Ladli Laxmi Yojana Me Name Kaise Dekhe : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत बेटियों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 143000 की सहायता धनराशि दी जाती है। अगर आपने लाड़ली लक्ष्मी स्कीम में आवेदन किया है तो लिस्ट में अपना नाम चेक करना जरूरी है।
अगर आपका नाम लाडली लक्ष्मी योजना में होगा, तभी आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे देखें?
लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या हैं?
यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाली लाभार्थी लड़कियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए 143000 रुपए दिया जाएगा। यह धनराशि लड़की को पढ़ाई के दौरान अलग-अलग किस्तों में दी जायेगी।
अब गरीब घर की लड़की बड़ी आसानी से आगे की पढ़ाई कर सकती हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं। इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2550910 से पा सकते हैं।
Ladli Laxmi Yojana Me Name Kaise Dekhe.
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- आफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद सबसे ऊपर दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।
- ऊपर चित्र के अनुसार “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर लाड़ली बहना योजना आवेदन क्रमांक/सदस्य समग्र क्रमांक, कैप्चा कोड भरकर से “ओटीपी भेजे” पर क्लिक कर देना है।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे ओटीपी बाक्स में भरकर “रिसेट करें” पर क्लिक कर देना है।

- अब आपके सामने लाड़ली लक्ष्मी योजना की लिस्ट खुल जायेगी, इस प्रकार से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट चेक कर सकते हैं।
योजना के तहत मिलने वाला राशि का विवरण
- बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से 6-6 हजार रुपए प्रतिवर्ष अगले 5 सालों तक दिया जाएगा। यानि कुल 30 हजार रुपए दिया जाएगा।
- जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करती है, तो इस योजना के तहत 2 हजार रुपए मिलता है।
- जब बालिका कक्षा 9 में प्रवेश करती है, तो इस योजना के तहत 4000 हजार रुपए मिलता है।
- जब बालिका कक्षा 11 में प्रवेश करती है, तो इस योजना के तहत 6000 रूपए मिलता हैं।
- जब बालिका कक्षा 12 में प्रवेश करती है, तो इस योजना के तहत 6000 रूपए मिलता है।
- जब बालिका की उम्र 21 साल से ऊपर हो जायेगी, तब उसे एकमुश्त राशि 1 लाख रुपए मिलेगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है। जिसकी सूची आगे आर्टिकल में दिया गया है।
- वह बच्ची जिसके माता-पिता स्थाई रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हो।
- बच्ची के माता-पिता सरकार को कोई टैक्स न देते हों।
- दूसरी बच्ची को लाभ तभी मिलेगा, जब उसके माता-पिता परिवार नियोजन को अपना लिया हो।
- जब बालिका की शादी 18 साल के बाद होगी, तभी उसे एकमुश्त राशि 1 लाख रुपए दिया जाएगा।
- अगर लड़की बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती है, तो उसे कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना का लाभ परिवार की दो बेटियों को मिलेगा, अगर लड़की जुड़वां पैदा हुई है, तो तीसरी लड़की को भी फायदा मिलेगा।
- अनाथ लड़की को इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब किसी परिवार द्वारा उसे गोद लिया गया हो.
- बच्ची के माता-पिता गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन न करते हों।
FAQs
लाड़ली लक्ष्मी योजना का फार्म कब तक भर सकते हैं?
अगर बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ है, और बालिका की उम्र 5 साल से कम है। तभी वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की उम्र क्या है?
इसके लिए बालिका की उम्र 5 साल से कम होना चाहिए।
लाड़ली योजना की कुल राशि कितनी है?
अगर बालिका को इस योजना में लाभ मिलता है, तो उसे पढ़ाई के लिए 43 हजार रुपए मिलता है। इसके बाद अगर बेटी की शादी 18 साल बाद होती है, तो 21 वर्ष पूरा होने पर एक मुश्तराशि 1 लाख रुपए मिलता है।
इसे भी पढ़ें