जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में गरीब परिवार को जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें पक्के मकान की सुविधा दिया जाता है। इसी आधार पर बिहार सरकार द्वारा भी अपने राज्य में रहने वाले गरीब मध्यवर्गीय परिवार जिनके पास रहने के लिए मकान उपलब्ध नहीं है। ऐसे परिवार को आवास की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाता है।
बिहार सरकार द्वारा पक्के मकान बनवाने हेतु लाभार्थी को 120000 रुपया आर्थिक सहायता के रूप में किया जाता है। अगर आप बिहार के नागरिक है, आपके पास भी पक्का मकान नहीं है। तो आप बिहार ग्रामीण आवास योजना का लाभ पा सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है, इसके अलावा कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, पूरी जानकारी बताया गया है।
बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। जहां पहले घर न होने के कारण बारिश के मौसम में गरीब परिवार को बहुत समस्या होती थी, अब वे आराम से पक्का मकान में रह सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा तीन अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दिया जाएगा। यह राशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना में विशेष तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के परिवार को प्राथमिकता दिया जाएगा।
Gramin Awas Scheme Bihar (Highlight)
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना |
राज्य | बिहार |
शुरुआत किया | नीतीश कुमार ने (बिहार मुख्यमंत्री) |
लाभार्थी | राज्य के कच्चा मकान वाले गरीब परिवार |
उद्देश्य | पक्का मकान उपलब्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | आनलाइन तथा आफलाइन |
आफिशियल वेबसाइट | Click here |
ग्रामीण आवास योजना का लाभ और विशेषताएं
ग्रामीण आवास योजना के शुरू होने से बिहार के नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होगा। योजना का लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से है-
- राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को पक्का मकान देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को 120000 रुपए का वित्तीय सहायता धनराशि दिया जाएगा।
- यह वित्तीय सहायता धनराशि तीन अलग-अलग किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
- योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि बिचौलिया के पास पैसा न जाएं।
- इस योजना के अंतर्गत मकान बनवाते समय मजदूरी के तौर पर 18000 रुपए दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत घर का लिंटर बनवाने के लिए पहली किस्त के रुप में ₹40000 दिया जाता है।
- इसके बाद घर की छत लगवाने के लिए दूसरी किस्त के रूप में ₹40000 दिया जाता है।
- इसके बाद इस योजना के अंतर्गत घर का पेंट, दरवाजा, खिड़की आदि लगवाने के लिए तीसरी किस्त के रूप में ₹40000 दिया जाता है।
- इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत ₹12000 दिया जाता है।
- इस प्रकार से कोई भी गरीब परिवार बिहार ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठाकर पक्का मकान बनवा सकता है, तथा अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकता है।
- राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने तथा खुद का घर होने का विश्वास दिलाने में यह योजना कामगार सिद्ध हुआ।
बिहार में पक्का घर बनवाने के लिए सरकार देगी 1 लाख 20 हजार रुपए, जानें आवेदन कैसे कर सकते हैं?
बिहार आवास योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है, वह नीचे बताए गये सभी स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गांव के सचिव कार्यालय पर जाना होगा।
- वहां से आपको बिहार आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म लेना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरकर उसके साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करना है।
- इसके बाद उस आवेदन फार्म को सचिव कार्यालय अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- यदि आपको इस योजना का पात्र समझ जाएगा, तो आवास योजना लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा।
- तत्पश्चात योजना के अंतर्गत 120000 रुपए तीन किस्तों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री आवास स्कीम बिहार में आवेदन करने के लिए व्यक्ति का बिहार का निवासी होना चाहिए।
- बिहार के ऐसे गरीब परिवार जिनके पास खुद का घर नहीं है, या कच्चा घर है वही आवेदन कर सकते हैं।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवार ही आवेदन कर सकते हैं।
- सरकारी नौकरी करने वाले परिवार के सदस्य इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण आवास योजना शुरू करने के पीछे उद्देश्य है कि राज्य में रहने वाले गरीब परिवार को पक्का मकान मुहैया कराना। क्योंकि गरीब परिवार के पास या तो घर नहीं है, या तो घर है तो ढंग का नहीं है। कच्चा होने के कारण बारिश में पानी टपकता है। ऐसे परिवारों को इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिया जाएगा।
बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मकान मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता भी दिया जाएगा। इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत 1996 में जिन परिवार को घर मिले थे, उन परिवारों को घर की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता धनराशि दिया जाएगा। इस योजना के शुरू होने से गरीब परिवार का अपना घर होने का सपना पूरा हो जाएगा।