शुल्क मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?: चाहे जिस कक्षा में पढ़ते हों

Shulk Mukti Hetu Pradhanacharya Ko Prathna Patra Kaise Likhe : दोस्तों आज के समय में पढ़ाई में बहुत ज्यादा खर्च होता है। इसलिए सरकार ने सरकारी स्कूल बनवा दिया मगर उसमें पढ़ाई न होने के कारण लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल और कालेज में पढ़ाते हैं। मगर प्राइवेट स्कूल का फीस बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप किसी भी कक्षा में पढ़ते है जैसे – कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11, कक्षा 12 आदि। इस लेख में पूरी जानकारी बताया गया है कि कैसे अपनी फीस माफ कराने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में

अगर आप भी किसी कारणवश स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहें हैं, तो पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं है। शिक्षा हमेशा जीवनभर काम देता है। इसलिए जो भी विद्यार्थी कक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 में पढ़ाई कर रहे हैं। वे अपने प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र लिखकर अपना शुल्क माफ करवा सकते हैं।

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 4

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें।

विषय : शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र हूं। मैंने कक्षा में एक अच्छा छात्र हूं। और रोजाना स्कूल भी आता हूं। मेरे पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वे मजदूरी का काम करते हैं। इसलिए मैं स्कूल फीस जमा नहीं कर सकता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे पूर्ण शुल्क माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी आगे की पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : सोनू
कक्षा : 4
रोल नंबर : ————–
पिता का नाम : —————
पता : —————
मोबाइल नंबर : ——————

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 5

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : पढ़ाई का फीस माफ करने के सम्बंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मंटू कुमार आपके स्कूल में कक्षा 5वीं का छात्र हूं। मेरे पिता जी साधारण किसान है। जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मुश्किल से घर खर्च चलता है। इसलिए मैं स्कूल फीस जमा नहीं कर सकता हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा स्कूल फीस माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : मंटू कुमार
कक्षा : 5
रोल नंबर : ———-
पिता का नाम : —————
पता : —————
मोबाइल नंबर : ——————

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 6

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : पढ़ाई शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अंगद कुमार आपके स्कूल में कक्षा 6वीं का छात्र हूं। मैंने आपके स्कूल से ही बाकी पढ़ाई भी किया है। मेरे पिता जी कृषि कार्य करते हैं, कम आमदनी होने के कारण घर खर्च मुश्किल से चलता है। इसलिए स्कूल फीस जमा नहीं कर सकते हैं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा कक्षा 6वीं का फीस जितना हो सके माफ कर दीजिए। या पूरे साल का माफ कर दीजिए। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : अंगद कुमार
कक्षा : 6
रोल नंबर : ————-
पिता का नाम : ————–
पता : ————-
मोबाइल नंबर : —————-

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 7

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : शुल्क मुक्ति हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रवि कुमार आपके स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र हूं। मैंने आपके ही स्कूल से बाकी पढाई भी की है। मेरे पिता जी एक गरीब किसान हैं। कमाई कम होने के कारण मुश्किल से घर परिवार का खर्च चलता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण स्कूल फीस जमा करने में असमर्थ हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा स्कूल फीस माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : रवि कुमार
कक्षा : 7
रोल नंबर : ————-
पिता का नाम : ————–
पता : —————
मोबाइल नंबर : ————–

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 8

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : कक्षा 8 के लिए शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं संजय यादव आपके स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ता हूं। मैंने इसके पहले की सभी पढ़ाई आपके स्कूल से ही किया है। मेरे पिता जी किसान है आमदनी कम होने के कारण घर खर्च मुश्किल से चलता है। इसलिए महोदय हमारी स्कूल फीस माफ कर दीजिए।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा स्कूल फीस माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : संजय यादव
कक्षा : 8
रोल नंबर : ————
पिता का नाम : —————-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 9

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि अजय कुमार आपके विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र हूं। मैने आपके स्कूल से आगे का सभी पढाई भी किया है। हमारे पिता जी खेती किसानी करते हैं, आमदनी कम होने के कारण खर्चे मुश्किल से चलते हैं। इसके पहले किसी भी कक्षा में हमने फीस माफ नहीं करवाया था। मगर 9वीं में ज्यादा फीस होने के कारण जमा करने में असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा 9वीं कक्षा का पूर्ण शुल्क माफ करने की कृपा करें। ताकि हम भी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : अजय कुमार
कक्षा : 9
रोल नंबर : ———-
पिता का नाम : ———–
पता : ————–
मोबाइल नंबर : ————–

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र संस्कृत में Class 9

इत्यस्मै,

प्राचार्य महोदय, ९.

(स्वस्य विद्यालयस्य नाम, पता च लिखन्तु)

विषयः शुल्कमुक्तिं प्राप्तुं आवेदनम्

महोदयः,

अजयकुमारः भवतः विद्यालये ९वीं कक्षायाः छात्रः अस्ति इति मम विनम्रनिवेदनम्। मया अपि भवतः विद्यालयात् सर्वं अग्रे अध्ययनं कृतम्। मम पिता कृषकः अस्ति, न्यूनावस्थायाः कारणात् व्ययः कदापि न पूर्यते। अतः पूर्वं मया कस्मिन् अपि वर्गे शुल्कं माफं न प्राप्तम् आसीत् । परन्तु ९ तमे उच्चशुल्कस्य कारणात् अहं तत् दातुं असमर्थः अस्मि।

अतः महोदय, मम ९वीं कक्षायाः पूर्णशुल्कं कृपया माफं कर्तुं प्रार्थयामि। येन अहम् अपि मम अग्रे अध्ययनं सम्यक् कर्तुं शक्नोमि। अस्य कृते अहं भवतः कृतज्ञः सदा भविष्यामि। धन्यवाद!

दिनाङ्कः: –/–/—-

भवतः आज्ञाकारी छात्रः
नाम: अजय कुमार
वर्गः ९
रोल नम्बरः ———–
पितुः नाम: ———– .
पत्रसङ्केतः: ————–
मोबाईल नम्बरः ————–

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 10

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,
(अपने कालेज का नाम और पता लिखें)

विषय : कक्षा 10वीं का फीस माफ करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विवेक कुमार आपके कालेज में कक्षा 10वीं का छात्र हूं। मैंने आपके ही कालेज से 9वीं का पढाई भी किया था। श्रीमान हमारे पिता जी खेती करते हैं इसलिए आमदनी कम होने के कारण मुश्किल से हम भाईयों बहनों को पढ़ा रहें हैं। हाईस्कूल का इतना ज्यादा फीस देने में मैं असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप मेरी पूरी फीस माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी आगे का पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : विवेक कुमार
कक्षा : 10
रोल नंबर : ————
पिता का नाम : ————-
पता : ————-
मोबाइल नंबर : —————-

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 11

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय जी,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित कुमार आपके स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र हूं। हमारा रोल नंबर 54 है। महोदय आपके ही कालेज से हमने 9वीं और 10वीं का पढ़ाई भी पूरी की है, लेकिन कभी फीस माफी के लिए नहीं कहा। लेकिन पिता जी किसान है, घर खर्च मुश्किल से चलता है। इसलिए 11वीं का इतना ज्यादा फीस मैं कैसे जमा कर पाऊंगा।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप मेरी पूरी फीस माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—–

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : रोहित कुमार
कक्षा : 11
रोल नंबर : 54
पिता का नाम : ————-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : —————

शुल्क मुक्ति प्रार्थना पत्र Class 12

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय : 12वीं क्लास का शुल्क माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार आपके कालेज का क्लास 12वीं साइस मैथ विषय का छात्र हूं। आपके ही स्कूल से हमने बाकी पढ़ाई भी पूरी की है। स्कूल अच्छा होने के कारण यहीं से 12वीं भी कंपलीट करना चाहते हैं। मगर पिता जी किसान है और इतना ज्यादा फीस जमा करने में असमर्थ हैं।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारा पूर्ण फीस माफ करने की कृपा करें। ताकि मैं भी आगे की पढ़ाई कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद !

दिनांक : –/–/—-

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : अजय कुमार
क्लास : 12
रोल नंबर : ————
पिता का नाम : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : —————-

इसे भी पढ़े

खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एसडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें
जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
सीओ (CO) को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment