PNB One App Se Money Transfer Kare : पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कैसे करें? 

PNB One App Se Money Transfer Kare : दोस्तों अगर आप का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में खुला हुआ है, और आप पीएनबी बैंक का वन ऐप यूज करते हैं। तो आप घर बैठे आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। जब आप का खाता पीएनबी बैंक में होगा, तभी बैंक द्वारा आपको मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब आपको मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल जायेगी, तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड अप्लाई, चेक बुक अप्लाई, ईमेल चेंज, नामिनी चेंज, बैलेंस चेक आदि कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा पीएनबी वन ऐप मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक वन ऐप क्या हैं?

जिस प्रकार से सभी बैंक द्वारा अपने ग्राहक के लिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है, उसी प्रकार से पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को बैंक की सुविधा घर बैठे प्रदान करने हेतु मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देती है। यानि पीएनबी बैंक ने पीएनबी वन ऐप लांच किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान रखें इस एप का उपयोग केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुला हुआ है। इस एप की मदद से आप पूरा बैंकिंग सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं आपको बैंक ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर करने का तरीका बताने वाला हूं।

PNB One App Se Money Transfer Kare.

  • इसके लिए आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल बैंकिंग होना चाहिए, या आप गूगल पर जाकर पीएनबी वन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Install बटन पर क्लिक करके इस ऐप का डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इस एप को ओपन करना है।
  • ओपन करते ही आपके सामने दो आप्शन दिखाई देगा, Proceed to Login, Open Account आपको पहला आप्शन Proceed to Login पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना कस्टमर आईडी डालकर Sign in पर क्लिक कर देना है। ध्यान रखें पीएनबी बैंक का कस्टमर आईडी आपके पीएनबी पासबुक पर मिल जायेगा।
  • इसके बाद अपना 4 अंको का Mpin बना लेना है, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जिसे वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद एक बार फिर से अपना 4 अंको का Mpin डालें और ऐप में लागिन हो जाना है।
  • वहां पर आपको Pay & Transfer के आप्शन में “Fund Transfer” के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Fund Transfer के अंतर्गत कई आप्शन दिखाई देगा, अगर आप बेनिफिशरी ऐड करके पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको “Transfer Funds to Beneficiary” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Select Beneficiary पर क्लिक करके “Add Beneficiary” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको 2 आप्शन दिखाई देगा, PNB Other का,
  • जिसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, अगर उसका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो PNB सलेक्ट करें। लेकिन यदि दूसरे बैंक में अकाउंट है तो Other को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Account Name, IFSC Code, Account Holder Name, NiceName आदि जानकारी भरकर “View Summary” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपने जो भी जानकारी भरा है उसको चेक करना है इसके बाद “Confirm” पर क्लिक करके अपना 4 अंको का Tpin डालना है।
  • इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, जिसे वेरिफाई करना होगा। बस आपका बेनिफिशरी ऐड हो चुका है।
  • अब फिर से आपको Pay & Transfer के आप्शन में “Fund Transfer” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “Transfer Funds to Beneficiary” पर क्लिक करके Select Beneficiary में जो आपने बेनिफिशरी ऐड किया है उसे सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Amount आप्शन में जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे भरना है। फिर View Summary पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद सभी जानकारी चेक करके Confirm पर क्लिक करना है। अब अपना Tpin डालें, धन्यवाद आपका पैसा ट्रांसफर हो चुका है।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

FAQs

पीएनबी वन ऐप से पैसे ट्रांसफर करें?

पीएनबी वन ऐप यान यानि पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले ऐड डाउनलोड करें >> लागिन करें >> Quick Fund Transfer पर क्लिक करें >> खाता संख्या और राशि भरें >> Tpin दर्ज करें >> पैसा ट्रांसफर हो चुका है।

पीएनबी वन ऐप से क्या क्या कर सकते हैं?

PNB One App से पैसा ट्रांसफर, एटीएम अप्लाई, चेकबुक अप्लाई, क्रेडिट कार्ड बिल जमा, Fixed अकाउंट ओपन आदि महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।

पीएनबी वन ऐप में अकाउंट नंबर कैसे देखें?

इसके लिए पंजाब नेशनल वन ऐप में लागिन होना है, इसके बाद My Account सेक्शन पर क्लिक करके अपना खाता नंबर देख सकते हैं।

क्या पीएनबी वन ऐप सुरक्षित है ?

जी हां, यह एप पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लांच किया गया है। जो कि पीएनबी ग्राहक के लिए 24X7 उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें

Sukanya Samridhhi Yojana Ka Nuksan : 13 कारण जिससे नुकसान होगा पैसा
Laghu Udyog Loan Online Apply : लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें
BPL सूची में नाम कैसे देखें? : अपना नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में चेक करें
शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें? : 12000 रू बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाएगा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment