Nrega Mustroll Online Check : नरेगा मस्टरोल में अपना हाजिरी और पैसा आनलाइन चेक करें?

Nrega Mustroll Online Check : दोस्तों अगर आप मनरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं तो आपको नरेगा मस्टरोल के बारे में पता होगा। अगर नहीं पता है तोबता दे कि मंदिर योजना के तहत मजदूरों द्वारा जो भी कार्य किया जाता है उसकी हाजिरी का रिकॉर्ड ही नरेगा मस्टरोल कहलाता है। अगर आप भी नरेगा में काम करते हैं तो बड़ी आसानी से अपना हाजिरी चेक कर सकते हैं। कितना हाजिरी लगा है उसका कितना पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है पूरी जानकारी पा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप को बता दे कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। इस 100 दिनों के रोजगार का पूरा लेखा-जोखा मास्टरोल पर चेक कर सकते हैं। ध्यान रखें इसके लिए आपके पास Job Card No होना चाहिए। आपको बता दें कि नरेगा श्रमिक को अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।

नरेगा मास्टर रोल में क्या जानकारी होता हैं?

  • गांव का नाम
  • जाब कार्ड नंबर
  • जाब कार्ड धारक का नाम
  • पिता का नाम/पति का नाम
  • वर्क नाम (वर्क कोड)
  • किए गए कार्य दिनों की संख्या
  • किए गए कार्यों का पैसा

Nrega Mustroll Online Check Kaise Kare.

  • इसके लिए सबसे पहले मनरेगा योजना की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना है।
generate reports
  • इसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जायेगी, अपने राज्य पर क्लिक करें।
  • Gram Panchayat Module Report की जानकारी भरना होगा।
    • Financial year : जिस वर्ष का मास्टर रोल देखना चाहते हैं, उसे वर्ष को सलेक्ट करना है।
    • District : यहां से अपना जिला सलेक्ट कर लेना है।
    • Block : यहां से अपना ब्लाक सलेक्ट कर लेना है।
    • Panchayat : यहां से अपना ग्राम पंचायत सलेक्ट कर लेना है।
    • सभी जानकारी सही भरने के बाद “Proceed” पर क्लिक कर देना है।
consolidate report of payment to worker
  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार R3.Work के सेक्शन में “Consolidate Report of Payment to Worker” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर अपना नाम, गांव का नाम, पिता का नाम/पति का नाम, Job Card No देख सकते हैं।‌ आपको अपने नाम के सामने “Work Code” पर क्लिक कर देना है।
consolidate payment detail
  • क्लिक करके आप अपने मनरेगा योजना की नरेगा मास्टोल चेक कर सकते हैं।

नरेगा मिस्टोल की लाभ और विशेषताएं

  • इसकी मदद से यह प्रमाणित किया जा सकता है कि किसी भी मनरेगा मजदूर को १ वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिला है या नहीं।
  • 100 दिन रोजगार के दौरान उसे हाजिरी स्वारूप कितना वेतन मिला है।
  • नरेगा मिस्टोल से यह जानकारी पता किया जा सकता है कि आपका मनरेगा मजदूरी कौन से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।
  • इसके अलावा 100 दिन के रोजगार में क्या क्या काम किया गया है, मनरेगा मिसटोल में यह भी चेक कर सकते हैं।

नरेगा मिस्टोल राज्यवार लिंक

नीचे सारणी में भारत के सभी राज्यों का नाम दिया गया है, नरेगा मास्टरोल चेक करने के लिए अपने राज्य के सामने Check Details पर क्लिक करना है। यहां पर Financial year, District, Block, Panchayat जानकारी भरकर “Proceed” पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद R3.Work के आप्शन में “Consolidate Reports of Payment to Worker” पर क्लिक करके अपना मनरेगा मास्टर रोल चेक कर सकते हैं।

राज्यों का नामऑफिसियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेशCheck Detail
अरूणाचल प्रदेशCheck Detail
असमCheck Detail
बिहारCheck Detail
छत्तीसगढ़Check Detail
गोवाCheck Detail
गुजरातCheck Detail
हरियाणाCheck Detail
हिमाचल प्रदेशCheck Detail
झारखण्‍डCheck Detail
कर्नाटकCheck Detail
केरलCheck Detail
मध्‍य प्रदेशCheck Detail
महाराष्‍ट्रCheck Detail
मणिपुरCheck Detail
मेघालयCheck Detail
मिजोरमCheck Detail
नागालैण्‍डCheck Detail
ओडिशाCheck Detail
पंजाबCheck Detail
राजस्‍थानCheck Detail
सिक्किमCheck Detail
तमिलनाडुCheck Detail
तेलंगानाCheck Detail
त्रिपुराCheck Detail
उत्तराखंडCheck Detail
उत्तर प्रदेशCheck Detail
पश्चिम बंगालCheck Detail
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूहCheck Detail
चण्‍डीगढCheck Detail
दिल्‍लीCheck Detail
जम्‍मू और कश्‍मीरCheck Detail
लद्दाखCheck Detail
लक्षद्वीपCheck Detail
पुडुचेरीCheck Detail

इसे भी पढ़ें

Nrega Online Hajire Check : नरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें
Mgnrega Ke Majduri Kitne Hai : जानें अपने राज्य में मनरेगा मजदूरी रेट 2024-25 क्या हैं
Gaon Ki Nrega List Dekhe : अपने गांव की नरेगा लिस्ट देखें? किसका नाम जुड़ा हैं
BPL सूची में नाम कैसे देखें? : अपना नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में चेक करें
Sukanya Samridhhi Yojana Ka Nuksan : 13 कारण जिससे नुकसान होगा पैसा
Laghu Udyog Loan Online Apply : लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment