Sansad Ko Application Kaise Likhe : सांसद को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Sansad Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों कई बार जब हम किसी समस्या को लेकर ग्राम प्रधान‌ और विधायक को शिकायत करते करते थक जाते हैं। तब ऐसे में आप सीधे अपने जिले के सांसद को एप्लीकेशन लिखकर शिकायत कर सकते हैं। ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं व्यक्तिगत तथा सामाजिक, इसके अलावा भी हमारे समाज की बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं, जिसकी शिकायत सांसद से करनी पड़ती है। क्योंकि दोस्तों सांसद में सरकार की शक्तियां निहित होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं कि सांसद के अंतर्गत आने वाले कार्य क्या है। बहुत सी समस्याएं जैसे- पुलिस fir दर्ज करने के लिए घूस मांग रही है, पुलिस कार्यवाही करने के लिए घूस मांग रही है। योजना का लाभ देन के लिए अधिकारी घूस मांग रहें हैं। गांव में प्रधान सड़क नहीं बनवा रहा है आदि के लिए सांसद/MP को आवेदन पत्र लिख सकते हैं। सांसद को एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है। सांसद को एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें।

सांसद किसे कहते हैं?

सांसद की परिभाषा समझने के लिए सबसे पहले हमें संसद को समझना होगा। संसद के दो सदन होते हैं- लोकसभा और राज्यसभा। लोकसभा सदन के सदस्यों को जनता द्वारा सीधे चुना जाता है। जिसे विधायक कहते हैं। आपको बता दे कि प्रत्येक तहसील क्षेत्र स्तर पर एक विधायक होता हैं। वैसे ही राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव विधायक द्वारा किया जाता है। राज्यसभा के सदस्यों को सांसद कहते हैं। प्रत्येक जिला स्तर पर एक सांसद होता है।

सांसद का कार्यकाल 5 वर्षों के लिए होता हैं। आप सरकार से जुड़ी किसी भी कार्यों की शिकायत सीधे सांसद से कर सकते हैं। यहां तक अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है, पुलिस कार्यवाही नहीं कर रहा है। आवास योजना पास करने के लिए अधिकारी घूस मांग रहा है आदि की शिकायत कर सकते हैं।

सांसद के कार्य और अधिकार

दोस्तों सांसद से शिकायत करने से पहले आपको सांसद के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में पता होना चाहिए। तथा उनके अधिकार के बारे में पता होना चाहिए। क्यों तभी आप जान सकते हैं आखिर किन किन समस्याओं की शिकायत सांसद से किया जा सकता है।

सांसद के सात प्रमुख कार्य

  • कार्यपालिका का नियंत्रण
  • कानून बनाना
  • वित्त का नियंत्रण
  • विमर्श शुरू करना
  • संवैधानिक कार्य
  • निर्वाचन सम्बंधी कार्य
  • न्यायिक कार्य

नोट : सांसद पूरे जिला का व्यावस्थापिका का एक महत्वपूर्ण अंग होता है।‌ इसलिए आप जिला स्तर पर कोई भी शिकायत सांसद से कर सकते हैं।

Sansad Ko Application Kaise Likhe.

हर इंसान की अपनी अलग-अलग परेशानियां हैं, व्यक्तिगत तथा‌ समाजिक। आगे कुछ अलग-अलग प्रारूप दिया गया है। जिसके आधार पर आप अपनी समस्या के अनुसार सांसद को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

आर्थिक सहयोग के लिए सांसद (MP) को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

माननीय सांसद महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, मोहनपुर का निवासी हूं। मैं एक गरीब परिवार से हूं। मेरे पिताजी एक मजदूर हैं। जो धन कमाते हैं। पर अभी लाकडाउन के कारण उनका भी कामकाज बंद है। जिस कारण आर्थिक तंगी से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी परिस्थिति में हमारे घर का गुजारा बड़ी ही कठिनाई से चल रहा है। और साथ ही साथ मेरी पढ़ाई लिखाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

अतः सांसद महोदय से विनम्र अनुरोध है कि मेरी पढ़ाई व परिवार की स्थिति सुधारने हेतु आर्थिक सहयोग करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————-

सड़क की मरम्मत के लिए सांसद को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

माननीय सांसद महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : सड़क की मरम्मत के लिए एप्लिकेशन

महोदय,

मैं आपका ध्यान हमारे गांव जगदीशपुर की सड़कों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। जो काफी लंबे समय से टूटी फूटी है। इन सड़कों में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे आने जाने में दिक्कतें होती है। महोदय इसके लिए मैंने बहुत बार प्रधान तथा अन्य अधिकारी को अवगत करा चुका हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारे गांव की सड़क मरम्मत करवाने की कृपा करें। ताकि बच्चों को स्कूल जाने तथा अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ———–

अधिकारी के घूस मांगने पर सांसद को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान सांसद महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : अधिकारी के घूस मांगने पर सांसद को आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार (अपना नाम लिखें), सुइथाकला जौनपुर (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मैं अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रहता हूं। इसलिए मैंने आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आवास लाभार्थी सूची में हमारा नाम आ गया है। लेकिन धनराशि ट्रांसफर करने के लिए अधिकारी घूस मांग रहा है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा आवास योजना का पैसा जल्द से जल्द भेजवाने की कृपा करें। ताकि मैं अपना घर बनाकर परिवार के साथ रह सकूं। इस नेक कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———-
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : ————

पुलिस के FIR न लिखने पर सांसद को पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान सांसद महोदय,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : पुलिस के FIR न लिखने पर सांसद को पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम महेश कुमार (अपना नाम लिखें), पता कुसुमपुर थाना गंगौली जौनपुर (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय मेरे बगल के पड़ोसी झूठे केस में मेरे परिवार को फंसा दिए हैं। इसलिए पुलिस हमे बहुत परेशान कर रही है। और जब हम उनके खिलाफ FIR लिखवाने की सोचते हैं, तो पुलिस केस दर्ज नहीं करती है‌।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप पुलिस को आदेश देकर हमारा केस दर्ज करवाने की कृपा करें। इस नेक कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-
हस्ताक्षर : ————

सांसद के पास एप्लीकेशन कैसे भेजें?

जब हम किसी समस्या को लेकर सीधे सांसद से शिकायत करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। फिर एप्लीकेशन को सांसद के पास भेजना पड़ती है। कुल 3 तरीके से एप्लीकेशन भेज सकते हैं।

  • व्यक्तिगत रूप से : आप सीधे एप्लीकेशन लिखकर सांसद कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।
  • डाक से भेजें : आप एप्लीकेशन लिखकर सीधे डाक के द्वारा सांसद कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं।
  • ईमेल से भेजें : आप एप्लीकेशन लिखकर सीधे सांसद जी के ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

जल विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment