MP ज़मीन का पुराना रिकार्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं- Ajay Info

MP Jameen Purana Record Kaise Nikale : दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से मध्य प्रदेश जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाल सकते हैं। क्योंकि अक्सर होता है दादा परदादा के समय की जमीन का कागज हम संभाल कर नहीं रख पाते हैं। अगर रखते हैं या तो दस्तावेज फट जाता है, या इसकी लिखावट मिट जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा जब हम कोई जगह जमीन खरीदते हैं, तो उसके बारे में पूरी जानकारी मालूम नहीं होती है। जैसे – यह जमीन पहले किसके नाम पर थी, फिर किसके नाम पर हो गई। कहीं यह जमीन अलग-अलग लोगों को बेचा तो नहीं गया है। इस जमीन का असली मालिक कौन है। आदि जानकारी पता करने के लिए पहले हमें राजस्व विभाग के दफ्तर में चक्कर काटना पड़ता है।

लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल की मदद से नागरिक अपने खेत अथवा प्लांट का भूलेख विवरण, खसरा, B1 खसरा खतौनी, जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

जिलावार ऑनलाइन उपलब्ध जमीन के पुराने रिकॉर्ड की सूची

नीचे सारणी में हमने मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों का नाम दिया हुआ है, जिन जिलों के जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड उपलब्ध है। अगर आप इनमें से किसी जिला के रहने वाले हैं, तो आप घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपने जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं।

  • आगर मालवा
  • खरगोन
  • अलीराजपुर
  • मंडला
  • अनूप पुर
  • मंदसौर
  • अशोकनगर
  • मुरैना
  • बालाघाट
  • नरसिंहपुर
  • बड़वानी
  • नीमच
  • बैतूल
  • निवाड़ी
  • भिंड
  • पन्ना
  • भोपाल
  • रायसेन
  • बुरहानपुर
  • राजगढ़
  • छतरपुर
  • रतलाम
  • छिंदवाड़ा
  • रीवा
  • दमोह
  • सागर
  • दतिया
  • सतना
  • देवास
  • सीहोर
  • धार
  • सिवनी
  • डिंडोरी
  • शहडोल
  • गुना
  • शाजापुर
  • ग्वालियर
  • श्योपुर
  • हरदा
  • शिवपुरी
  • होशंगाबाद
  • सीधी
  • इंदौर
  • सिंगरौली
  • जबलपुर
  • टीकमगढ़
  • झाबुआ
  • उज्जैन
  • कटनी
  • उमरिया
  • खंडवा
  • विदिशा

MP Jameen Purana Record Kaise Nikale.

  • मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको MP Land Record पर जाना होगा।
  • मध्य प्रदेश भू पोर्टल पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार तीर के सामने “भू-अभिलेख” पर क्लिक कर देना है।
  • आपसे पूछा जाएगा कि – क्या आप भू अभिलेख में खसरा, खोजना चाहते हैं। तो आपको Yes पर क्लिक कर देना है। जबकि दूसरा प्रश्न वैसे ही छोड़ देना है।
  • यहां पर आप सभी जानकारी भरना है – भू भाग यूनिट, ULPIN संख्या, भूमिस्वामी आईडी, जिला, तहसील, गांव कैप्चा कोड, भू स्वामी/खसरा संख्या/प्लाट संख्या भरकर “विवरण देखें” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके जमीन का विवरण खुल जाएगा। इस प्रकार से मध्य प्रदेश के नागरिक अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में पुराना जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए आवश्यक जानकारी

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक है, और आप अपने जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करना अथवा निकालना चाहते हैं। तो नीचे दी जानकारी आपके पास होना चाहिए।

  • भू भाग यूनिट आईडी
  • ULPIN संख्या
  • जिला
  • तहसील
  • गांव
  • भूस्वामी/खसरा संख्या/प्लाट संख्या

एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने का लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से अब आम जनता को जमीन का पुराना दस्तावेज निकालने के लिए तहसील का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
  • अब मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने मोबाइल फोन से भू पोर्टल पर जाकर पुराना से पुराना रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकता है।
  • पुराना जमीन रिकॉर्ड के अलावा खसरा, खतौनी, नकल, जमीन का नक्शा आदि जानकारी चेक कर सकता है।
  • ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से अब आम नागरिक को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

एमपी भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

नागरिकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी भूलेख पोर्टल जारी किया गया है, जिस पर जमीन से जुड़ी निम्नलिखित जानकारी पा सकते हैं।

  • जमीन के रिकॉर्ड
  • रिपोर्ट रूम से स्कैन की गई रिपोर्ट की सर्टिफिकेट कॉपी
  • लैंड रिवेन्यू की पेमेंट
  • जमीन पर दीवानी अदालत में लंबित मामले
  • गिरवी की जानकारी
  • भूमि के रिकॉर्ड की सर्टिफिकेट कॉपी
  • रेवेन्यू कोर्ट के आर्डर की सर्टिफिकेट कॉपी
  • जमीन के इस्तेमाल की डायवर्जन एप्लीकेशन
  • जमीन पर बेल का बोरा

जमीन रिकॉर्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको पुराने से पुराने जमीन का रिकॉर्ड निकालने में कोई परेशानी हो रहा है, तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर संपर्क कर सकते हैं।

Toll Free Number1800-233-6765
Fax Number0751-2441-202
Helpline Number0751-2441-200

इसे भी पढ़ें

MP Pashudhan Bima Yojana : एमपी पशुधन बीमा योजना
MP Driving Licence Download : MP डाइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? 
MP ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे देखें? : आपका नाम हैं या नहीं
लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें? : लाभार्थी को मिलेगा 1 लाख 43 हजार रुपए
MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana : खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी लोन

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment