आनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान देवें-
- अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी।
- आनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।
- परीक्षा दिवस के दिन OMR उत्तरशीट पर कोई त्रुटि सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कापी/साफ्ट कापी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- आवेदन पत्र का सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें।
- व्यापम के वेबसाइट में आनलाइन प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर फाइल के रुप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 60kb एवं न्यूनतम साइज 40kb का हों। सेव कर रखें। साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रुप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 60kb एवं न्यूनतम साइज 40kb का हो, सेव कर रखें। जिसे आवेदन पत्र में अपलोड किया जा सके।
- आवेदन फार्म भरने से पहले फार्म में आवश्यक जानकारियां एक कोरा कागज में लिख कर तैयार रखें एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लेवें कि दी गई सभी जानकारियां सही है।
- आपका वैध Email ID होना आवश्यक है। अतः अपना Email बनाकर रखें।
इसे भी पढ़ें 👇