Meter Change Application in Hindi : दोस्तों अगर आपने बिजली कनेक्शन लिया है, और आपके घर में बिजली मीटर लगा हुआ है। जो किसी कारण बस खराब हो गया है या यूनिट का रीडिंग नहीं दिख रहा है या गलत दिखा रहा है। तो ऐसी स्थिति में बिजली मीटर चेंज करने की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आप अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र दे सकते हैं।
बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लिकेशन लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसके आधार पर आप भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आवेदन पत्र लिखते समय आपके मीटर में क्या खराबी है उसे जरूर लिखें। क्योंकि उसी के आधार पर कार्रवाई की जाती है। अगर आपका बिजली मीटर गलत रीडिंग दे रहा है, या मीटर का डिस्प्ले खराब हो गया है, या मीटर का डिस्प्ले खराब हो गया है। तो ऐसी स्थिति में पुराना मीटर निकालकर नया मीटर लगाना पड़ता है।
बिजली मीटर चेंज करने के लिए आवेदन पत्र आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल को पढ़कर लिख सकते हैं। जैसा कि हमने बताया एप्लीकेशन लिखकर आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करना पड़ता है। एप्लीकेशन जमा करने के कुछ दिनों बाद बिजली कर्मचारी आते हैं, पुराना मीटर निकालकर नया मीटर लगा देते हैं।
बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
चाहे आप जिस भी राज्य के हो, आपके घर में बिजली किसी भी कंपनी द्वारा वितरित की गयी हों। लेकिन बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जो प्रक्रिया नीचे बताई गई है। इस प्रक्रिया को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी -1
सेवा में,
मुख्य अभियंता बिजली विभाग
(बिजली कंपनी का नाम डालें, राज्य और जगह लिखें)
विषय : बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं ग्राम-पोस्ट (अपने गांव और पोस्ट का नाम लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे घर में जो बिजली मीटर लगा हैं वह पिछले कुछ दिनों से रीडिंग शो नहीं कर रहा है। मैंने इलेक्ट्रीशियन को दिखाया तो उसने बताया कि मीटर खराब हो गया है।
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें। और शीघ्र ही मेरा बिजली मीटर बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : यहां पर आवेदन जमा करने की तारीख डालें
आपका विश्वासी
नाम : XXXXX XXXXX
बिजली मीटर नंबर : XXX X. X X. X
मोबाइल नंबर : XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर : ……………
Meter Change Application in Hindi -2
सेवा में,
मुख्य अभियंता बिजली विभाग
(अपने बिजली कंपनी का नाम लिखें)
(राज्य और जगह का नाम लिखें)
बिषय : बिजली मीटर चेंज करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं ग्राम-पोस्ट (अपने गांव और पोस्ट का नाम लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे घर में जो बिजली मीटर लगा हैं वह जल गया है, क्योंकि पिछले दिन शाम को बहुत ही तेज लाईट आयी थी, जिसके कारण मीटर जल गया।
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें। और शीघ्र ही मेरा बिजली मीटर बदलने की कृपा करें। नया मीटर लग जाने से हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : यहां पर आवेदन जमा करने की तारीख डालें
आपका विश्वासी
नाम : XXXXX XXXXX
बिजली मीटर नंबर : XXX X. X X. X
मोबाइल नंबर : XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर : ……………
बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका
दोस्तों आप भारत के किसी भी राज्य के हो, हर जगह लगभग बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया सामान होती हैं। नीचे कुछ तरीका बताया गया है, आपको इसी तरीके से एप्लीकेशन लिखना चाहिए।
Step1 : सबसे पहले उस अधिकारी को संबोधन करना चाहिए, जिस अधिकारी के लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं। जैसे –
सेवा में,
मुख्य अभियंता बिजली विभाग
(बिजली कंपनी का नाम, राज्य और जगह लिखें)
Step2 : स्टेप१ की जानकारी लिखने के बाद बिषय लिखना है, आप किस विषय में एप्लीकेशन लिख रहें हैं। जैसे-
विषय : बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन
Step3 : स्टेप२ लिखने के बाद आपको संपूर्ण कारण लिखना पड़ता है, यानि क्या वजह है। बिजली मीटर क्यों बदलवाना चाहते हैं, क्या खराबी है आदि। यहां पर आपको आदेश के बजाय प्रार्थना करने की मुद्रा में पत्र लिखना चाहिए। जैसे –
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं ग्राम-पोस्ट (अपने गांव और पोस्ट का नाम लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे घर में जो बिजली मीटर लगा हैं वह जल गया है, क्योंकि पिछले दिन शाम को बहुत ही तेज लाईट आयी थी, जिसके कारण मीटर जल गया।
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें। और शीघ्र ही मेरा बिजली मीटर बदलने की कृपा करें। नया मीटर लग जाने से हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा।
Step4 : स्टेप ३ पूरा होने के बाद पत्र जमा करने की तारीख इसके अलावा शिकायत का नाम, मोबाइल नंबर, बिजली मीटर नंबर, हस्ताक्षर लिखना चाहिए। जैसे –
दिनांक : यहां पर आवेदन जमा करने की तारीख डालें
आपका विश्वासी
नाम : XXXXX XXXXX
बिजली मीटर नंबर : XXX X. X X. X
मोबाइल नंबर : XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर : ……………
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़े आसानी से बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट नहीं होगा।
FAQs
बिजली मीटर बदलने का चार्ज क्या होता है?
बिजली मीटर बदलने का चार्ज क्षेत्र के आधार पर होता हैं, इसकी सटीक जानकारी बिजली विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर काल करके या बिजली कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं।
बिजली का मीटर खराब हो जाए तो क्या करें?
बिजली का मीटर खराब होने पर बिजली विभाग टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद अपने नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन द्वारा शिकायत कर सकते हैं।
मैं मीटर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखूं?
मीटर बदलने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखना होता है, जिसमें कारण बताना पड़ता है। क्यों आप बिजली मीटर चेंज करवाना चाहते हैं। आवेदन पत्र लिखकर नजदीकी बिजली विभाग में जमा करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें