Union Bank ATM Pin Generate : यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? 4 आसान तरीका जानें 

Union Bank ATM Pin Generate : बाकी बैंकों की तरह ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भी अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता हूं। इसलिए अगर आपका यूनियन बैंक में अकाउंट खुला है, आपको बैंक द्वारा नया एटीएम कार्ड मिला हुआ है। तो आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका उपलब्ध है। इस आर्टिकल में मैं आपको दोनों तरीका बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप यूनियन बैंक एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते हैं।

Union Bank ATM Pin Generate Kaise Kare.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन जेनरेट करने का तरीका नीचे बताया गया है। इनमें से जो तरीका आप को सही लगे उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
  • एटीएम मशीन के द्वारा
  • व्हाट्सएप के द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग से

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से यूनियन बैंक के एटीएम णंकार्ड का नया पिन बनाना चाहते हैं, तो आपके पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए।

  • सबसे पहले Union Bank Internet Banking पर क्लिक कर देना है। इसके बाद “Retail User Login” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना Internet Banking का User ID तथा Password डालकर “LOGIN” पर क्लिक कर देना है।
  • लागिन होने के बाद होम पेज पर ही “General Service” का आप्शन दिखाई देगा, इसके बाद Services के अंदर Service Request पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको Request Categories के अंतर्गत बहुत सारा Service दिखाई देगा। आपको Green Pin Generate पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करें तथा एटीएम कार्ड नंबर सलेक्ट करके कार्ड का एक्सपायरी डेट डालना है तत्पश्चात Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Enter Pin : जो पिन बनाना चाहते हैं उसे भरें। फिर Transaction Password डालना है।
  • इसके अलावा बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है, उस ओटीपी को One Time Password के कालम में भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही Green Pin Generate हो जाता है। इस प्रकार से आप घर बैठे मोबाइल फोन से पीएनबी बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम मशीन के द्वारा

  • सबसे पहले यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड लेकर यूनियन बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर अपनी भाषा English या हिंदी सलेक्ट कर लेना है। तथा इसी के नीचे Set ATM Pin के सामने बटन को दबा देना है।
  • इसके बाद Green Pin OTP के सेक्शन में OTP Generate पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Yes बटन को दबा देना है।
  • अब आपके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जा चुका है। जो 4 अंक का होगा और वैलिड 10 मिनट तक होगा।
  • अब एक बार फिर से एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर Set ATM Pin पर क्लिक कर देना है।
  • अबकि बार दूसरा आप्शन OTP Validate पर क्लिक करके आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी भेजा गया है उसे भरना होगा।
  • इसके बाद आपको एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन अपने हिसाब से बना लेना है। अब इसी पिन की मदद से एटीएम कार्ड से पैसा निकालना आदि कार्य कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के द्वारा

Union Bank ATM Pin Generation through WhatsApp : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। जिनकी मदद से आप एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं।

  • सबसे पहले यूनियन बैंक वाट्सअप नंबर 9666606060 मोबाइल में सेव कर लें।
  • इसके बाद इस नंबर पर वाट्सअप मैसेज Hi लिखकर भेजना है।
  • उधर से Select Language कख मैसेज आयेगा, जिस पर क्लिक करके अपनी भाषा चुन लें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है, उसे यहां लिखकर Send कर देना है।
  • इसके बाद उधर से एक लिंक आयेगा जिस पर क्लिक कर देना है। ध्यान रखें यह लिंक केवल 3 मिनट के लिए वैलिड रहता है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही अपना Mpin डालें और Next बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अपना Tpin डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही उधर से मैसेज आ जायेगा, Main Menu पर क्लिक करके Card Service को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Card Service के अंतर्गत Green Pin आप्शन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद उधर से आपके एटीएम कार्ड का लास्ट 4 अंको का मैसेज आयेगा, जिसे Yes पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद फिर उधर से एक लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करके अपना एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट तथा CVV नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे Send करते ही उधर से एक बार फिर से लिंक आयेगा।
  • लिंक पर क्लिक करके अपना Green Pin Generate करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब इस ग्रीन पिन की मदद से एटीएम मशीन में जाकर यूनियन बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है, जिनकी मदद से एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले यूनियन बैंक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके लागिन हो जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है, Transact के आप्शन में Debit Card पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है, यहां पर Geerate Card Pin पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद अपना डेबिट कार्ड सलेक्ट करके एटीएम का एक्सपायरी डेट भरकर Proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी जाता है, उसे यहां भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट करके Proceed पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

PNB One App Se Money Transfer Kare : पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कैसे करें
Sukanya Samridhhi Yojana Ka Nuksan : 13 कारण जिससे नुकसान होगा पैसा
Laghu Udyog Loan Online Apply : लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं
ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment