PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 : सभी श्रमिकों को 3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा, जाने कैसे मिलेगा लाभ

दोस्तों आपको पता होगा कि हमारे देश में ज्यादातार लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी स्थाई नौकरी न होने के कारण कुछ बचत भी नहीं कर पाते हैं। और कुछ बचत न होने के कारण बूढापे की जिंदगी बहुत मुश्किल से कटती है। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा इन श्रमिकों के लिए PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 शुरू किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी श्रमिकों को हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा। ताकि जब वे काम न कर सकें, तो इन पैसों से अपना गुजारा कर सके। लेकिन इस योजना का लाभ श्रमिक को 60 वर्ष के बाद मिलना शुरू होगा।

अगर आप भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है, जहां से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के दौरान क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इसकी जानकारी पा सकते हैं। इसके अलावा किस प्रकार के श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, पूरी जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 क्या है?

पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को उनकी 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद हर महीने ₹3000 का मासिक पेंशन दिया जाएगा।

इस योजना में आवेदन करने के लिए श्रमिक की आयु 18 साल से ऊपर तथा 40 वर्ष से कम होना चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ही पात्र होंगे। जैसे – रेहड़ी लगाने वाले, रिक्शा चालाक, ड्राइवर, मजदूर, दर्जी, फूल बेचने वाला, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन आदि। इस लिए दोस्तों जो भी लोग असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, वे इस योजना में आवेदन करके 3000 रुपए/माह पेंशन पा सकते हैं।

इस योजना में आवेदन करने के बाद पात्र व्यक्ति को 55 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति माह जमा करना होगा। और जब व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष हो जायेगी, तो उसे हर महिना 3 हजार रुपए का पेंशन दिया जाएगा।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 (Highlight)

आर्टिकल का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन स्कीम
वर्ष 2024
प्रीमियम राशि55 से 200 रु/माह
पेंशन राशि3000 रु/माह
लाभार्थीपूरे देश में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर
उद्देश्यश्रमिकों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना
आफिशियल वेबसाइटClick here

श्रम योगी मानधन स्कीम का लाभ और विशेषताएं

  • पूरे देश में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर को इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को 3000/माह को पेंशन दिया जाएगा।
  • इस योजना में होने वाला निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित है। आपका पैसा डूबकर कहीं जाने वाला नहीं है।
  • लाभार्थी व्यक्ति अपने उम्र के हिसाब से 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक प्रीमियम राशि जमा कर सकता है।
  • लाभार्थी अपने सुविधा अनुसार प्रीमियम की राशि मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर जमा कर सकते हैं।
  • लाभार्थी की उम्र 60 साल होने के बाद ही उसे पेंशन राशि दिया जाएगा।
  • अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में नामिनी को पेंशन की 50% राशि दी जाएगी। हलाकि नामिनी चाहे तो अकाउंट बंद करवा सकता है।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का शिक्षित होने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शिक्षित व्यक्ति योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिको के लिए बूढ़ापा का टेंशन बना रहता है, मगर अब उन्हें दैनिक जरूरत के लिए प्रति माह पैसा मिलता रहेगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन

पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम में आवेदन करने के लिए नजदीकी CSC केंद्र से आवेदन करवा सकते हैं। या फिर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Official website पर जाना होगा।
  • आफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है। यहां पर schemes आप्शन के अंदर New Enrollment पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देगा, self enrollment, csc VLE, Admin Login आपको Self Enrollment पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद 10 अंकों को मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है, उसे वेरिफाई करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा, उसमें सभी जानकारी सही-सही भरकर डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अपलोड कर देना है।
  • इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

असंगठित श्रमिकों के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन वृद्धावस्था संरक्षण और असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक सरकारी योजना है। अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, तो निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • असंगठित श्रमिकों (UW) के लिए
  • प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष के बीच
  • मासिक आय 15000 रुपए तक

व्यापारियों के लिए पात्रता

सरकारी ने व्यापारियों के लिए भी राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की है। इसमें दुकानदार, खुदरा व्यापारी, स्वा नियोजित व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत इन व्यापारियों को वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित किया गया है।

  • स्व-नियोजित दुकान मालिकों, खुदरा मालिकों और अन्य व्यापारियों के लिए
  • प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष के बीच 
  • सलाना टर्न ओवर 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन के लिए दस्तावेज

जो भी व्यक्ति पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • श्रम कार्ड 
  • बैंक पासबुक (आधार से लिंक होना चाहिए)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • स्व घोषणा पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 

असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले काम

नीचे सारणी में हमने असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में बताया है। अगर आप इनमें से कुछ भी कार्य करते हैं, तो पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

  • माइनर मिनरल और माईन वर्क करने वाले 
  • NGO सर्विस 
  • अखबार बेचने वाले 
  • पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 
  • पैकिंग और पैकेजिंग करने वाले 
  • तेल निकालने वाले 
  • पान और पापड़ बनाने वाले 
  • बागवानी और फूलों की खेती करने वाले 
  • कुम्हार 
  • आचार बनाने वाले 
  • प्लांटेशन करने वाले 
  • माचिस बनाने वाले 
  • ताले बनाने वाले 
  • शहद इकट्ठा करने वाले 
  • मसाला बनाने वाले 
  • ताले बनाने वाले 
  • शहद इकट्ठा करने वाले 
  • होटल व रेस्टोरेंट वाले 
  • हैंडलूम बनाने वाले 
  • हाकिंग व वेडिंग 
  • हेयर ड्रेसिंग करने वाले 
  • सुनार का काम करने वाले 
  • पार्क व बाग का काम करने वाले 
  • फुटवियर बनाने वाले 
  • जेम कटिंग करने वाले 
  • गिनिग 
  • आटा चक्की चलाने वाले 
  • इलेक्ट्रोप्लेटिंग 
  • फिशरी प्रोडक्शन 
  • फिश प्रोसेसिंग वर्कर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कर्स
  • सेल्स वर्कर्स 
  • पटाखे बनाने वाले 
  • लिफाफा बनाने वाले 
  • डेयरी वाले 
  • कोरियर सर्विस 
  • टेंट और डेकोरेशन काम करने वाले 
  • कपड़ा प्रीटिग करने वाले 
  • सिने सर्विस 
  • कोचिंग सर्विस वाले 
  • काजू प्रोसेसिंग वर्कर्स 
  • केटरिंग 
  • कारपेंटर का काम करने वाले 
  • गन्ना खेती करने वाले 
  • कसाई और चिकन वाले 
  • बल्ब और टीवी का काम करने वाले 
  • बिल्डिंग और रोड मेनटेन करने वाले 
  • लोहार, नाव, ऊंट गाड़ी चलाने वाले 
  • भट्टे पर काम करने वाले 
  • बिंदी बनाने और बेचने वाले 
  • ब्रुश बनाने वाले 
  • ब्यूटीशियन करने वाले 
  • बेकरी का काम करने वाले 
  • बीड़ी बनाने वाले 
  • चूड़ी और मोती बनाने वाले 
  • आटो मोबाइल वर्क्स 
  • अगरबत्ती बनाने वाले 
  • मोची, धोबी, दर्जी 
  • प्लंबर 
  • ड्राइवर 
  • पशुपालन 
  • बैंड प्लेइंग 
  • शराब बनाने वाले 
  • आंगनवाड़ी वर्कर्स 
  • खेती-बाड़ी करने वाले 
  • रिक्शा चलाने वाले 
  • मिड डे मील वर्कर
  • घरों में काम करने वाली नौकरानी 
  • हस्तशिल्प कारीगर 
  • दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 

आयु के हिसाब से प्रीमियम राशि

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन स्कीम में 18 साल से ऊपर तथा 40 साल से कम के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग प्रीमियम राशि निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार से है-

आयु प्रीमियम राशि 
19 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 58 रुपए 
20 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए61 रुपए
21 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 64 रुपए 
22 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए68 रुपए
23 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए72 रुपए
24 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए76 रुपए
25 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए80 रुपए
26 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 85 रुपए
27 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए90 रुपए
28 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए95 रुपए
29 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 100 रुपए 
30 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए105 रुपए
31 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए110 रुपए
32 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए120 रुपए
33 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए130 रुपए
34 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए140 रुपए
35 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 150 रुपए 
36 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 160 रुपए 
37 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए 170 रुपए 
38 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए180 रुपए
39 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए190 रुपए
40 वर्ष आयु वाले आवेदक के लिए200 रुपए

हेल्पलाइन नंबर 

संयुक्त सचिव और महानिदेशक (श्रम कल्याण) श्रम और रोजगार मंत्रालय
Helpline Number : 14434/1800-2676-888
Email : vyapari@gov.in shramyogi@nic.in

FAQs

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभार्थी कौन होगें?

इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते हैं। जिनकी मासिक सैलरी 15000 रुपए के आसपास हों।

मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस लेख में आवेदन करने की प्रक्रिया बताया गया है, या CSC केंद्र पर जाकर आफलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कब से शुरू की गई?

इस योजना की शुरुआत मार्च 2019 में हुआ था। 

इसे भी पढ़े

Diesel Water Pump Subsidy 2024 : किसानों को डीजल वाटर पंप पर 10 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी? जानें पूरी प्रक्रिया
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी, इस दिन आयेगा खाता में 2000 रुपए, पूरी खबर पढ़ें
PM Free Silai Machine Yojana 2024 : अब महिलाओं को मिलेगा फ्री में सिलाई मशीन, घर बैठे सिलाई करके पैसा कमा सकती हैं
नया नियम : अब राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार का इतना वार्षिक इनकम होना चाहिए, इससे ज्यादा होने पर राशन कार्ड नहीं बन सकता है
सरकार का नया नियम : अब पेट्रोल पंप पर भी कट सकता है 10 हजार रुपए का चालान, वाहन चालक भूल कर न करें यह गलती

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment