PNB Bank Statement Application Likhe : पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

PNB Bank Statement Application Likhe : दोस्तों कई बार हमें अपना बैंक स्टेटमेंट देखने की जरूरत पड़ती है। जैसे – जब कभी अकाउंट से ज्यादा पैसा कट जाता है। या बार बार पैसा कट जा रहा है या हमे लोन लेना है आदि। इन सभी कार्यों में बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। लेकिन 6 महिने या 1 साल का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि पीएनबी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दिया गया है। जिनकी मदद से आप बैंक स्टेटमेंट आनलाइन निकाल सकते हैं। लेकिन बहुत से ग्राहक जिन्हें इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग की जानकारी नहीं है। उन्हें सीधे बैंक ब्रांच में जाकर पूछना पड़ता है कि मेरे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए।

बैंक कर्मचारी तब एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलता है। लेकिन लोगों को पता नहीं होता है कि पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। आज के लेख में यही बताया गया है कि आप कैसे एप्लीकेशन लिखकर बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?- 1

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक सुइथाकला, जौनपुर

विषय : बैंक खाते के स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं आपके का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXXX है। मुझे किसी कारण से अपने इस खाते का पिछले 9 महिने दिनांक 01/01/2023 से दिनांक 30/08/2023 के पूरे अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत है। अगर इसके लिए कोई चार्ज लगता है तो यह चार्ज मेरे खाते से काट लें।

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि जितनी जल्द हो सके मेरे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट उपलब्ध करवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : राकेश कुमार
खाता संख्या : ————
मोबाइल नंबर : ———-
हस्ताक्षर :

PNB Bank Statement Application Likhe- 2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक सुइथाकला जौनपुर।

विषय : बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं संजीत कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मुझे किसी कारणवश अपने खाते का पिछले एक वर्ष का दिनांक 01/01/2024 से दिनांक 31/12/2024 तक का अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत है। मैंने इस आवेदन पत्र के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर दिया है।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : संजीत कुमार
खाता संख्या : ———-
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ———-

PNB Bank Statement Application in Hindi- 3

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक सुइथाकला जौनपुर,

विषय : बैंक स्टेटमेंट निकालने हेतु एप्लिकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मुझे किसी कारणवश अपने खाते का पिछले 6 महिने का दिनांक 01/01/2024 से 30/06/2024 तक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए। मैंने इस आवेदन पत्र के साथ अन्य जरूरी कागजात को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।

अतः श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि इस विषय को जरूरी समझते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को संपन्न करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : अजय कुमार
खाता संख्या : ———
मोबाइल नंबर : ———-
हस्ताक्षर : —-

PNB बैंक स्टेटमेंट निकालने हेतु डाक्यूमेंट्स

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं, तो इसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स एप्लीकेशन पत्र के साथ संलग्न करना पड़ता है।

  • ई-मेल आईडी (Email ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बैंक अकाउंट (Bank Account)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • अन्य डाक्यूमेंट्स (जो बैंक मांगता है) (Other Documents)

इसे भी पढ़ें

PNB चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करें?: अभी चेक बुक कहां पहुंचा है
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? लागत और कमाई
PNB बैंक से पैसा निकालने का फार्म कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? बिल्कुल आसान तरीका
पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment