Ujjawala Yojana List Me Name Dekhe : उज्जवला योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखें?- Ajay Info

Ujjawala Yojana List Me Name Dekhe : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम उज्जवला योजना शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाता है। जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया है वे घर बैठे मोबाइल फोन से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उज्ज्वला योजना लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसकी जानकारी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर पता कर सकते हैं। या इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से उज्जवला सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम उज्जवला योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना शुरू किया गया है, ताकि जो गरीब महिला चूल्हे पर खाना बनाती है वह गैस सिलेंडर पर खाना बना सके। क्योंकि लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के कारण उसके धूएं से प्रदूषण होता है, जिससे महिला और घर के सदस्य बिमार पड़ जाते हैं।

इस उद्देश्य से यह योजना शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाएगा। इसके अलावा गैस सिलेंडर भरवाने पर लाभार्थी को सब्सिडी दी जाएगी सब्सिडी का पैसा सीधे उसके बैंक खाता में ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिला ही आवेदन कर सकती है।

आवेदन करने के बाद अलग-अलग राज्य के लोग ज्यादातर गूगल पर सर्चकरते हैं – उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम MP, उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम CG, उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम Rajasthan, उज्ज्वला योजना लिस्ट नाम UP आदि। इस आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है, उस तरीके से सभी राज्यों के नागरिक उज्ज्वला लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।

Ujjawala Yojana List Me Name Dekhe.

  • प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (My LPG) पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर ही आपको चित्र के अनुसार तीन गैस सिलेंडर – Bharat Gas, HP Gas, Indane gas दिखाई देगा। आप जिस भी गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया है उस पर क्लिक करें।
  • ऊपर दिखाई चित्र के अनुसार तीर के सामने “Ujjwala Beneficiary” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Proceed पर क्लिक करना है।
  • यहां पर भारत के सभी राज्यों से आवेदन करने वाले Cosumer Name दिखाई देगा, इसमें खोजते खोजते थक जाएंगे। इसके लिए सबसे ऊपर ही राज्य और जिला सलेक्ट करने का आप्शन मिलता है।
  • अपना राज्य और जिला सलेक्ट करने के बाद Search पर क्लिक कर देना है। आपके जिला के जितने भी लोगों ने आवेदन किया है, उनका नाम www.pmuy.gov.in list में दिखाई देगा, इसी में अपना नाम भी चेक कर लेना है।
  • अगर इस सूची में आपका नाम दिखा रहा है यानि आप उज्जवला योजना के लाभार्थी बन चुके हैं। आपको भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

PM उज्जवला योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस स्कीम में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट भी मांगा जाता है। जो इस प्रकार से है-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

उज्जवला स्कीम में आवेदन कौन कर सकता है?

  • इस योजना में आवेदन केवल महिला कर सकती है।
  • आवेदन करने वाली महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • गरीबी और आर्थिक रूप से कमजोर महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए महिला के पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

राज्यवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी सूची

S. No.राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों का नामजारी किए गए कनेक्शनों की संख्या
1.आंध्र प्रदेश390988
2.अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह13103
3.दिल्ली770551
4.गोवा1082
5.दमन और दीव427
6.दादरा और नगर हवेली14438
7.गुजरात2907682
8.हिमाचल प्रदेश136084
9.उतार प्रदेश14786745
10.झारखंड3293035
11.जम्मू और कश्मीर1203246
12.पश्चिम बंगाल8876053
13.कर्नाटक3151238
14.ओडिशा4750478
15.लक्षद्वीप292
16.केरल256303
17.मिजोरम28123
18.नगालैंड55143
19.असम3493730
20.अरुणाचल प्रदेश44668
21.बिहार8571668
22.चंडीगढ़88
23.छत्तीसगढ2998629
24.हरयाणा730702
25.पंजाब1225067
26.राजस्थान6392482
27.मध्य प्रदेश7179224
28.उत्तराखंड404703
29.मेघालय150664
30.महाराष्ट्र4437624
31.त्रिपुरा272323
32.मणिपुर156195
33.तेलंगाना1075202
34.तमिलनाडु3243190
35.सिक्किम8747
36.पांडिचेरी13566
37.Total 80339993

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आप को इस योजना से सम्बंधित कोई शिकायत है या कोई जानकारी पाना चाहते हैं। तो निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

LPG एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर1906
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800-233-3555
उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर1800-266-6696

FAQs

उज्ज्वला योजना कब शुरू हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 10 अगस्त 2021 को उज्जवला योजना शुरू किया गया था।

क्या पत्नी और पति के दो गैस कनेक्शन हो सकते हैं?

नहीं, पति और पत्नी के नाम पर दो गैस कनेक्शन नहीं हो सकता है। केवल पत्नी के नाम पर गैस सिलेंडर पास होता है। इसके अलावा नये नियम के तहत परिवार के निवास पते पर एक ही गैस सिलेंडर पास हो सकता है।

इसे भी पढ़े

खुशखबरी : राशन कार्ड से गेहूं लेने पर गैस सिलेंडर 450 रूपए का मिलेगा, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा
राशन कार्ड होने पर हर साल 3 फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा, Free Gas Cylinder पर पूरी खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 : फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, चूल्हा तथा बैंक अकाउंट में सब्सिडी
खुशखबरी : LPG सिलेंडर बुक करते ही मिलेगा 50 लाख रुपए का कवर बिल्कुल फ्री में, जानें कवर लेने का तरीका
अब महिलाओं को मिलेगा फ्री में सिलाई मशीन, घर बैठे सिलाई करके पैसा कमा सकती हैं
PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 : सभी श्रमिकों को 3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा, जाने कैसे मिलेगा लाभ

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment