UP Nrega Payment List Kaise Dekhe : यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? मोबाइल से 

UP Nrega Payment List Kaise Dekhe : दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मनरेगा कार्ड धारक को एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। मनरेगा योजना सभी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी चालू किया गया है। यूपी के जो भी नागरिक नरेगा योजना के लाभार्थी है, वे नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करके यह जान सकते हैं कि आपने 100 दिन में अभी कितना दिन काम किया है। क्या क्या काम किया है, कितनी हाजिरी लगा है आदि जानकारी चेक कर सकते हैं।

मनरेगा योजना क्या हैं?

भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2 फरवरी 2006 को चालू किया गया था। शुरुआत में इसका नाम नरेगा (Nrega) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम था, लेकिन बाद में बदलकर मनरेगा (Mnrega) हो गया। भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए इसके तहत एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जो गरीब परिवार के लोग हैं, वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। पात्र लोगों का नरेगा जाब कार्ड बनता है, इसी कार्ड के आधार पर 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। इसमें आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर तथा बेरोजगार होना चाहिए।

UP Nrega Payment List Kaise Dekhe.

उत्तर प्रदेश के जो भी नागरिक मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे हैं। वे अपना नरेगा पेमेंट सूची चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न प्रक्रिया फालो करें-

generate report
  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगा, अपने राज्य उत्तर प्रदेश पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Reports की जानकारी भरना होगा। जैसे- Financial Year, District, Block, Panchyat आदि की जानकारी भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
reports - state, financial year, district, block, panchayat
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है और R3.Work के सेक्शन में 3.Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक कर देना है।
R3. Work - consoliodate report of payment to worker
  • यहां पर आप Village Name, Job Card No, Applicant Name, Father/Husband Name, Work Name, आदि जानकारी देख सकते हैं।
click the work name (work code)
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके गांव के जितने भी लोगों का नाम नरेगा लिस्ट में जुड़ा हुआ है दिखाई देगा। जिसका नरेगा पेमेंट लिस्ट देखना चाहते हैं उसके नाम के सामने Work Name (Work Code) पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर अपना पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं। कि आपने कितना काम किया है, कितना हाजिरी हुआ है, कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेजा गया है आदि जानकारी चेक कर सकते हैं।

नरेगा पेमेंट लिस्ट UP में मौजूद जानकारी

  • ग्राम का नाम
  • कार्य कोड
  • तारीख
  • मजदूरी प्रतिदिन
  • कुल नगद भुगतान
  • डाटा एंट्री में देरी
  • जाब कार्ड नंबर
  • आवेदक का नाम
  • रोजगार उपलब्ध कराए गए दिनों की संख्या
  • मस्टर रोल नंबर
  • कुल उपस्थित
  • डाटा एंट्री तिथि
  • दिनांक प्रपत्र

FAQs

मनरेगा पेमेंट डिटेल्स कैसे देखें?

इसके लिए नरेगा पोर्टल पर जाएं >> Generate Reports पर जाएं >> राज्य चुनें >> Reports भरें >> R3.Work 3.Consoliodate Report of Payment to Work पर क्लिक करें >> Work Name (Work Code) पर क्लिक करें >> पेमेंट लिस्ट देखें।

मनरेगा में पैसा कब आएगा?

मनरेगा का पैसा 15 दिन के भीतर बैंक खाते में भेज दिया जाता है।

गांव में 100 दिन का काम क्या है?

इसका मतलब है कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक साल में 100 दिन का रोजगार मिलता है।

MGNREGA का पूरा नाम क्या हैं?

MGNREGA (मनरेगा) – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) 

इसे भी पढ़े

अपने गांव की नरेगा लिस्ट देखें? किसका नाम जुड़ा हैं
नरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें
जानें अपने राज्य में मनरेगा मजदूरी रेट 2025 क्या हैं
नरेगा मस्टरोल में अपना हाजिरी और पैसा आनलाइन चेक करें
गाटा संख्या से खतौनी कैसे देखें? घर बैठे
UP आरटीओ कोड लिस्ट की पूरी जानकारी जानें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment