पानी का कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?- Ajay Info 

दोस्तों बहुत बार हमें पानी का कनेक्शन कटवाने की जरूरत पड़ती है। जैसे – पानी बिल ज्यादा आना, पानी कनेक्शन काटकर दूसरे के नाम पर नया कनेक्शन लेना। एक शहर से दूसरे शहर में जानें पर यहां का कनेक्शन काटना आदि। ऐसे बहुत से कारण हैं जब हमें पानी का कनेक्शन कटवाने की जरूरत पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि पानी का कनेक्शन कटवाने के लिए जल विभाग को एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है। ताकि आवेदन पत्र लिखते ही जल विभाग द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए पानी कनेक्शन काट दिया जाएं। लेकिन ध्यान दें पानी कनेक्शन कटवाने से पहले उसका पूरा बिल जमा करना होगा।

जल का कनेक्शन बंद करवाने के लिए अधिकारी को आवेदन पत्र- 1

सेवा में,

जल आपूर्ति अधिकारी महोदय,
(नगर निगम अधिकारी का नाम पता लिखें)

विषय : जल का कनेक्शन बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय हाल ही में, मेरा जमशेदपुर स्थान पर ट्रांसफर हो गया है। जिस कारण मैं अपने यहां का फ्लैट 141 खाली कर रहा हूं। इसी कारण मैं अपने प्लाट के जल कनेक्शन को बंद करना चाहता हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि कृपया मेरे प्लाट के जल कनेक्शन बंद करने की कृपा करें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———
पता : ———-
हस्ताक्षर : ———–

नल कनेक्शन बंद करवाने के लिए जल विभाग को एप्लीकेशन- 2

सेवा में,

श्रीमान जल आपूर्ति महोदय,
(जल विभाग का नाम पता लिखें)

विषय : नल कनेक्शन बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राम सिंह (अपना नाम लिखें), (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मेरा जल कनेक्शन पिछले 8 सालों से चल रहा है।‌ परन्तु यह घर छोड़ने के कारण अब पानी का कनेक्शन कटवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप मेरा नल कनेक्शन बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ————

पानी का कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?- 3

सेवा में,

श्रीमान जल आपूर्ति अधिकारी महोदय,
(यहां पर जल विभाग का पता लिखें)

विषय : पानी का कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार (अपना नाम लिखें), आनन्द बिहार कालोनी (अपना पता लिखें) में पिछले 10 साल से निवास कर रहा हूं। जहां पर पानी का कनेक्शन लगा हुआ था। लेकिन अब इस जगह से हमारा ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है। इसलिए यहां का पानी कनेक्शन कटवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द पानी कनेक्शन काटने की कृपा करें। ताकि हमारे जाने के बाद यहां पर पानी बर्बाद न हो। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ————

इसे भी पढ़ें

जल विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
ATM बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment