पर पिन कोड भरना है।
    • Post Office : यहां पर पोस्ट आफिस पता भरना है।

Permanent Address same as Correspondence Address : अगर आपका परमानेंट पता और आफिस पता एक ही है, तो बाक्स पर टिक ✅ लगाएं।

  • Qualification Details
    • Qualification Level : क्या पढ़ाई की है उसे सलेक्ट कर लेना है।
    • Exam Passed : इनमें से कौन सा परीक्षा पास की है उसे भरना है।
    • Stream : यहां पर अपने अनुसार भरें।
    • Board/University : यहां पर अपा बोर्ड या यूनिवर्सिटी सलेक्ट करें जहां से पढ़ाई की है।
    • Passing Year : किस वर्ष में परीक्षा पास की थी, उसे भरना है।
    • Percent : कितना पर्सेंट आया था उसे भरना है।
  • इसके बाद अपना पासवर्ड बनाकर Declaration पर क्लिक करें और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 का लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत पढे-लिखे बेरोजगार युवा को आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत स्नातक की पढ़ाई किए हुए युवाओं को ₹5000 मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत परास्नातक पास युवाओं को ₹7000 मिलेगा।
  • योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को रोजगार झारखंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके अलावा अगर आवेदक चाहे तो संबंधित विभाग में ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।
  • चयनित लाभार्थियों के सीधे बैंक अकाउंट में सहायता धनराशि भेजा जाएगा।
  • जब तक युवा वर्ग बेरोजगार रहेगा तब तक आर्थिक सहायता धनराशि मिलता रहेगा, नौकरी पाते ही बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगी।

झारखंड सरकार का इस योजना के पीछे उद्देश्य

झारखंड राज्य में ऐसे बहुत से पढ़े-लिखे युवा है जिन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है अभी तक। ऊपर से परिवार का आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा झारखंड बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत शिक्षित युवा को हर महीने एक निश्चित राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।

इस सहायता धनराशि से वह अपना आगे की पढ़ाई अथवा पढ़ाई संबंधित खर्च पूरा कर सकते हैं। जब तक उनके पास कोई रोजगार यानी आय का साधन नहीं है। तब तक सहायता धनराशि मिलता रहेगा। नौकरी मिलते ही सहायता धनराशि मिलना बंद हो जाएगा।

FAQs

झारखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी योजना क्या है? 

झारखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया है।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता में कितना पैसा मिलता है?

ग्रेजुएट युवाओं को ₹5000 तथा परास्नातक युवाओं को ₹7000 बेरोजगारी भत्ता मिलता है।

झारखंड बेरोजगारी भत्ता का लाभ कब तक मिलेगा?

जब तक लाभार्थी के पास कोई नौकरी नहीं रहेगा, तब तक बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ मिलता रहेगा। नौकरी मिलते ही लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

झारखंड वृध्दा पेंशन कैसे चेक करें? घर बैठे
लेबर कार्ड कैसे बनता है Jharkhand : लेबर कार्ड हेतु दस्तावेज क्या क्या लगेगा
Jharkhand Sukhar Rahat Yojana 2025 : झारखंड किसानों को योजना के तहत 3500 रुपए मिलेगा, जल्द करें आवेदन
झारखंड राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
झारखंड जोहार योजना पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
ग्राम पंचायत मुखिया का नाम Jharkhand : सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर पता करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment