अगर आपके पास मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक आदि वाहन है, तो पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाते ही है। इसलिए सरकार द्वारा जारी नया नियम आप को समझ लेना चाहिए। अब पेट्रोल पंप पर भी कट सकता है 10 हजार रुपए का चालान। आज के आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं कि वाहन चालक जाने अनजाने में अगर यह गलती करते हैं तो कम से कम 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है।
अब इतना भारी जुर्माना से बचने का एक ही रास्ता है, कि सरकार ने जिस आदेश को लागू किया है, उसे सही से समझकर उसका पालन किया जाए। हालांकि भारत में पहले भी चालान से बचने के लिए लोग कई प्रकार से ट्रैफिक कानून को तोड़ते थे और बच भी जाते थे। इसलिए सरकार अब जो नियम लेकर आया है, इस नियम के तहत पेट्रोल पंप पर भी आपका चालान कट सकता है।
पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना हर वाहन चालक की मजबूरी है। अभी तक आप ट्राफिक नियमों से बच जाते थे, लेकिन पेट्रोल पंप से बचकर कहां जाएंगे। यानि कहने का मतलब यह हुआ कि ट्रैफिक चालान से बचना अब काफी मुश्किल है। इसलिए ₹10000 का भारी जुर्माना देने से बेहतर है, सरकार द्वारा जारी नियम को समझ लिया जाए और उसका पालन किया जाए। आगे लेख में हम पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं।
सरकार द्वारा जारी नियम
जैसा कि आप जानते हैं सभी पेट्रोल पंप पर अधिकांश करके सीसीटीवी कैमरा लगा होता है। इस नियम के तहत सरकार ऐसा सिस्टम तैयार करेगी, कि पेट्रोल पंप पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखा जाएगा। और जिस गाड़ी का पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) वैलिड नहीं होगा, उस गाड़ी पर ₹10000 का चालान काट दिया जाएगा।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक किया जाएगा। ध्यान रखें पेट्रोल पंप पर आने वाली सभी डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों पर सिस्टम के जरिए निगरानी किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के बाद उन गाड़ियों का पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा, अगर PUC वैलिड नहीं है, तो वाहन मालिक पर ₹10000 का चालान काट दिया जाएगा।
अब पेट्रोल पंप पर भी कट सकता है 10 हजार रुपए का चालान
जैसा कि मैंने बताया सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर स्कैन किया जाएगा। तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से गाड़ी का पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। अगर सर्टिफिकेट वैलिड है, तो गाड़ी पर कोई चालान नहीं काटा जाएगा।
अगर सर्टिफिकेट की वैलिडिटी खत्म हो गई है, तो वाहन मलिक पर 10000 रू का चालान काट दिया जाएगा। जिसकी जानकारी वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा। सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार केवल गाड़ी का चालान ही नहीं काटा जाएगा, बल्कि ऐसे वाहनों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
पुणे (मुम्बई) से हो चुकी हैं शुरुआत
सरकार द्वारा चालान कटने का यह नया नियम पुणे मुंबई पेट्रोल पंप से शुरू हो गया है। इसके अलावा केरल राज्य में केरल परियोजना के तहत पूरे राज्य में 726 AI कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से सीधे गाड़ी के नंबर प्लेट को स्कैन करके कंट्रोल रूम भेजा जाएगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा इन तस्वीरों का रिव्यू किया जाएगा, यानी वाहन का PUC चेक किया जाएगा। इसके बाद जिन गाड़ी का PUC वैलिड नहीं है, उसके मालिक को चालान भेजा जाता है।
फोन पर आयेगा अलर्ट का सूचना
फिलहाल सरकार के जारी नियम अनुसार पेट्रोल पंप पर ₹10000 का चालान काटा जाएगा, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि सिर्फ मैन्युअल कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा, या AI जनरेट कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन चालान कटने पर उसकी जानकारी वाहन मालिक पर SMS द्वारा मिल जाएगा। तथा सर्टिफिकेट की वैलिडिटी खत्म होने पर भी फोन पर आयेगा अलर्ट का सूचना।
इसे भी पढ़े