मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने 31 जुलाई को कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों और आंगनबाड़ी वर्करों के लिए बड़ा घोषणा किया गया है। अब से लाडली बहनों को 450 रु में गैस सिलेंडर मिलेगा, आंगनबाड़ी वर्करों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
इस मीटिंग के दौरान सीएम ने कहा कि हमारे राज्य में 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर – कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी, सहायिका को ₹20 प्रीमियम पर ₹200000 का बीमा कर दिया जाएगा। यह बीमा कवर पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत देने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश के लगभग 97300 आंगनबाड़ी वर्करों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। तथा बीमा का प्रीमियम राशि सरकार द्वारा भरा जाएगा। आज के लेख में सरकार द्वारा की गई घोषणा के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं। कि कैसे लाडली बहनों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। और आंगनबाड़ी वर्करों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर का लाभ मिलेगा।
लाडली बहनों को 450 रु में गैस सिलेंडर मिलेगा, आंगनबाड़ी वर्करों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मात्र 20 रुपए के प्रीमियम पर बीमा कवर का लाभ देगी। बाकी का प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा। आंगनवाड़ी वर्करों को 436 रु सालाना प्रीमियम पर जीवन ज्योति योजना के तहत 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्करों को जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रु प्रीमियम पर मौत या स्थाई विकलांगता पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। जबकि अस्थाई विकलांगता पर 1 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
इसके अलावा लाडली बहनों को भी विशेष लाभ दिया गया है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा किया गया कि लाडली बहनों को भी गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
4473 स्कूलों में प्री प्राइमरी की कक्षाएं संचालित
मुख्यमंत्री एमपी मोहन यादव ने कहा कि 4473 स्कूलों में प्री प्राइमरी की कक्षाएं शुरू हो रही है। इन स्कूलों में लगभग 4473 पदों पर आया की नियुक्ति किया जाएगा। जिसे सहायिका के नाम से संबोधित किया जाएगा। इन स्कूलों के अंतर्गत नर्सरी, KG1, KG2, की कक्षाएं संचालित की जाएगी।
आया की नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। जैसे कि मैंने बताया आया को सहायिका नाम से संबोधित किया जाएगा। इस सहायिकाओं का काम बच्चों की देखभाल करना, कक्षा में साफ सफाई बनाये रखना, अध्यापक की अनुपस्थिति में बच्चों को पढ़ाना आदि काम करना होगा।
लाडली बहना कौन हैं?
जैसा कि इस लेख में हमने बताया है कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। अब बहुत से लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर लाडली बहना कौन है। तो आपको बता दे कि एमपी सरकार द्वारा लाडली बहना योजना शुरू किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की शादीशुदा महिला, विधवा महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यकता महिला को प्रति माह 1250 रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत आने वाली सभी लाभार्थियों को लाडली बहना कहा जाता है।
अब मुख्यमंत्री एमपी मोहन यादव जी के घोषणा अनुसार लाडली बहना योजना का लाभ पाने वाली सभी बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपए में दिया जाएगा। तो दोस्तो इस खबर को पूरा फैला दो ताकि सभी लाडली बहनों तथा आंगनवाड़ी वर्करों के पास यह खबर पहुंच जाएं।