Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate : 4 आसान तरीके से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate : दोस्तों अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में बैंक अकाउंट है, तो आपको जरूर एटीएम कार्ड मिला होगा। क्योंकि एटीएम कार्ड की मदद से आप पैसा ट्रांसफर, आनलाइन खरीदी, आनलाइन पेमेंट करना आदि कार्य कर सकते हैं। लेकिन एटीएम कार्ड से यह सब कार्य करने के लिए उसे एक्टिव करना बहुत जरूरी है। इसलिए आज के आर्टिकल में हमने 4 तरीका बताया है जिनकी मदद से आप कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब भी हम बैंक से नया एटीएम कार्ड लेते हैं, तो उसका पिन बनाना जरुरी होता है। कोटक बैंक ने अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग, SMS सेवा, मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की हुई है। जिनकी मदद से आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बनाने का तरीका

  • SMS द्वारा
  • एटीएम मशीन से
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • आफिशियल वेबसाइट से

Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate.

जब आपको कोटक महिंद्रा बैंक से एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है, तब उसका नया पिन जनरेट करना पड़ता है। बिना एटीएम पिन बनाये एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसके कुछ तरीके इस प्रकार से है-

SMS द्वारा कोटक बैंक एटीएम पिन जनरेट करें?

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को SMS सर्विस की सुविधा भी प्रदान किया जाता है। क्योंकि अगर आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप बैलेंस चेक, स्टेटमेंट चेक आदि कार्य SMS के माध्यम से कर सकते हैं।

इसी कड़ी में आप मैसेज भेजकर कोटक बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं। इसके लिए मैसेज बाक्स में टाइप करें – DEBITPIN अब इस मैसेज को 9971056767/5676788 पर भेज देना है। ध्यान रखें अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना है।

उदाहरण : अगर आपके एटीएम कार्ड का लास्ट 4 अंक 8147 है। तो मैंसेज बाक्स में लिखना है- DEBITPIN 8147

एटीएम मशीन से कोटक बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • इसके बाद एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालें।
  • इसके बाद अपनी भाषा चुनकर “Generate ATM Pin” के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
  • अब अपना एटीएम कार्ड बाहर निकाल लें, इसके बाद पुनः एटीएम कार्ड मशीन में डालें।
  • अब अपनी भाषा चुनकर “Generate ATM PIN” पर क्लिक करके Validate OTP पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो 6 अंकों का ओटीपी आया है, उसे डालना है।
  • इसके बाद नया एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। अपनी इच्छानुसार 6 अंकों का पिन दर्ज करें।
  • फिर दोबारा से वही 6 अंकों का एटीएम पिन डालकर कंफर्म कर देना है।
  • धन्यवाद अब आपका एटीएम कार्ड पिन जनरेट हो चुका है।

मोबाइल बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जनरेट करें?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोटक बैंक एप डाउनलोड करना है।
  • अगर आपका पहले से इस ऐप पर अकाउंट बना हुआ है, तो अपना 6 Digit MPIN डालना है।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर सबसे नीचे “Service Request” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “Debit Card/Spendz Card” के सेक्शन में जाकर “Regenerate PIN” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर सबसे पहले New PIN पर क्लिक करके 6 अंकों का पिन डालें, तथा वही 6 अंक को Confirm New PIN बाक्स में भी भरना है। फिर सबसे नीचे Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, जिसे यहां पर भरकर Verify पर क्लिक कर देना है।
  • Your request has been submitted successfully दिख रहा है। जिसका मतलब है कि आपका एटीएम पिन बन चुका है।

आनलाइन कोटक बैंक एटीएम पिन जनरेट करें?

  • इसके लिए सबसे पहले कोटक बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने सबसे ऊपर बाये तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके “Service Request” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Debit and Credit Card पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Debit/Credit Card के सेक्शन में “Generate Pin for all your debit Card” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद तीन आप्शन में से “Debit Card/Best Complemet Card/Smart EMI Card” के आप्शन को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने कार्ड का प्रकार सलेक्ट करें जैसे – Vise Rupay, Master Card आदि।
  • Please enter the following details : यहां पर एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायर महिना और वर्ष भरकर, CVV नंबर (एटीएम कार्ड के पीछे होगा), Your PIN (जो पिन बनाना चाहते हों) सभी जानकारी भरने के बाद “Confirm” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। OTP भरने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
  • धन्यवाद अब आपका एटीएम पिन बन चुका है, जिसे आनलाइन भुगतान के लिए उपयोग कर सकते हैं।

FAQs

कोटक में 6 अंकों का पिन क्या होता है?

कोटक बैंक में 6 अंको का एक पिन होता है जिसे मोबाइल पर्सनल आइडेंटीफिकेशन नंबर कहते हैं। मोबाइल बैंकिंग में लागिन कहते समय इसकी जरूरत पड़ती है।

कोटक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

इसके 4 तरीके उपलब्ध है – मोबाइल बैंकिंग से, मोबाइल एप से, SMS के माध्यम से, आधिकारिक वेबसाइट से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।

क्या कोटक 811 डेबिट कार्ड फ्री है?

जी नहीं, कोटक 811 डेबिट कार्ड का वार्षिक चार्ज 299 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Central Bank ATM Pin Generate : आसान तरीके से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं
Indian Bank ATM Pin Generate : सही तरीके से इंडियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
UCO बैंक KYC फार्म कैसे भरें? : फार्म भरने का आसान तरीका तथा दस्तावेज
Union Bank ATM Form Kaise Bhare : यूनियन बैंक एटीएम फार्म कैसे भरें
Union Bank ATM Pin Generate : यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? 4 आसान तरीका जानें
PNB One App Se Money Transfer Kare : पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment