Union Bank Ka Cheque Kaise Bhare : यूनियन बैंक का चेक कैसे भरें?

Union Bank Ka Cheque Kaise Bhare : आज के इस डिजिटल युग में पेमेट करने के अनेक आप्शन है जैसे – मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, इंटरनेट आदि। मगर इसके अलावा भी चेकबुक से पेमेंट करने की जरूरत पड़ ही जाती है। इसलिए यूनियन बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट खोलते समय पासबुक, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि की सुविधा दिया जाता है। ताकि जरूरत पड़ने पर ग्राहक आसानी से इसका उपयोग कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि यूनियन बैंक के ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो चेकबुक से पेमेंट नहीं कर पाते हैं। उन्हें चेक भरने का सही तरीका पता नहीं होता है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि यूनियन बैंक का चेक कैसे भरें?

यूनियन चेक के प्रकार

पे चेक (Pay Cheque) : जब हम किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर चेक काटते हैं। यानि उसे परमिशन देते हैं कि वह व्यक्ति हमारे बैंक अकाउंट से चेक की मदद से पैसा निकाल सकता है। तो इसके लिए Pay Cheque भरना पड़ता है।

सेल्फ चेक (Self Cheque) : जब हम खुद बैंक जाकर अपने बैंक खाते से चेक की मदद से पैसा निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए हमें Self Cheque भरने की जरूरत पड़ती है।

नोट : यूनियन बैंक का पे चेक और सेल्फ चेक एक जैसा ही होता हैं। यानि Pay के आगे किसी का नाम लिखने पर वह पे चेक कहलाता है। Pay के सामने सेल्फ लिखने पर वह सेल्फ चेक कहलाता है।

Union Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

जैसा की हमने आपको बताया कि दूसरे को देने के लिए पे चेक भरने की जरूरत पड़ती है। जबकि चेक के माध्यम से खुद के खाते से पैसा निकालने के लिए सेल्फ चेक भरने की जरूरत पड़ती है। 

यूनियन बैंक पे चेक कैसे भरें?

  • दिनांक (DATE) : यहां पर अपने हिसाब से तारीख डालें। जो तारीख डालेंगे उसी से अगले तीन महिने तक चेक मान्य होगा।
  • Pay : जिस व्यक्ति को चेक के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं, उसका नाम लिखें।
  • रूपये RUPEES : जितना पैसा चेक द्वारा निकालना हैं उसे शब्दों में भरें। जैसे – अगर 5000 निकालना हैं तो यहां पर लिखें पांच हजार रुपए मात्र 
  • : जितना पैसा चेक द्वारा निकालना हैं उसे अंकों में भरें। जैसे – अगर 5000 निकालना हैं तो यहां पर लिखें 5000/- यहां पर‌ /- ये चिन्ह जरूर लगाएं ताकि इसके आगे कोई और कुछ लिख न सके। जैसे मान लीजिए अगर आपने /- नहीं लगाया तो इसके आगे 0 बढ़ाकर आगे के अकाउंट से 5 हजार की जगह 50 हजार निकाला जा सकता है।
  • खाता सं. A/c No. : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है, 
  • चेक क्र. Cheque No. : यहां पर चेक नंबर जरुर भरें। 
  • Please sign above this line : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें। ध्यान दें वैसे ही हस्ताक्षर करना है जैसे कि बैंक खाता खुलवाते समय किया था। 

नोट : किसी भी व्यक्ति को चेक के माध्यम से पेमेंट करते समय उसकी फोटो कॉपी अपने पास जरुर रखें। ताकि कोई दिक्कत होने पर प्रुफ आपके पास हों। पे चेक भरते समय चेक के सबसे ऊपर बाएं किनारे पर दो तिरछा लाइन जरूर खींचना चाहिए।

यूनियन बैंक सेल्फ चेक कैसे भरें?

  • दिनांक (DATE) : यहां पर अपने हिसाब से तारीख डालें। जो तारीख डालेंगे उसी से अगले तीन महिने तक चेक मान्य होगा।
  • Pay : आप स्वयं ही अपने बैंक खाते से चेक की मदद से पैसा निकालना चाहते हैं। इसलिए यहां पर सेल्फ या स्वयं लिखें।
  • रूपये RUPEES : जितना पैसा चेक द्वारा निकालना हैं उसे शब्दों में भरें। जैसे – अगर 6000 निकालना हैं तो यहां पर लिखें छः हजार रुपए मात्र 
  • : जितना पैसा चेक द्वारा निकालना हैं उसे अंकों में भरें। जैसे – अगर 6000 निकालना हैं तो यहां पर लिखें 6000/- यहां पर‌ /- ये चिन्ह जरूर लगाएं ताकि इसके आगे कोई और कुछ लिख न सके। जैसे मान लीजिए अगर आपने /- नहीं लगाया तो इसके आगे 0 बढ़ाकर आगे के अकाउंट से 6 हजार की जगह 60 हजार निकाला जा सकता है।
  • खाता सं. A/c No. : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है, 
  • चेक क्र. Cheque No. : यहां पर चेक नंबर जरुर भरें। 
  • Please sign above this line : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें। ध्यान दें वैसे ही हस्ताक्षर करना है जैसे कि बैंक खाता खुलवाते समय किया था। 

यूनियन बैंक चेक भरते समय ध्यान दें?

  • चेक में कोई भी जानकारी एक ही बार में भर दें कभी भी ओवरराइटिंग न करें।
  • चेक भरते समय हमेशा राशि का मिलान करें, यानि शब्दों में तथा अंकों में हमेशा एक ही धनराशि भरें।
  • कैंसल चेक का उपयोग कर सकते हैं।
  • हमेशा चेकबुक को सुरक्षित रखें, और उसमें पहले से हस्ताक्षर करके कभी न रखें।
  • चेकबुक में से कितना चेक किसको किसको दिया है, अभी कितना बचा है आदि इसकी जानकारी आपको होना चाहिए।
  • चेक में हस्ताक्षर वैसे ही करें जैसा कि खाता खोलते समय किया था।

इसे भी पढ़ें

यूनियन बैंक एटीएम फार्म कैसे भरें
यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? 4 आसान तरीका जानें
केनरा बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें
SBI बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें
इलाहाबाद बैंक KYC फार्म कैसे भरें? सही तरीका जानें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment