Naukri Transfer Ke Liye Application Likhe : नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? हिंदी & English में 

Naukri Transfer Ke Liye Application Likhe : दोस्तों कई बार हमें नौकरी एक शहर से छोड़कर दूसरे शहर में जाकर करनी पड़ जाती है। इस लिए आज के आर्टिकल में बताने वाला हूं कि नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? हालांकि नौकरी वाला इंसान अपनी मनमानी नहीं कर सकता है। कि मन में आया इस शहर को छोड़ दिया, और जाकर दूसरे शहर में इसी कंपनी के ब्रांच में नौकरी करने लगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र लिखना ही काफी नहीं है, एप्लीकेशन लिखने के बाद स्वीकृति मिलना जरुरी है। तभी आप दूसरे शहर में जाकर नौकर कर सकते हैं। नौकरी में स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र में क्या जानकारी भरें, ताकि कंपनी HR पत्र को स्वीकार कर लें। इसके लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका बताने वाला हूं।

जाब ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन लिखें?

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय महोदय
अपने नौकरी आफिस का नाम और पता लिखें

विषय : जाब ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अपना नाम लिखें, इस कार्यालय में पिछले 3 साल से काम कर रहा हूं। पहले हम इस स्थान “अभी जहां नौकरी कर रहे हैं उसका पता लिखें” पर नौकरी कर रहे थे। लेकिन अब दूसरे स्थान पर “जिस ब्रांच में जाना चाहते हैं उसका पता लिखें” नौकरी करने जाना चाहते हैं। क्योंकि शादी हो जाने के कारण अब उस स्थान पर रहना हैं।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरा नौकरी स्थानांतरण करने की कृपा करें। ताकि मैं नौकरी के साथ साथ घर परिवार के साथ रह सकूं। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
नौकरी का पद : ———
नौकरी का आईडी नंबर : ———
मोबाइल नंबर : ——–
हस्ताक्षर : ———

नौकरी ट्रांसफर करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय महोदय,
अपने कार्यालय का नाम और पता लिखें (नौकरी का हेड आफिस का पता)

महोदय,

मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है, मैं 6 महिने पहले इस कार्यालय में ट्रांसफर होकर आया था। मैं जब से यहां आया हूं तब से हमारा स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है। हमेशा बीमार होने के कारण काम में मन नहीं लगता है, इसके अलावा महिना का 10 दिन छुट्टी में निकल जाता है। लेकिन हां पहले जब मुम्बई कार्यालय में नौकरी करता था, तब हमारा स्वास्थ्य वहां पर सही रहता था।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा जाब मुम्बई कार्यालय में करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पद : किस पोस्ट पर कार्यरत हैं
नौकरी आईडी नंबर : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————

Naukri Transfer Ke Liye Application Likhe.

सेवा में,

श्रीमान HR महोदय,
अपने आफिस का नाम और पता लिखें

विषय : नौकरी स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र

सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार आपके आफिस में पिछले 5 साल से नौकरी कर रहा हूं। मैं वर्तमान समय में पिछले 1 महिने से हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए मैं दूसरे आफिस में ट्रांसफर चाहता हूं। क्योंकि वहां से मेरा घर तथा हास्पिटल नजदीक है जहां से हमारा दवा चल रहा है।

अतः श्रीमान आपसे विनती है कि मेरी बीमारी को ध्यान में रखते हुए मेरा जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पद : ———
नौकरी आईडी नंबर : ——–
मोबाइल नंबर : ——–
हस्ताक्षर : ———

नौकरी ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय प्रबंधक,
अपने कंपनी कार्यालय का नाम और पता लिखें

विषय : जाब ट्रांसफर हेतु

मैं राम यादव पिछले 4 सालों से आपके कंपनी में काम करता हूं। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा पूरा परिवार आगरा में शिफ्ट हो गया है। जिस कारण मैं अपना ट्रांसफर आगरा में करवाना चाहता हूं। ताकि मैं अपने घर परिवार के साथ नौकरी कर सकूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा स्थानांतरण आगरा करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
नौकरी का पद : ———-
नौकरी आईडी नंबर : ———-
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ———–

नौकरी में स्थानांतरण करवाने के लिए कार्यालय प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखें?

सेवा में,

श्रीमान कार्यालय प्रबंधक,
अपने जाब कार्यालय का नाम और पता लिखें

विषय : जाब स्थानांतरण के सम्बन्ध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं पिछले 6 साल से इस कार्यालय में काम कर रहा हूं। जबकि मेरी पत्नी दूसरे कार्यालय में काम करती है। जिस कारण बच्चों की देखभाल करने में कठिनाइयां पैदा होती है। इसके अलावा कार्यालय हमारे घर से काफी दूर है। मैं ट्रांसफर एप्लीकेशन कई बार लिख चुका हूं, मगर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया। इस बार आपसे बहुत उम्मीद है।

अतः श्रीमान हमारा ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।‌ धन्यवाद!

भावदीय
नाम : ———-
नौकरी आईडी नंबर : ———-
नौकरी का पद : ———–
मोबाइल नंबर : ———
हस्ताक्षर : ————-

इसे भी पढ़ें

PNB Bank Statement Application Likhe : पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Bank Me Address Change Application : बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
Bank Manager Ko Application Kaise Likhe : बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
Vidhayak Ko Application Kaise Likhe : विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें
Thana Prabhari Ko Application in Hindi : थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment