एमपी स्कालरशिप पोर्टल लागिन कैसे करें?: MP Scholarship Portal Login Kaise Kare.

MP Scholarship Portal Login Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र और छात्राओं को स्कालरशिप देने के लिए आफिशियल वेबसाइट लांच की गई है। इस पोर्टल की मदद से कोई भी छात्र घर बैठे आवेदन कर सकता है। मगर इस पोर्टल से आवेदन करने के लिए पोर्टल पर लागिन करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी स्कालरशिप पोर्टल पर लागिन कैसे कर सकते हैं। पोर्टल पर लागिन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में एमपी स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लागिन करने की प्रक्रिया विस्तार से बताया गया है।

एमपी स्कालरशिप पोर्टल (MP Scholarship Portal) क्या हैं?

यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल है। इस पोर्टल को एमपी स्कॉलरशिप 2.0 के नाम से भी जानते हैं। इस पोर्टल की मदद से मध्य प्रदेश के रहने वाले SC, ST, OBC तथा General कैटेगरी के छात्र और छात्राएं छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा इसी पोर्टल पर अपना छात्रवृत्ति का पैसा चेक कर सकते हैं।

इस पोर्टल की मदद से छात्रवृत्ति की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं, तथा छात्रवृत्ति पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए छात्र को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। तत्पश्चात पोर्टल में लॉगिन करना पड़ता है इसके बाद ही पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं‌।

एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर उपलब्ध छात्रवृत्ति योजना 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग पात्रता के अनुसार छात्र और छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑफिशियल छात्रवृत्ति पोर्टल बनाया गया है जहां पर सभी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी तथा आवेदन कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से है-

S. No.छात्रवृत्ति का नामछात्रवृत्ति लाभआवेदन कैसे करें
1.प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजनाइस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500 प्रतिमाह अगले 10 महीने तक दिया जाता हैइसी पोर्टल से कर सकते हैं
2.विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजनाइस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष 2500 रुपए की वित्तीय सहायता धनराशि दी जाती हैइसी पोर्टल से कर सकते हैं
3.गांव की बेटी योजनाइस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500 प्रति माह अगले 10 महीने तक दिया जाता हैइसी पोर्टल से कर सकते हैं
4.अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाइस योजना के तहत लाभार्थी को ₹1200 प्रतिमाह + अनिवार्य शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति दिया जाता हैइसी पोर्टल से कर सकते हैं
5.अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाइस योजना के तहत लाभार्थी को ₹1200 प्रतिमाह + अनिवार्य शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति दिया जाता हैइसी पोर्टल से कर सकते हैं
6.मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनाअसंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर के बच्चों को शुल्क प्रशिक्षणइसी पोर्टल से कर सकते हैं
7.मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजनाइंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य यूजी पाठ्यक्रमों के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति वर्ष दिया जाएगाइसी पोर्टल से कर सकते हैं

MP Scholarship Portal Login Kaise Kare.

student corner- student login
  • होम पेज पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार Student Corner के सेक्शन में Student Login पर क्लिक कर देना है।
mp shcholership 2.0 login here- your user name, youir password, login
  • यहां पर अपना User Name, Password, Captcha डालकर Login पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही MP Scholarship Portal 2.0 Login हो जाएंगे।
  • हां अगर आप लागिन करने का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप All Type Users : Recover Password पर क्लिक कर देना है।
all type users : recover password- your user id/applicant id, registered mobile number, send otp-01
  • यहां पर बताया गया है कि पासवर्ड रिकवरी करने के लिए 8 अंक का पिन जनरेट करना होगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले Your User ID/Applicant ID भरना है। इसके बाद Registered Mobile Number भरना है।
  • इसके बाद यहां पर कैप्चा कोड भरकर Send OTP-01 पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, जिसे वेरीफाई करना है। इसके बाद आप नया पासवर्ड बना सकते है।
  • नया पासवर्ड बन जाने के बाद आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 में लागिन करना होता है।

FAQs

एमपी स्कॉलरशिप की राशि कितनी होती है?

11वीं  12वीं छात्रों को 230-380 रु प्रति माह, स्नातक छात्रों को 300-570 रु प्रति माह, स्नातकोत्तर छात्रों को 530-820 रु प्रति माह, तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों को 1000-2500 रु प्रति माह मिलेगा।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कितनी मिलती है MP?

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत 500-550 रु प्रति माह छात्रवृत्ति मिलता है।

कक्षा 9 की छात्रवृत्ति कितनी आती है MP?

कक्षा 9 की छात्रवृत्ति 500-550 रुपए प्रति माह मिलता है।

इसे भी पढ़ें

मध्य प्रदेश सरकार मुर्गी पालन के लिए दे रही है पैसा, जल्द करें आवेदन
लाडली बहना योजना की किस्त कैसे चेक करें
सीखो कमाओ योजना में शामिल कोर्स की सूची
एमपी किसान कल्याण योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
MP ग्राम पंचायत सरपंच लिस्ट कैसे देखें
MP ग्राम पंचायत कार्य सूची आनलाइन कैसे देखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment